कभी तो पढ के बताओ हमें
हम दिल तक पहुँचे हैं कि नहीं....
मेरी वफ़ा का यक़ीं मुझ से भी ज़ियादा था
सो ख़ुद ही रो पड़ा वो मुझ को आज़माते हुए
फासलें हो सकते हैं सफर में,
पर दूरियाँ...कभी नहीं, वादा है!
गलत जगह पे विश्वास मत करो
और सही जगह पे विश्वासघात मत करो
कड़ी धूप में भी नदी का
पानी शीतल ही रहता है,
पानी शीतल ही रहता है,
और तुम कहते हो परिस्थितियां
बदल देती है सबको.
बदल देती है सबको.
इत्तेफ़ाकन कुछ भी नहीं होता हमारी ज़िन्दगी में,
जो कुछ भी हो रहा है....वो सोची समझी साजिश होती है.. नियति की!!
Allow yourself to be a beginner. No one starts off being excellent.
वो तो खुशबू है, हर इक सम्त बिखरना है उसे
दिल को क्यूँ जिद है कि आगोश में भरना है उसे
सारी ग़लती इस शहर की ही है
सादगी तो पूरी दे दी, लेकिन समझने वाला कोइ नही
मुश्किल था कुछ तो इश्क़ की बाज़ी को जीतना,
कुछ जीतने के ख़ौफ़ से हारे चले गये !!
कुछ रिश्ते हैं इसलिए खामोश हूं
और खामोश हूं इसलिए रिश्ते हैं
और खामोश हूं इसलिए रिश्ते हैं
ज़िक्र तेरा है , या कोई नशा है ,
जब जब होता है, दिल बहक जाता है...!!!!!
5 of your biggest assets are:
Your mindset
Your attitude
Your integrity
Your passion
Your loyalty
Your attitude
Your integrity
Your passion
Your loyalty
लक्ष्य सही होना चाहिए
काम तो दीमक भी दिन रात करती है
पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है
काम तो दीमक भी दिन रात करती है
पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है
शतरंज सी जिन्दगी में कौन किसका मोहरा है,
शतरंज सी जिन्दगी में कौन किसका मोहरा है,
आदमी एक है मगर सबका किरदार दोहरा है।
No comments:
Post a Comment