Tuesday 29 August 2017

खड़ी दीवार:

खड़ी दीवार में इक दर बना के देखते है

सिलसिला थोड़ा सा बेहतर बना के देखते है
🌺🌹🌺
किरदार में मेरे भले ही,अदाकारियां नहीं हैं...

ख़ुद्दारी है,गुरूर है पर,मक्कारियां नहीं हैं...
🌷🌹🌷
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुये,

समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे चढ़े हुये

🌹🌷🌹
*यूँ असर डाला है-*
*मतलबी लोगों ने दुनिया पर ...*

*सलाम भी करो तो-*
*लोग समझते हैं कि*
*जरूर कोई काम होगा!!*
🌹🌷🌹
वक़्त का क़ाफ़िला आता है गुज़र जाता है

आदमी अपनी ही मंज़िल में ठहर जाता है
🌷🌹🌷
"जान में जान आ गई यारों ...,
वो किसी और से ख़फ़ा निकला"

🌷🌹🌷
तुझे भूलने की ख़ातिर भी है एक उम्र लाज़िम

कटी एक उम्र मेरी तुझे याद करते करते
🌷🌹🌷

खुशियां बटोरते:

"खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई ,पर खुश ना हो सके,_

एक दिन एहसास हुआ ,खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे.।
🌷🌹🌷
ज्यादा बोझ लेकर चलनें वाला अक्सर डुब ज़ाता है,

चाहे वो "सामान" का हो या "अभीमान" का हो !!
🌷🌹🌷
यहाँ ज़िंदगी के एक लम्हें का पता नहीं ग़ालिब

जाने क्यों खार सबसे अरबों की खाए बैठे हैं
🌷🌷🌷
अब के बारिश में तो ये कार-ए-ज़ियाँ होना ही था

अपनी कच्ची बस्तियों को बे-निशाँ होना ही था
🌹🌷🌹

Saturday 19 August 2017

जीवन का मूल्य:

छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।

उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को

बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष

बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।

बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,

कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,

नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ

व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही

कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम

शान्ति से नहीं जी सकते ? यदि हम

थोड़ी सी सम्पत्ति के लिए झगड़ा करें,

और फिर भी सारी सम्पत्ति यहीं छोड़ जाएँ,

तो इतना मूल्यवान मनुष्य जीवन

प्राप्त करने का क्या लाभ हुआ?

स्वयं विचार कीजिये :- इतना कुछ होते हुए भी,

1- शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी...

👍मौन होना सब से बेहतर है।

2- दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी...

👍सफेद रंग सब से बेहतर है।

3- खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी...

👍उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर है।

4- देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी...

👍बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर है।

5- सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी...

👍अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर है।

6- जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी...

👍सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर है।

इंसान के अंदर जो समा जायें वो

             " स्वाभिमान "
                    और
जो इंसान के बाहर छलक जायें वो

             " अभिमान "
ये मैसेज पूरा पढ़े, और
   अच्छा लगे तो सबको भेजें 🙏

🔹जब भी बड़ो के साथ बैठो तो   

      परमेश्वर का धन्यवाद करो ,

     क्योंकि कुछ लोग
      इन लम्हों को तरसते हैं ।

🔹जब भी अपने काम पर जाओ
      तो परमेश्वर का धन्यवाद करो

     क्योंकि
     बहुत से लोग बेरोजगार हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

     जब तुम तन्दुरुस्त हो ,

     क्योंकि बीमार किसी भी कीमत पर सेहत खरीदने की ख्वाहिश रखते हैं ।

🔹 परमेश्वर का धन्यवाद कहो

      की तुम जिन्दा हो ,
      क्योंकि मरते हुए लोगों से पूछो

      जिंदगी की कीमत क्या है।

दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं । देखते हैं परमेश्वर के धन्यवाद का ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !

टूटना मत:

एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था,
उसमे टाईल्स भी थी , और
भगवान की मूर्ती भी थी ...!!
.
रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..
"भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद-भाव क्यों किया है?"
.
मूर्ती ने पूछा, "कैसा भेद भाव?"
.
टाईल्स ने कहा,
.
"तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले ,
मै भी..
तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा , मुझे भी..
.
तुम भी मन्दिर में जाओगे, मै भी ...
पर वहां तुम्हारी पूजा होगी ...
.
और मै पैरो तले रौंदा जाउंगा.. ऐसा क्यों?"
.
मूर्ती ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया,
.
"तुम्हे जब तराशा गया,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा;
.
और तुम टूट गये टुकड़ो में बंट गये ...
और मुझे जब तराशा गया तब मैने दर्द सहा,
.
मुझ पर लाखो हथोड़े बरसाये गये ,
मै रोया नही...!!
.
मेरी आँख बनी, कान बने, हाथ बना, पांव बने..
फिर भी मैं टूटा नही .... !!
.
इस तरहा मेरा रूप निखर गया ...
और मै पूजनीय हो गया ... !!
.
तुम भी दर्द सहते तो तुम भी पूजे जाते..
.
मगर तुम टूट गए ...
.
और टूटने वाले हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है..!!"
.
  मोरल 
.
भगवान जब आपको तराश रहा हो तो,
टूट मत जाना ...
हिम्मत मत हारना ...!!
अपनी रफ़्तार से आगे बढते जाना,
मंजिल जरूर मिलेगी .... !!
.
सुन्दर पंक्तियाँ:
.
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं...
.
क्यूंकि वो लोग 👤ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!
.
"रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आयेगा..!
.
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
.
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा...!!

Friday 18 August 2017

Technology isn't life:

I had spent an hour in the bank with my dad, as he had to transfer some money. 
*I couldn't resist myself & asked...*

''Dad, why don't we activate your internet banking?''

*''Why would I do that?'' *

He asked...

''Well, then you wont have to spend an hour here for things like transfer. 

You can even do your shopping online. Everything will be so easy!'' 

I was so excited about initiating him into the world of Net banking.

He asked *''If I do that, I wont have to step out of the house?* 

''Yes, yes''! I said. I told him how even grocery can be delivered at door now and how amazon delivers everything!

His answer left me tongue-tied. 

He said *''Since I entered this bank today, I have met four of my friends, I have chatted a while with the staff who know me very well by now.*

*You know I m alone...*

*this is the company that I need. I like to get ready and come to the bank. I have enough time, it is the physical touch that I crave.*

*Two years back I got sick, The store owner  from whom I buy fruits, came to see me and sat by my bedside and cried.* 

*When u r Mom fell down few days back while on her morning walk. Our local grocer saw her and immediately got his car to rush her home as he knows where I live.* 

*Would I have that 'human' touch if everything became online?*

*Why would I want everything delivered to me and force me to interact with just my computer?* 

*I like to know the person that I'm dealing with and not just the 'seller' . It creates bonds. Relationships.* 

*Technology isn' t life ..* 

*Spend time with people .. *

*Not with devices.*👍

Thursday 17 August 2017

जिंदगी में हुनर :

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,

अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए.......!!!!
🌹🌷🌹
"It is the mark of great people to treat trifles as trifles and important matters as important."

!!!!True friends are those who are there for you unconditionally. Never do they question, but always offer support no matter what the circumstances are. Best Friends are the people worth living for.!!!!
[8/5, 10:38] Bansi Lal: "When all is said and done, success without happiness is the worst kind of failure." - Louis Binstock

सलीक़ा ही नहीं शायद उसे महसूस करने का,

जो कहता है ख़ुदा है तो नज़र आना ज़रूरी है !!

ऐ शमा तुझ पे रात ये भारी है जिस तरह

मैं ने तमाम उम्र गुज़ारी है इस तरह

बस तू ही तू है हर तरफ़ मौजूद

कोई आता है और न जाता है

इस से पहले कि बेवफ़ा हो जाएँ,

क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ...

होते हैं जो सब के वो किसी के नहीं होते

औरों के तो क्या होंगे वो अपने नहीं होते

अब आप आ गए हैं तो आता नहीं है याद

वर्ना हमें कुछ आप से कहना ज़रूर था

You are great if you can find your faults ....
Greater if you can correct them ....
But greatest if you accept and love others with their fault ....
Preview your life in the morning , review it at night ....

🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏

आ ज़मी:

ए ज़मीं...
इक रोज़ तेरी ख़ाक में खो जायेंगे... 

सो जायेंगे
मर के भी, रिश्ता नहीं टूटेगा हिंदुस्तान से....

ईमान से....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दिन सलीक़े से उगा रात ठिकाने से रही

दोस्ती अपनी भी कुछ रोज़ ज़माने से रही

ख़ाली नहीं रहा कभी  आँखों का ये मकान,

जब अश्क़ निकल गये  तब उदासी ठहर गयी।
🌺🌹🌺
मिला तो ऐसे कि सदियों की आश्नाई हो,

तआरुफ़ उस से भी हालाँकि ग़ाएबाना था।

🌺🌹🌺
चुभन ये पीठ में कैसी है मुड़ के देख तो ले

कहीं कोई तुझे पीछे से देखता होगा
🌺🌹🌺

Saturday 12 August 2017

मै मिटना जरूरी है:

**********भीतर के "मैं" का मिटना ज़रूरी है**********

सुकरात समुन्द्र तट पर टहल रहे थे| उनकी नजर तट पर खड़े एक रोते बच्चे पर पड़ी |
वो उसके पास गए और प्यार से बच्चे के सिर पर हाथ फेरकर पूछा , -''तुम क्यों रो रहे हो?
लड़के ने कहा- 'ये जो मेरे हाथ में प्याला है मैं उसमें इस समुन्द्र को भरना चाहता हूँ पर यह मेरे प्याले में समाता ही नहीं |
बच्चे की बात सुनकर सुकरात विस्माद में चले गये और स्वयं रोने लगे |
अब पूछने की बारी बच्चे की थी |
बच्चा कहने लगा- आप भी मेरी तरह रोने लगे पर आपका प्याला कहाँ है?
सुकरात ने जवाब दिया- बालक, तुम छोटे से प्याले में समुन्द्र भरना चाहते हो,और मैं अपनी छोटी सी बुद्धि में सारे संसार की जानकारी भरना चाहता हूँ |
आज तुमने सिखा दिया कि समुन्द्र प्याले में नहीं समा सकता है , मैं व्यर्थ ही बेचैन रहा |'
यह सुनके बच्चे ने प्याले को दूर समुन्द्र में फेंक दिया और बोला- "सागर अगर तू मेरे प्याले में नहीं समा सकता तो मेरा प्याला तो तुम्हारे में समा सकता है |
इतना सुनना था कि सुकरात बच्चे के पैरों में गिर पड़े और बोले-
बहुत कीमती सूत्र हाथ में लगा है |
हे परमात्मा ! आप तो सारा का सारा मुझ में नहीं समा सकते हैं पर मैं तो सारा का सारा आपमें लीन हो सकता हूँ |
ईश्वर की खोज में भटकते सुकरात को ज्ञान देना था तो भगवान उस बालक में समा गए |
सुकरात का सारा अभिमान ध्वस्त कराया | जिस सुकरात से मिलने के सम्राट समय लेते थे वह सुकरात एक बच्चे के चरणों में लोट गए थे
ईश्वर जब आपको अपनी शरण में लेते हैं तब आपके अंदर का "मैं " सबसे पहले मिटता है |
या यूँ कहें जब आपके अंदर का "मैं" मिटता है तभी ईश्वर की कृपा होती है

Friday 4 August 2017

ज़नदगी एक फन है:

ज़िंदगी एक फ़न है

लम्हों को अपने अंदाज़ से गँवाने का 🌹🌺🌹

बाज़ार बड़ा मंदा है साहब...
ख़ुशी की किल्लत है और

ग़म कोई ख़रीद नहीं रहा...
🌹🌷🌹
*एक  परवाह ही बताती है कि ख़्याल कितना है.*
*वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तो में.*

🌷🌹🌷
वो एक दिन जो तुझे सोचने में गुज़रा था

तमाम उम्र उसी दिन की तर्जुमानी है
🌺🌹🌺
ना अनपढ़ रहा, ना काबिल हुआ..

खामखां ए जिंदगी, तेरे स्कूल में दाखिल हुआ

🌹🌷🌹
ख़ुदा को इतना चाहूँ तो ख़ुदा हो जाएगा राज़ी

मगर वो और भी मग़रूर हो जाए तो क्या कीजे
🌹🌷🌹
मैं ज़मी पर ही  था,  मुझे गिरने का ग़म नही,

उनका भी हाल पूंछ लो आसमां में थे ,,
🌹🌷🌹

वो ज़हर देता है:

"True wisdom is reached when you have made so many mistakes there is nothing left to do but succeed!”

वो ज़हर देता तो दुनिया की नज़रों में आ जाता

सो उसने यूँ किया के वक़्त पे दवा न दी !!
🌹🌷🌹
हमने सीख लिया ज़माने का चलन यारों,

अब हमारे मुँह से भी सच बाहर नहीं आता।
🌷🌹🌷

August 2017:

[7/26, 20:40] Bansi Lal:
वक़्त चलता रहा, जिंदगी सिमटती गई...

दोस्त बढ़ते गए, दोस्ती घटती गई..!

🌷🌹🌷
[7/26, 20:41] Bansi Lal:
उसी को जीने का हक़ है जो इस ज़माने में

इधर का लगता रहे और उधर का हो जाए
🌹🌷🌹
[7/26, 20:44] Bansi Lal:
जाने क्या ठान के उठता हूँ निकलने के लिए

जाने क्या सोच के दरवाज़े से लौट आता हूँ
🌹🌷🌹
[7/26, 20:45] Bansi Lal:
तू हँस रहा है मुझ पे, मेरा हाल देख कर

और फिर भी मैं शरीक तेरे क़हक़हों में हूँ
🌷🌹🌷
[7/26, 20:47] Bansi Lal:
मैं 'ज़फ़र' ता-ज़िन्दगी बिकता रहा परदेस में,

अपनी घरवाली को इक कंगन दिलाने के लिये

🌹🌷🌹
[7/27, 11:11] Bansi Lal:
वक़्त रहते सीख ले ख़ामोश रहने का हुनर

एक दिन वरना ज़ुबाँ की ज़द में सर आ जाएगा
🌹🌷🌹
[7/27, 11:13] Bansi Lal:
सफ़र पे आज वही कश्तियाँ निकलती हैं

जिन्हें ख़बर है, हवाऐं भी तेज़ चलती हैं
🌷🌹🌷
[7/27, 12:28] Bansi Lal:
था जिन को सलीक़ा वो भरी बज़्म में रोए

हम को तो कहीं छुप के सिसकना भी न आया
🌹🌷🌹
[7/27, 12:29] Bansi Lal:
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,,,

वरना कौन अकेले में बैठे कर मुस्कुराता है...
🌷🌹🌷
[7/27, 19:38] Bansi Lal:
पीछे हटा मैं रास्ता देने के वास्ते

फिर यूँ हुआ कि राह से हटता चला गया
🌹🌷🌹
[7/27, 19:38] Bansi Lal:
"Hold yourself responsible for a higher standard than anybody else expect of you."
🌷🌹🌷
[7/29, 12:40] Bansi Lal:
तुम्हारा क्या तुम्हें आसाँ बहुत रस्ते बदलना है

हमें हर एक मौसम क़ाफ़िले के साथ चलना है
🌹🌷🌹
[7/29, 13:16] Bansi Lal:
मैं उम्र भर जवाब नहीं दे सका

वो इक नज़र में इतने सवालात कर गये.

🌷🌹🌷
[7/29, 13:18] Bansi Lal:
आप क्यूँ रहते हैं मुझ जैसे गुनहगार के साथ

कौन सा रिश्ता है गिरती हुई दीवार के साथ
🌹🌷🌹
[7/30, 11:50] Bansi Lal:
आंसू बहा बहा के भी होते नहीं हैं कम,

कितनी अमीर होती है आँखें ग़रीब की

🌷🌹🌷
[7/30, 11:51] Bansi Lal:
लंबी बातों से मुझे कोई मतलब नहीं है ...

मुझे तो उनका 'जी' कहना भी कमाल लगता है
🌹🌷🌹
[7/30, 11:54] Bansi Lal:
न इत्मिनान से बैठो , न गहरी नींद में सो पाओ..

मियाँ इस मुख़्तसर सी ज़िंदगी से चाहते क्या हो..
🌷🌹🌷
[8/1, 06:47] Bansi Lal:
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,

अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए.......!!!!
🌹🌷🌹
[8/1, 19:43] Bansi Lal:
"It is the mark of great people to treat trifles as trifles and important matters as important."
[8/2, 15:09] Bansi Lal:
!!!!True friends are those who are there for you unconditionally. Never do they question, but always offer support no matter what the circumstances are. Best Friends are the people worth living for.!!!!

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...