Wednesday 29 March 2017

सत्य:

"तीन चीजों को ज्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता - सूरज, चांद, और सत्य।"
🙏🏻💐🙏🏻
जितना लेहज़े में सब्र होगा,

उतना दुआ में असर होगा..
🙏🏻💐🙏🏻
जब शब्दों के साथ दिशायें नहीं झंकृत हुई तो ,

समझना या तो शब्द झूठे थे या अहसास ही कम था,
🙏🏻💐🙏🏻
क्या बेच कर ख़रीदे ए जिंदगी?

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है "" जिम्मेदारी"" के बाजार में....
💐🙏🏻💐
चढते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं 'फ़राज़',

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा

- अहमद फ़राज़
कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझ से

तुम्हारा दर्द कई काम ले गया मुझ से
💐🙏🏻💐
कभी कभी समय की गति की वजह से हमें पता ही नही चलता हे,

की कब हम अपनो से दूर हो जाते हैं
🙏🏻💐🙏🏻
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..

मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!!
💐🙏🏻💐
"सच जब तक जूते पहने तब तक एक झूठ दुनिया के पार पहुंच सकता है। "
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मेरा तो अब ये आलम है, अक्सर एसा होता है,

याद करूं तो याद नहीं आता, घर कैसा होता है

💐🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।

खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
"जोख़िम न उठाना ही एक नीति है जिसकी विफलता निश्चित है। "
🌺💐🌺
दर्द के दरिया को भी आराम देना चाहता हूँ आसुओं को खूबसूरत नाम देना चाहता हूँ ।
🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।
खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
🌺💐🌺
"दिल की आवाज़ का दिमाग को कोई ज्ञान नहीं होता है। "
I💐🌺💐

Saturday 25 March 2017

जरूर कीजिये:

*उठियें*
जल्दी घर के सारें, घर में होंगे पौबारा।

*कीजियें*
मालिश तीन बार, बुध, शुक्रवार और सोमवार।

*नहाइए*
पहले सिर, हाथ पाँव फिर।

*खाइयें*
दाल, रोटी, चटनी कितनी भी हो कमाई अपनी।

*पीजिये*
दूध खड़े होकर, दवा पानी बैठ कर।

*खिलाइये*
आयें को रोटी, चाहें पतली हो या मोटी।

*पिलाइए*
प्यासे को पानी, चाहे हो जावे कुछ हानि।

*छोडियें*
अमचूर की खटाई, रोज की मिठाई।

*करियें*
आयें का मान, जाते का सम्मान।

*जाईये*
दुःख में पहले, सुख में पीछे।

*भगाइए*
मन के डर को, बुड्डे वर को।

*धोइये*
दिल की कालिख को, कुटुम्ब के दाग को।

*सोचिएं*
एकांत में, करो सबके सामने।

*बोलिएं*
कम से कम, कर दिखाओ ज्यादा।

*चलियें*
तो अगाड़ी, ध्यान रहे पिछाड़ी।

*सुनियें*
सबो की, करियें मन की।

*बोलियें*
जबान संभल कर, थोडा बहुत पहचान कर।

*सुनियें*
पहले पराएं की, पीछे अपने की।

*रखियें*
याद कर्ज के चुकाने की, मर्ज के मिटाने की।

*भुलियें*
अपनी बडाई को और दूसरों की बुराई को।

*छिपाइएं*
उमर और कमाई, चाहे पूछे सगा भाई।

*लिजियें*
जिम्मेदारी उतनी, सम्भाल सके जितनी।

*धरियें*
चीज जगह पर, जो मिल जावें वक्त पर।

*उठाइये*
सोते हुए को नहीं,  गिरे हुयें को।

*लाइयें*
घर में चीज उतनी, काम आवे जितनी।

Stay motivated:

*_फिल्मों के 13 ऐसे  डायलॉग जो आपको कहीं हिम्मत नहीं हारने देंगे और सफलता पाने का जज्बा हमेशा जगाए रखेंगे_*......

1. *Sultan*

कोई तुम्हे तब तक नहीं हरा सकता जब तक तुम खुद से ना हार जाओ...

2. *3 Idiots*

कामयाबी के पीछे मत भागो, काबिल बनो , कामयाबी तुम्हारे पीछे आएगी....

3. *Dhoom 3*

जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है करतब दिखाने का....

4. *Badmaash Company*

बड़े से बड़ा बिजनेस पैसे से नहीं, एक बड़े आइडिया से बड़ा होता है.....

5. *Yeh Jawaani Hai Deewani*

मैं उठना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं, गिरना भी चाहता हूं....बस रुकना नहीं चाहता .

6. *Sarkar*

नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए.....

7. *Namastey London*

जब तक हार नहीं होती ना....तब तक आदमी जीता हुआ रहता है...

8. *Chak De! India*

वार करना है तो सामने वाले के गोल पर नहीं, सामने वाले के दिमाग पर करो..
गोल खुद ब खुद हो जाएगा.

9. *Mary Kom*

कभी किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए....

10. *Jannat*

जो हारता है, वही तो जीतने का मतलब जानता है....

11. *Happy New Year*

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं विनर और लूजर...
लेकिन जिंदगी हर लूजर को एक मौका जरूर देती है जिसमें वह विनर बन सकता है....

12. *Om shanti Om*

अगर किसी चिज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती हैं......

13. *Once upon time in Mumbai*

रास्ते की परवाह करुंगा तो मंजिल बुरा मान जायेगी।

माँ बाप:

*एक बच्चे को आम का पेड़ बहुत पसंद था।*
*जब भी फुर्सत मिलती वो आम के पेड के पास पहुच जाता।*
*पेड के उपर चढ़ता,आम खाता,खेलता और थक जाने पर उसी की छाया मे सो जाता।*
*उस बच्चे और आम के पेड के बीच एक अनोखा रिश्ता बन गया।*

*बच्चा जैसे-जैसे बडा होता गया वैसे-वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।*
*कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।*

*आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता।*
*एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी तरफ आते देखा और पास आने पर कहा,*
*"तू कहां चला गया था? मै रोज तुम्हे याद किया करता था। चलो आज फिर से दोनो खेलते है।"*

*बच्चे ने आम के पेड से कहा,*
*"अब मेरी खेलने की उम्र नही है*
*मुझे पढना है,लेकिन मेरे पास फीस भरने के पैसे नही है।"*

*पेड ने कहा,*
*"तू मेरे आम लेकर बाजार मे बेच दे,*
*इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"*

*उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम तोड़ लिए और उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।*
*उसके बाद फिर कभी दिखाई नही दिया।*
*आम का पेड उसकी राह देखता रहता।*

*एक दिन वो फिर आया और कहने लगा,*
*"अब मुझे नौकरी मिल गई है,*
*मेरी शादी हो चुकी है,*
*मुझे मेरा अपना घर बनाना है,इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"*

*आम के पेड ने कहा,*
*"तू मेरी सभी डाली को काट कर ले जा,उससे अपना घर बना ले।"*
*उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।*

*आम के पेड के पास अब कुछ नहीं था वो अब बिल्कुल बंजर हो गया था।*

*कोई उसे देखता भी नहीं था।*
*पेड ने भी अब वो बालक/जवान उसके पास फिर आयेगा यह उम्मीद छोड दी थी।*

*फिर एक दिन अचानक वहाँ एक बुढा आदमी आया। उसने आम के पेड से कहा,*
*"शायद आपने मुझे नही पहचाना,*
*मैं वही बालक हूं जो बार-बार आपके पास आता और आप हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी मदद करते थे।"*

*आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,*
*"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुम्हे दे सकु।"*

*वृद्ध ने आंखो मे आंसु लिए कहा,*
*"आज मै आपसे कुछ लेने नही आया हूं बल्कि आज तो मुझे आपके साथ जी भरके खेलना है,*
*आपकी गोद मे सर रखकर सो जाना है।"*

*इतना कहकर वो आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई डाली फिर से अंकुरित हो उठी।*

*वो आम का पेड़ हमारे माता-पिता हैं।*
*जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।*
*जैसे-जैसे बडे होते चले गये उनसे दुर होते गये।*
*पास भी तब आये जब कोई जरूरत पडी,*
*कोई समस्या खडी हुई।*

*आज कई माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की राह देख रहे है।*

*जाकर उनसे लिपटे,*
*उनके गले लग जाये*
*फिर देखना वृद्धावस्था में उनका जीवन फिर से अंकुरित हो उठेगा।*

कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें ।

Thursday 23 March 2017

हद से बढ़े जो इल्म तो है ज़हर दोस्तों:

हद से बढ़े जो इल्म तो है ज़हर दोस्तो     

सब कुछ जो जानते हैं वो कुछ जानते नहीं
💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
कहने को तो ज़िन्दगी में दोस्त कम नहीं थे

मेरी मय्यत पे रोने वाले मगर सब अज़नवी थे
🌺🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌺
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जाएगा

वक़्त के साथ ज़माना भी बदल जाएगा
🌺🙏🏻🌺
"कहे और लिखे गए शब्दों में सबसे दुखद हैं - 'ऐसा हो सकता था'।"
🌺🙏🏻🌺
रोज़ दीवार में चुन देता हूँ मैं अपनी अना

रोज़ वो तोड़ के दीवार निकल आती है
🌺🙏🏻🌺
( अना = ego)
"अात्मानुशासन और आत्मसंयम के माध्यम से आप चरित्र की महानता को हासिल कर सकते हैं। "
🌺🙏🏻🌺
“You were not born a winner, and you were not born a loser. You are what you make yourself to be.- Lou Holtz
🙏🏻💐🙏🏻
"आप आज किसी वृक्ष की छाया में बैठे हैं क्योंकि किसी ने बहुत समय पहले एक पौधा लगाया था। "
💐🙏🏻💐
तलब येै के तुम मिल जाओ,

हसरत ये के ज़िन्दगी भर के लिए।
🙏🏻💐🙏🏻
शायरी है सरमाया खुशनसीब लोगों का,

बांस की हर इक टहनी बांसुरी नहीं होती।
🙏🏻💐🙏🏻
तेरी दहलीज़ तक ही ले आती है,

राह जो भी मैं इख़्तियार करता हूँ।
💐🙏🏻💐
तेरी सिर्फ एक निगाह ने खरीद लिया हमें,

बड़ा गुमान था हमें की हम बिकते नहीं।
🙏🏻💐🙏🏻
ज़मीन और मुक़द्दर की एक है फितरत

के जो भी बोया वो ही हुबहू निकलता है
🙏🏻💐🙏🏻
भूल जाना उसे मुश्किल तो नहीं है लेकिन,

काम आसान भी हमसे कहाँ होते है!
💐🙏🏻💐
Fighting with the world is easy...
either you win or lose..
but ...
fighting with the Close Ones is very very difficult ...
b'coz ...
If u loose .. u LOOSE ...
& ...
if u win ... u still LOOSE !!!!
"विश्व की सर्वोत्तम और सुंदरतम चीजें न देखी जा सकती हैं और न ही छुई जा सकती हैं, वे तो केवल दिल से महसूस की जा सकती हैं। "
🙏🏻💐🙏🏻
"Whoever is careless with the truth in small matters cannot be trusted with important matters. "
💐👌🏻💐

Sunday 19 March 2017

कागज़ पे आदलत चलती है:

"आपसे भूल हो जाए तो उसे स्वीकार करें और तुरंत ठीक करने में जुट जाएँ। "
🌺🙏🏻🌺
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे

जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे
🌺🙏🏻🌺
शाम चली आती है ख़्वाहिशों का
आधा खाली प्याला लिये

इन ख़्वाहिशों की प्यास बुझती नहीं
प्याला कभी भरता ही नहीं
🙏🏻🌺🙏🏻
है चूर चूर बदन और शिकन शिकन बिस्तर,

शब-ऐ-विसाल का रंज-ऐ-हिसाब छोड़ गया
🙏🏻🌺🙏🏻
किस्मत की किताब तो खूब लिखी थी मेरी रब ने....

बस वही पन्ना गुम था जिसमें तेरा ज़िक्र था....
💐🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
कभी कभी समय की गति की वजह से हमें पता ही नहीं चलता है

कि कब हम अपनो से दूर हो गये
🙏🏻💐💐💐🙏🏻
एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक़्सर,

के मैंने दिल लगाया था या ज़िन्दगी दाव पर
🙏🏻💐💐💐🙏🏻
काग़ज़ पे तो अदालत चलती है..

हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।
🙏🏻💐💐💐🙏🏻

Friday 17 March 2017

आरजू होनी:

"आरजू" होनी चाहिए किसी को याद करने की ।

"लम्हे" तो अपने आप मिल जाते है।।
🌺🙏🏻🌺
हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन .

तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया .
🌺🙏🏻🌺
किसी ख़ंज़र किसी तलवार को तक़्लीफ़ न दो,

मरने वाला तो फ़क़त बात से मर जाएगा.....
🙏🏻🌺🙏🏻
घोंसला बनाने में ..हम यूँ मशगूल हो गए ..!

कि उड़ने को पंख थे ..ये भी भूल गए ..!
🙏🏻🌺🙏🏻
बेवजह सरहदों पर इल्जाम है बंटवारे का,

लोग मुद्दतों से एक घर में भी अलग रहते हैं.
🙏🏻🌺🙏🏻
"Where the willingness is great,

the difficulties cannot be great."
🌺🙏🏻🌺
जब से तूने हल्की हल्की बातें की,

यार तबीयत भारी भारी रहती है
🌺🙏🏻🌺
कौन सा झोंका बुझा देगा किसे मालूम है,

ज़िंदगी एक शम्म-ए-रौशन है हवा के सामने ।
🙏🏻🌺🙏🏻
"विषम परिस्थितियों के कठोर प्रहारों से ही चरित्र का निर्माण होता है। "

"Adversity is the trial of principle. Without it, a man hardly knows whether he is honest or not."
🌺🙏🏻🌺

फैसला तुमको भूल जाने का, इक नया ख़्वाब है दीवाने का |

हौसला कम किसी में होता है,जीत कर खुद ही हार जाने का ||
🌺🙏🏻🌺

सोचा किया मैं हिज्र की दहलीज़ पे बैठा

सदीयों में उतर जाता है लम्हों का सफर क्यूँ
🌺🙏🏻🌺

"Adversity is the trial of principle. Without it, a man hardly knows whether he is honest or not."
🙏🏻🌺🙏🏻

जिक्र तेरा करते थे, तो लोग बेहया कहते थे ।

जिक्र तेरा छोड़ दिया, तो लोग अब हमें बेवफ़ा कहते हैं!
🌺🙏🏻🌺

वक़्त के शैलाब में, जाने क्या-क्या बह गया,
हमसफ़र दरिया बनाया, फिरभी प्यासा रह गया।
🌺🙏🏻🌺

सुना है मर जाते हैँ पीने वाले भरी जवानी मेँ,

मैने तो बुजुर्गो को देखा है जवान होते मैखाने मे...
🙏🏻🌺🙏🏻

छोटी छोटी बातों पर रिश्ते ना तोडा करो....
🌺🙏🏻🌺

बसते हैं कुछ अरमान इस दिल मे भी,

जो रह जाते हैं दिल मे ही तुम्हे देखकर
🙏🏻🌺🙏🏻

Wednesday 15 March 2017

सोच समझ कर सोचे:

*एक समय की बात है...*

*एक सन्त*
*प्रात: काल भ्रमण हेतु*
*समुद्र के तट पर पहुँचे...*

*समुद्र के तट पर*
*उन्होने एक पुरुष को देखा जो एक स्त्री की गोद में सर रख कर सोया हुआ था.*

*पास में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी.*
*सन्त बहुत दु:खी हुए.*

*उन्होने विचार किया कि ये मनुष्य कितना तामसिक और विलासी है, जो प्रात:काल शराब सेवन करके स्त्री की गोद में सर रख कर प्रेमालाप कर रहा है.*

*थोड़ी देर बाद समुद्र से बचाओ, बचाओ की आवाज आई,*

*सन्त ने देखा एक मनुष्य समुद्र में डूब रहा है,*
*मगर स्वयं तैरना नहीं आने के कारण सन्त देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे.*

*स्त्री की गोद में सिर रख कर सोया हुआ व्यक्ति उठा और डूबने वाले को बचाने हेतु पानी में कूद गया.*

*थोड़ी देर में उसने डूबने वाले को बचा लिया और किनारे ले आया.*

*सन्त विचार में पड़ गए की इस व्यक्ति को बुरा कहें या भला.*

*वो उसके पास गए और बोले भाई तुम कौन हो, और यहाँ क्या कर रहे हो...?*


*उस व्यक्ति ने उत्तर दिया : —*

*मैं एक मछुआरा हूँ*
*मछली मारने का काम करता हूँ.आज कई दिनों बाद समुद्र से मछली पकड़ कर प्रात: जल्दी यहाँ लौटा हूँ.*

*मेरी माँ मुझे लेने के लिए आई थी और साथ में(घर में कोई दूसरा बर्तन नहीं होने पर)इस मदिरा की बोतल में पानी ले आई.*

*कई दिनों की यात्रा से मैं थका हुआ था*
*और भोर के सुहावने वातावरण में ये पानी पी कर थकान कम करने माँ की गोद में सिर रख कर ऐसे ही सो गया.*

*सन्त की आँखों में आँसू आ गए कि मैं कैसा पातक मनुष्य हूँ, जो देखा उसके बारे में*
*मैंने गलत विचार किया जबकि वास्तविकता अलग थी.*

*कोई भी बात जो हम देखते हैं, हमेशा जैसी दिखती है वैसी नहीं होती है उसका एक दूसरा पहलू भी हो सकता है.*

*किसी के प्रति*
*कोई निर्णय लेने से पहले*
*सौ बार सोचें और तब फैसला करें.*
             

Sunday 12 March 2017

Trust me:

Money says earn me ... Calendar says turn me ... Time says plan me ... Future says win me ... Beauty says love me ... but GOD simply says ... Trust ME !!!
🙏🏻💐🙏🏻
"आप समंदर को कभी भी पार नहीं कर पाएंगे जब तक आप में किनारे को ओझल हो जाने देने का साहस नहीं हो। "
🙏🏻🌹🙏🏻
जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हज़ारों थे..

अब मरने का शौक है, तो क़ातिल नहीं मिलते...!!
🙏🏻🌹🙏🏻
मेरी शायरी को इतनी शिद्दत से ना पढ़िए..

गलती से कुछ याद हो गया तो मुझे भुला ना पाओगे ..!!
🌹🙏🏻🌹
तुम कहते हो तो मान लेता हूँ सभ्य लोगों से शहर बनता है|

पर मुझे आज तक शहर और जंगल में फर्क नजर नहीं आया|
🌹🙏🏻🌹
उठकर तो आ गये हैं तेरी बज़्म से मगर,

कुछ दिल ही जानता है कि किस दिल से आये हैं
🌹🙏🏻
फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर…

फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर…
🙏🏻🌹🙏🏻
सुनो समंदर की शोख लहरो, हवायें ठहरी हैं तुम भी ठहरो,

वो दूर सहरा पे ऐक बच्चा अभी घरौंदे बना रहा है
🌹🙏🏻🌹
उसको किसी और की तलब हैं शायद
                    वरना                       
टूट के आती थी गले लग जाती थी..!!

आज उनको इक नज़र देखना भी मेरी तरफ गवारा नही
वो जो लेते थे पनाह अक्सर आ कर मेरी आगोश में .....
🌹🙏🏻🌹
कोशिश तो रोज़ करते हैं के वक़्त से समझौता कर लें,

कम्बख़्त दिल के कोने में छुपी उम्मीद मानती ही नहीं...
🙏🏻🌹🙏🏻
मिल जाएँगे हमारी भी* "तारीफ़" करने वाले.
कोई हमारी मौत की "अफ़वाह" तो फैलाओ यारों
🌹🙏🏻🌹
इतना भी ना ढका था कफ़न से चेहरा मेरा

वो चाहते तो एक बार नजरे मिला लेते.
🙏🏻🌹🙏🏻
नशा हो,  रंग हो,  खुमार हो,  क्या हो

जुनूँ हो,  इश्क़ हो,  प्यार हो,  क्या हो
🌹🙏🏻🌹
आ गले मिल जाएँ फिर से, ज़हां से हम कब डरे हैं I

दो कदम हम साथ चल लें, रास्ते मुश्किल भरे हैं II
🙏🏻🌹🙏🏻
जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए

धूप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते!
🌹🙏🏻🌹
किसी ने आज हमसे पूछा की कहाँ से लाते हो ये शायरी,

मैं मुस्करा के बोला की उसके ख्यालो में डूब कर !!
🙏🏻🌹🙏🏻
"दूसरे क्या कर रहे हैं उसकी परवाह न करें; अपने आप से बेहतर करें, दिनोंदिन अपने ही रेकॉर्ड को तोड़े, और आप कामयाबी हासिल कर लेंगे। "
🌹🙏🏻🌹

लम्हें अपने आप मिलते हैं:

चुप रहना ही बेहतर है, जमाने के हिसाब से...
धोखा खा जाते है, अक्सर ज्यादा बोलने वाले !!

"आरजू" होनी चाहिए किसी को याद करने की ।

"लम्हे" तो अपने आप मिल जाते है।।
🌺🙏🏻🌺
हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन .

तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया .
🌺🙏🏻🌺
किसी ख़ंज़र किसी तलवार को तक़्लीफ़ न दो,

मरने वाला तो फ़क़त बात से मर जाएगा.....
🙏🏻🌺🙏🏻

Friday 10 March 2017

हिरा:

*एक राजमहल में कामवाली और उसका बेटा काम करते थे!*

*एक दिन राजमहल में कामवाली के बेटे को हीरा मिलता है।*

*वो माँ को बताता है….*

*कामवाली होशियारी से वो हीरा बाहर फेककर कहती है ये कांच है हीरा नहीं…..*

*कामवाली घर जाते वक्त चुपके से वो हीरा उठाके ले जाती है।*

*वह सुनार के पास जाती है…*
*सुनार समझ जाता है इसको कही मिला होगा,*
*ये असली या नकली पता नही इसलिए पुछने आ गई.*
*सुनार भी होशियारीसें वो हीरा बाहर फेंक कर कहता है!! ये कांच है हीरा नहीं।*
*कामवाली लौट जाती है। सुनार वो हीरा चुपके सेे उठाकर जौहरी के पास ले जाता है,*

*जौहरी हीरा पहचान लेता है।*
*अनमोल हीरा देखकर उसकी नियत बदल जाती है।*
*वो भी हीरा बाहर फेंक कर* *कहता है ये कांच है हीरा नहीं।*
*जैसे ही जौहरी हीरा बाहर फेंकता है…*

*उसके टुकडे टुकडे हो जाते है…*

*यह सब एक राहगीर निहार रहा था…*
*वह हीरे के पास जाकर पूछता है…*
*कामवाली और सुनार ने दो बार तुम्हे फेंका…*
*तब तो तूम नही टूटे…*
*फिर अब कैसे टूटे?* 

*हीरा बोला….*
*कामवाली और सुनार ने दो बार मुझे फेंका*

*क्योंकि…*
*वो मेरी असलियत से अनजान थे।*

*लेकिन….*
*जौहरी तो मेरी असलियत जानता था…*

*तब भी उसने मुझे बाहर फेंक दिया…*
*यह दुःख मै सहन न कर सका…*
*इसलिए मै टूट गया …..*

*ऐसा ही…*
*हम मनुष्यों के साथ भी होता है !!!*

*जो लोग आपको जानते है,*
*उसके बावजुद भी आपका दिल दुःखाते है*
*तब यह बात आप सहन नही कर पाते….!😢*

*इसलिए….*
*कभी भी अपने स्वार्थ के लिए करीबियों का दिल ना तोड़ें…!!*

*हमारे आसपास भी… बहुत से लोग… हीरे जैसे होते है !*
*उनकी दिल और भावनाओं को .. कभी भी मत दुखाएं…*
*और ना ही… उनके अच्छे गुणों के टुकड़े करिये…!!*

-+++++++-----+++---

मेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,
       जो भी कमाया यही रह जाना है !
कर ले कुछ अच्छे कर्म,
       साथ यही तेरे जाना है !
रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं,
       लेकिन मुस्कुराने से...
पराये भी अपने हो जाते हैं !
       मुझे वो रिश्ते पसंद है,
जिनमें  " मैं " नहीं  " हम " हो !!  J
इंसानियत दिल में होती  हैसियत में नही,
परमात्मा  कर्म देखता है, वसीयत नही.

Wednesday 8 March 2017

Life is about impact:

"Life is about making an impact, not making an income."
🙏🏻💐🙏🏻
शीशा टूटे और बिखर जाये तो बेहतर है,                         

कमबख्त  दरारें  न  जीने  देती  हैं  न  मरने.
🙏🏻💐🙏🏻
सड़क बन जाने से पगडंडियों का महत्व कम नहीं हो जाता,
किसी मुकाम पर पहुंचने के बाद उन लोगों को मत भूलियेगा
जो जरा सा ही सही पर आपके काम आये थे
"कस्ती तूफानो से निकल सकती है,
तकदीर किसी भी वक्त बदल सकती है

हौसला रखो, इरादा न बदलो,
जिसे दिल से चाहते हो वो चीज कभी भी मिल सकती है.."
💐🙏🏻💐
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये खुले खुले से गेसू

तेरी सुब्ह कह रही है तेरी रात का फ़साना
💐🙏🏻💐
टूटे तो, बड़े चुभते है;

क्या काँच, क्या रिश्ते!
🙏🏻👌🏻🙏🏻
तिरे पहलू में क्यूँ होता है महसूस

कि तुझ से दूर होता जा रहा हूँ
🙏🏻💐🙏🏻
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...

मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।
🙏🏻💐🙏🏻
उसकी ज़िंदगी में मेरी जगह बादल के एक टुकड़े बराबर भी नहीं ~

जिसके नाम मैंने अपना सारा आकाश कर दिया ~
🙏🏻💐🙏🏻
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती ,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ......
🙏🏻💐🙏🏻
कभी बैठो अकेले में तो कोई याद आता है,

जो कोई है नहीं मेरा वही फिर क्यों सताता है?
🙏🏻💐🙏🏻
मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो..

महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...!
🙏🏻💐🙏🏻
खुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना खत खोला अनजाने में

जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दुहराने में?
💐🙏🏻💐
"जीतना सब कुछ नहीं है,

लेकिन जीतने की इच्छा होना है। "
🙏🏻💐🙏🏻
साँपों को क़ैद कर लिया ये कह कर सपेरे ने,

के इंसान को डसने के लिए तो इंसान ही काफ़ी है.
💐🙏🏻💐
"असफ़लता से अगर हम सीख लें तो वह सफ़लता ही है। "
💐🙏🏻💐

Trust me:

जिस वक़्त रौशनी का तसव्वुर मुहाल था.
उस शख्स का चराग़ जलाना कमाल था...

तुम कहते हो तो मान लेता हूँ सभ्य लोगों से शहर बनता है|
पर मुझे आज तक शहर और जंगल में फर्क नजर नहीं आया|

Money says earn me ... Calendar says turn me ... Time says plan me ... Future says win me ... Beauty says love me ... but GOD simply says ... Trust ME !!!

Tuesday 7 March 2017

तुम याद आते हो:

ढलने लगी थी रात के तुम याद आ गए,
फिर उसके बाद रात बहुत देर तक रही.....!

सीले सीले से रिश्ते हैं...कमबख्त जलते ही नहीं...
बस इक धुआं सा उठता है चुभता है आँखों में......!!!

"Don't think and don't worry, if the time comes, you'll know what to do."

Saturday 4 March 2017

इक चेहरा बहुत है:

देखने के लिए इक चेहरा बहुत होता है

आँख जब तक है तुझे सिर्फ तुझे देखूंगा
🌹💐🙏🏻💐🌹
हमारी तड़प तो कुछ भी नहीं यारो ..

सुना है उसके दीदार को तो आइने भी तरसते हैं.............
💐🌹🙏🏻💐🌹
मशाल-ए-आतिश है, तेरा रोग-ए-मोहब्बत

जो रोशन तो करता है, मगर जला-जला कर....
🙏🏻💐🙏🏻
मयखाने से पूछा आज,
इतना सन्नाटा क्यों है,

मयखाना भी मुस्कुरा के बोला,
लहू का दौर है साहेब,
अब शराब कौन पीता है.
🙏🏻🍸🙏🏻
"लहर को सही समय पर पकड़ने में किस्मत साथ दे सकती है, पर उसके साथ आगे बढ़ पाना आप पर है। "
💐🙏🏻💐
भरी बरसात में उड कर दिखा ए माहिर परिंदे,

आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर कीया करते है.........
🙏🏻💐🙏🏻
तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो,

मल्लाहों का चक्कर छोडो तैर के दरिया पार करो !!
💐🙏🏻💐
One of the greatest blessings is to be able to be happy even when things aren’t going the way we planned...
🙏🏻💐🙏🏻
ग़रीब लहरों पे पहरे बिठाये जाते हैं,

समंदरों की तलाशी कोई नहीं लेता !
💐🙏🏻💐
"Life is about making an impact, not making an income."
🙏🏻💐🙏🏻
शीशा टूटे और बिखर जाये तो बेहतर है,                         

कमबख्त  दरारें  न  जीने  देती  हैं  न  मरने.
🙏🏻💐🙏🏻
"कस्ती तूफानो से निकल सकती है,
तकदीर किसी भी वक्त बदल सकती है

हौसला रखो, इरादा न बदलो,
जिसे दिल से चाहते हो वो चीज कभी भी मिल सकती है.."
💐🙏🏻💐
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये खुले खुले से गेसू

तेरी सुब्ह कह रही है तेरी रात का फ़साना
💐🙏🏻💐
टूटे तो, बड़े चुभते है;

क्या काँच, क्या रिश्ते!
🙏🏻👌🏻🙏🏻
तिरे पहलू में क्यूँ होता है महसूस

कि तुझ से दूर होता जा रहा हूँ
🙏🏻💐🙏🏻

Thursday 2 March 2017

मयखाने:

मशाल-ए-आतिश है, तेरा रोग-ए-मोहब्बत

जो रोशन तो करता है, मगर जला-जला कर....
🙏🏻💐🙏🏻
मयखाने से पूछा आज,
इतना सन्नाटा क्यों है,

मयखाना भी मुस्कुरा के बोला,
लहू का दौर है साहेब,
अब शराब कौन पीता है.
🙏🏻🍸🙏🏻
"लहर को सही समय पर पकड़ने में किस्मत साथ दे सकती है, पर उसके साथ आगे बढ़ पाना आप पर है। "
💐🙏🏻💐
भरी बरसात में उड कर दिखा ए माहिर परिंदे,

आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर कीया करते है.........
🙏🏻💐🙏🏻
तुफानो से आँख मिलाओ, सैलाबों पे वार करो,

मल्लाहों का चक्कर छोडो तैर के दरिया पार करो !!
💐🙏🏻💐

One of the greatest blessings is to be able to be happy even when things aren’t going the way we planned...
🙏🏻💐🙏🏻

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...