Saturday 31 March 2018

तन्हाई:

तन्हाई इस क़दर रास आ गयी कि,

अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है

ये कश्मकश है ज़िंदगी की, कि कैसे बसर करें, .. .. ख़्वाहिशें दफ़न करें, या चादर बड़ी करें

किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी इतनी कसीली बात लिखूँ,
शेर की मैं तहज़ीब निबाहूँ या अपने हालात लिखूँ

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है

सब कुछ ख़ुदा से मांग लिया, उन्हें माँगने के साथ
उठते नहीं है मेरे हाथ, अब इस दुआ के बाद ।

अब भी सूने मन-आँगन में याद के पंछी उड़ते हैं
अब भी शामें सजती हैं याँ अब भी मेला लगता है

लगता है कई रातों का जागा था मुसव्विर
तस्वीर की आँखों से थकन झाँक रही है

तू अपने जैसा अछूता खयाल दे मुझको,

मैं तेरा अक्स हूँ अपना जमाल दे मुझको

Saturday 17 March 2018

जिंदगी 3:

सफ़र में अचानक सभी रुक गए

अजब मोड़ अपनी कहानी में था
🌹🍃🌹
चराग़ों को आँखों में महफ़ूज़ रखना
बड़ी दूर तक रात ही रात है
🌹🍃🌹
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं

पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
🌹🍃🌹
कैसे उन्हें भुलाऊँ मोहब्बत जिन्हों ने की

मुझ को तो वो भी याद हैं नफ़रत जिन्हों ने की
🌹🍃🌹
सफ़र में अचानक सभी रुक गए

अजब मोड़ अपनी कहानी में था
🌹🍃🌹

जिंदगी 2:

"विषम परिस्थितियों के कठोर प्रहारों से ही चरित्र का निर्माण होता है। "
🌹💐🌹
"फूल की चाह भी है तुमको, और दामन में काँटा भी मंज़ूर नही...!"
💐🌹💐
जो बच्चे बचपन में तितली पकड़न में जुटे रहते है

बड़े हो कर सोचते हैं चिरिया पकड़ना भी उतना सहल है |
🌹💐🌹
हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन .

तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया .
🌹💐🌹
फैसला तुमको भूल जाने का, इक नया ख़्वाब है दीवाने का |

हौसला कम किसी में होता है,जीत कर खुद ही हार जाने का ||
🌹💐🌹
सोचा किया मैं हिज्र की दहलीज़ पे बैठा

सदीयों में उतर जाता है लम्हों का सफर क्यूँ
🌹💐🌹
बताने वाले वहीं पर बताते हैं मंज़िल

हज़ार बार जहाँ से गुज़र चुका हूँ मैं
🌹💐🌹
गुनगानाना तो तकदिर में लिखा कर लाये थे

खीलखीलाना दोस्तों ने तोहोफे में दे दिया
🌹💐🌹
बेवफ़ाई तो सब करते हैं,

आप तो समझदार थे, कुछ नया करते...

🌹💐🌹
तेरी आँखों के लिए इतनी सज़ा काफ़ी है

आज की रात मुझे ख़्वाब में रोता हुआ देख
🌹💐🌹
रोज़ इस शहर में इक हुक्म नया होता है

कुछ समझ में नहीं आता की क्या होता है
🌹💐🌹
देर से गूँजते हैं सन्नाटे

जैसे हम को पुकारता है कोई
🌹💐🌹
ख़ुद उसका रंग पीछा कर रहे हैं

कहीं देखी है ऐसी सादगी क्या
🌹🌺🌹
एक ग़ुबार दिल में रख कर बैठा हूँ
एक तुफान भी अँदर समेटे बैठा हूँ
ना छेड़ो दिल के तार कोई अब के

कुछ आवाज़ों को दबाकर बैठा हूँ
🌺🌹🌺
तेरे जाने के बाद,
उस चिठ्ठी की तरह सफ़र में है #ज़िन्दगी,

जिसे बग़ैर पता लिखें रवाना कर दिया गया हो...!!!
🌹💐🌹
अपने हर इक लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा

उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा 
💐🌹💐

Friday 16 March 2018

जिंदगी:

उसको मालूम तो है मेरे हालातों के बारे में,

फिर ख़ैरियत पूछकर मेरी मुश्किलें क्यों बढ़ता है
🌹🌺🌹🌺

तेरे माथे की शिकन पहले भी देखी थी मगर,

ये गिरह अब के मेरे दिल पे पडी हो जैसे...
🌺💐🌺

जिन्दगी:

💖💖💖💖💖💖💖💖💖

मोहब्बत और मौत की  पसंद तो देखिए।।

एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन।।

*कैदी* ही तो है..
सब यहाँ पर!!

कोई *ख्वाब* के..
तो कोई *ख्वाहिशों* के!!

   🌹 *सुप्रभात शुभदिन* 🌹

💖💖💖💖💖💖💖💖💖
देर से गूँजते हैं सन्नाटे

जैसे हम को पुकारता है कोई
🌹💐🌹
ख़ुद उसका रंग पीछा कर रहे हैं

कहीं देखी है ऐसी सादगी क्या
🌹🌺🌹
एक ग़ुबार दिल में रख कर बैठा हूँ
एक तुफान भी अँदर समेटे बैठा हूँ
ना छेड़ो दिल के तार कोई अब के

कुछ आवाज़ों को दबाकर बैठा हूँ
🌺🌹🌺
तेरे जाने के बाद,
उस चिठ्ठी की तरह सफ़र में है #ज़िन्दगी,

जिसे बग़ैर पता लिखें रवाना कर दिया गया हो...!!!
🌹💐🌹
उसको मालूम है ज़माने की हक़ीक़त फ़ाकिर,

जिसने गुलदान में काँटों को सज़ा रखा है

🌹💐🌹
मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा,

वो मुझसे जीत भी सकता था जाने क्यों हारा
🌹💐🌹
अपने हर इक लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा

उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा 
💐🌹💐
💓💓💓

*Excellent Truth:-*

In a theatre when drama plays, ..you opt for front seats. When film is screened, ..you opt for rear seats.   Your position in life is only relative ..Not absolute. 

For making soap, ..oil is required. But to clean oil, ..soap is required.  This is the irony of life..

Only two category of people are happy in life: The Mad and The Child.  *Be Mad ..to achieve a goal.  Be a Child to ..enjoy what you achieved.*

Enjoy the life..!!  Neither u can hug urself nor u can cry on ur own shoulder.. Life is all about living for one another, ..so live with those who love you the most..

*Lovely Life..*😊

💓💓💓
कुछ सांसे बचाकर रखी हैं ,  बहुत संभालकर

ना जाने कब , आखिरी वक्त पर काम आ जाएँ
🌹🍃🌹
किसी ने फेंक दिया था साहब

मैं उठा लायी हूँ झाड़कर खुद को
🌺🌹🌺
#मुश्किलों से भाग जाना #आसान होता है,

हर #पहलू जिंदगी का #इम्तिहान होता है,

#डरने वाले को मिलता नहीं कुछ #जिंदगी में,

#लड़ने वालों के कदमों में #जहान होता है
🌹💐🌹
रोज सुनते हैं जिंदगी बड़ी खूबसूरत है
पर ए जिंदगी ये तो बता तू है कहाँ

हर हार जीतने की उम्मीद बढ़ाती है
पर हर जीत हार में क्यों बदल जाती है

शायद अब भी कुछ बाकी रह गया
कहकर रोज चिढ़ाती है

सोचता हूँ ये हार जीत का खेल कब तक चलेगा
शायद, जिंदगी जब तक तू है तब तक रहेगा।

🌹🌺🌹
#ज़िन्दगी आप पर #हंसती है,
❣️जब आप #दुखी होते हैं।
#ज़िन्दगी आप पर #मुस्कुराती है,❣️
❣️जब आप #ख़ुश होते हैं।
❣️लेकिन, #ज़िन्दगी आपको #सलाम करती है,
जब आप दूसरों को #खुश करते हैं।❣️
💘💘💘💘💘💘💘
छोटी सी #जिन्दगी है
हर बात में #खुश रहो....

जो #चेहरा पास ना हो
उसकी #आवाज में खुश रहो....
💓💓💓💓💓💓💓
" न मैं गिरा , और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे.
पर. लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे.
सवाल जहर का नही था वो तो मैं पी गया
तकलीफ लोगो को तब हुई,जब में फिर भी जी गया,
जब  "हाथ"व"साथ" दोनो ही छोड़ देता है,
तब"कुदरत"कोई न कोई उँगली पकड़ने वाला भेज देते है,
इसी का नाम" #जिंदगी" है
💐💐💐💐💐💐💐💐
अब मुझसे #जिंदगी  जीने का
#मशवरा  मांगते हैं लोग..

#मेरी  जिंदगी मुझको कुछ
इस तरह #तजुर्बा  दे गयी है..

🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺🍃🌺
#जिन्दगी #जख्मो से भरी है,
#वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन #मौत से,
फिलहाल #प्यार के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..!!
🌹🌹🌹🌹🌹

Monday 12 March 2018

तूफान:

बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी

डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया
🍂🍃🍂
दुनिया ने तजरबात ओ हवादिस की शक्ल में

जो कुछ मुझे दिया है वो लौटा रहा हूँ मैं

🍂🍃🍂
ग़लतफ़हमी की गुंजाइश नहीं सच्ची मुहब्बत में 

जहां किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है
🍂🍃🍂
दुश्मनी नींद से कर के हूँ पशेमानी में

किस तरह अब मेरे ख्वाबों का गुजारा होगा
🍂🍃🍂
ज़ख़्म अपनों ने दिए कुछ इस कदर

ग़ैर भी मरहम लगाने आ गए
🍂🍃🍂
किताब-ए-दर्द का सूखा गुलाब, नहीं होना मुझको

इश्क़ में, इस कदर भी कामयाब, नहीं होना मुझको
🍂🍃🍂
मुझ को बीमार करेगी, तेरी आदत इक दिन

और फिर तुझ से भी अच्छा नहीं हो पाऊँगा
🌹🍃🌹
रौशनी ढूँड के लाना कोई मुश्किल तो न था

लेकिन इस दौड़ में हर शख़्स को जलते देखा
🌹🍃🌹
जा के कोहसार* से सर मारो कि आवाज़ तो हो,

खस्ता दीवारों से माथा नहीं फोड़ा करते...

*पहाड़
🍃🍂🍃

शहर तब्दील:

शहर का तब्दील होना शाद रहना और उदास

रौनक़ें जितनी यहाँ हैं औरतों के दम से हैं
🍂🍃🍂
हमें देखो हमारे पास बैठो हम से कुछ सीखो

हमीं ने प्यार माँगा था हमीं ने दाग़ पाए हैं
🍂🍃🍂
एक ही जैसे ग़म सबके हैं हाल सुनाना क्या,

ऐसी वैसी बातों की तफ़्सील में जाना क्या
🍂🍃🍂
उड़ान वालो उड़ानों पे वक़्त भारी है,

परों की अब के नहीं हौसलों की बारी है
🍃🍂🍃
संभल कर चल नादान,
ये इंसानों की बस्ती हैं...

ये तो रब को भी आजमा लेते हैं,
🍂🍃🍂
तेरी क्या हस्ती हैं..........!!!

सस्ते में लूट लेती है
ये दुनिया अक्सर उन्हें

जिन्हें खुद की
कीमत का अंदाज़ा नहीं होता..
🍂🍃🍂
जान जब प्यारी थी, तब दुश्मन हज़ारों थे..

अब मरने का शौक है, तो क़ातिल नहीं मिलते...!!
🍃🍂🍃
आँखों ने हाल कह दिया होंट न फिर हिला सके

दिल में हज़ार ज़ख़्म थे जो न उन्हें दिखा सके
🍂🍃🍂

आंखों:

आँखों ने हाल कह दिया होंट न फिर हिला सके

दिल में हज़ार ज़ख़्म थे जो न उन्हें दिखा सके
🍂🥀🍂
चलते हैं वो भी हमसे तेवर बदल बदल के,

जिसको सिखाया हमने चलना संभल संभल के
🍂🥀🍂
तेरे आने की क्या उमीद मगर,

कैसे कह दूँ कि इंतिज़ार नहीं...

🥀🍂🥀

दर्द:

दर्द इतना भी नहीं है कि छुपा भी न सकूँ

बोझ ऐसा भी नहीं है कि उठा भी न सकूँ
🌹🍃🌹
रात-दिन गर्दिश में हैं सात आस्मां

हो रहेगा कुछ-न-कुछ घबरायें क्या
🌹🍃🌹
बड़े सपनों की शुरुआत छोटी होती है।

आपको केवल उनकी तरफ़ बढ़ना है।
🍃🌹🍃
तेरी तलब में जला डाले आशियाने तक,

कहाँ रहूँ मैं तेरे दिल में घर बनाने तक...

🌹🍃🌹🍃
तू नई सुबह के सूरज की है उजली सी किरन

मैं हूँ इक धूल भरी शाम मेरे साथ न चल
🌹🍃🌹🍃
सफ़र में अचानक सभी रुक गए

अजब मोड़ अपनी कहानी में था
🌹🍃🌹

Wednesday 7 March 2018

कई झुठे:

यहाँ मज़बूत से मज़बूत लोहा टूट जाता है

कई झूटे इकट्ठे हों तो सच्चा टूट जाता है ....
🍃🌹🍃
जरूरत हो तभी जलाओ अपने आप को,

उजालों में चिरागों की अहमियत नहीं होती!
🌹🍃🌹
रफ़्ता रफ़्ता ख़त्म क़िस्सा हो गया होना ही था

वो भी आख़िर मेरे जैसा हो गया होना ही था
🥀🍂🥀
आसमान इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,

भूल जाता है ज़मीन से ही नज़र आता है
🍃🥀🍃
जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है

अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है
🥀🍃🥀
तेज़ इतना ही अगर चलना है तन्हा जाओ तुम

बात पूरी भी न होगी और घर आ जाएगा
🍂🥀🍂
रास्ता तेरे साथ इक बार क्या भटके हम
मंजिलों की ख्वाहिश ही ना रही

पा लिया तुम में खोकर इतना के
अब कुछ पाने की फरमाइश ही ना रही.
🌹💓🌹
ये हुनर भी बड़ा ज़रूरी है

कितना झुक कर किसे सलाम करो
🥀🍃🥀

Tuesday 6 March 2018

मैले कपड़े:

                    🧟‍♀ *मैले कपडे* 🧟‍♂

जापान में एक शहर है ओसाका वंहा शहर के निकट ही एक गाँव में एक विद्वान संत रहा करते थे । एक दिन संत अपने एक अनुयायी के साथ सुबह की सैर कर रहे थे । अचानक ही एक व्यक्ति उनके निकट आया और उन्हें बुरा भला कहने लगा । उसने संत के लिए बहुत सारे अपशब्द कहे लेकिन संत फिर भी मुस्कुराते हुए चलते रहे । उस व्यक्ति ने देखा कि संत पर कोई असर नहीं हुआ तो वह व्यक्ति और भी क्रोधित हो गया और उनके पूर्वजो तक को गालियाँ देने लगा ।

संत फिर भी मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे और संत पर कोई असर नहीं होते देख वो व्यक्ति निराश हो गया और उनके रास्ते से हट गया । उस व्यक्ति के जाते ही संत के अनुयायी ने उस संत से पूछा कि अपने उस दुष्ट की बातों का कोई जवाब क्यों नहीं दिया वो बोलता रहा और आप मुस्कुराते रहे क्या आपको उसकी बातों से जरा भी कष्ट नहीं हुआ  ।

संत कुछ नहीं बोले और अपने अनुयायी को अपने पीछे आने का इशारा किया । कुछ देर चलने के बाद वो दोनों संत के कक्ष तक पहुँच गये । उस से संत बोले तुम यही रुको मैं अंदर से अभी आया । कुछ देर बाद संत अपने कमरे से निकले तो उनके हाथों में कुछ मैले कपडे थे उन्होंने बाहर आकर उस अनुयायी से कहा ” ये लो तुम अपने कपडे उतारकर ये कपडे धारण कर लों इस पर उस व्यक्ति ने देखा कि उन कपड़ों में बड़ी तेज अजीब सी दुर्गन्ध आ रही थी इस पर उसने हाथ में लेते ही उन कपड़ों को दूर फेंक दिया ।”

संत बोले अब समझे जब कोई तुमसे बिना मतलब  के बुरा भला कहता है तो तुम क्रोधित होकर उसके फेंके हुए अपशब्द धारण करते हो अपने साफ़ सुथरे कपड़ो की जगह ।

*इसलिए जिस तरह तुम अपने साफ सुथरे कपड़ों की जगह ये मैले कपडे धारण नहीं कर सकते उसी तरह मैं भी उस आदमी में फेंके हुए अपशब्दों को कैसे धारण करता यही वजह थी कि मुझे उसकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा ।*

               

समझ दार:

*समझदार होने का ये नुकसान होता है की....*
*दिल की हजारों ख्वाहिशें, दिल मे ही रह
जाती हैं

तुम्हारा नाम लिखने की इजाज़त छिन गई जब से
कोई भी लफ़्ज़ लिखता हूँ तो आँखें भीग जाती हैं
🍃🥀🍃

Monday 5 March 2018

जमाना की नज़र:

जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।

मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो..
महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...!

जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।

उसकी ज़िंदगी में मेरी जगह बादल के एक टुकड़े बराबर भी नहीं ~
जिसके नाम मैंने अपना सारा आकाश कर दिया ~

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती , तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ......

खुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना खत खोला अनजाने में
जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दुहराने में

कभी बैठो अकेले में तो कोई याद आता है,
जो कोई है नहीं मेरा वही फिर क्यों सताता है?

हम खबर रखते हैं जमाने की, इन किस्सों से हमें बहलाओगे कैसे..?
कई राज़ दफ्न हैं इस सीने में, इन निगाहों से भला बच पाओगे कैसे ?
One of the greatest blessings is to be able to be happy even when things aren’t going the way we planned...

Sunday 4 March 2018

One Night Stand:

इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के

अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
🌹🌹🙏🏻🙏🏻🌹🌹
ये अंजुमन, ये क़हक़हे, ये महवशों की भीड़

फिर भी उदास फिर भी अकेली है ज़िंदगी
🌹🌺🌹
वो जहर देता तो सबकी नज़र में आ जाता,.,

फिर यूँ किया उसने कि वक्त पर दवा न दी,.,!!!
🌺🌹🌺
वो जहर देता तो सबकी नज़र में आ जाता,.,

फिर यूँ किया उसने कि वक्त पर दवा न दी,.,!!!
🌺🌹🌺
उसने पुछा,जिंदगी किसने बरबाद की हैं ?

हमने उंगली उठाई और अपने ही दिल पे रख दी l
🌺🌹🌺
तुम्हरे लिए तो मैंने यहाँ तक दुआएं की हैं...

की तुम्हे कोई चाहे भी तो बस मेरी तरह चाहे
🌺🌹🌺
तेरी मौजूदगी से लौट आती हैं चेहरे की रौनकें....

और लोग सोचते हैं...खूबसूरत हैं हम...!!
🌹🌺🌹
मुझे महंगे तोहफ़े पसंद है,

अगली बार आओ तो वक़्त ले आना...!!
🌹🌺🌹
" चलो हम भी कुछ क़समें , कुछ रस्में तोड़ देते हैं

वरना ज़िंदगी तो फ़कत , बोझ बनकर रह जाएगी "
🌺🌹🌺
उठकर तो आ गये हैं तेरी बज़्म से मगर,

कुछ दिल ही जानता है कि किस दिल से आये हैं
🌹🌺🌹
ज़मीं पे चल न सका आसमान से भी गया

कटा के पर को परिंदा उड़ान से भी गया
🌺🌹🌺

Talash:

खुश किस्मत होते है वो ..
जो तलाश बनते है किसी की ,
वरना ..
पसंद तो कोई भी ..
किसी को भी.. कर लेता है...!!

Peace:

1. 12000 करोड़ की रेमण्ड कम्पनी का मालिक आज बेटे की बेरुखी के कारण किराये के घर में रह रहा है।

2. अरबपति महिला मुम्बई के पॉश इलाके के अपने करोडो के फ्लैट में पूरी तरह गल कर कंकाल बन गयी...विदेश में बहुत बड़ी नौकरी करने करोड़पति बेटे को पता ही नहीं माँ कब मर गयी।

3. सपने सच कर आई ए एस का पद पाये बक्सर के क्लेक्टर ने तनाव के कारण आत्महत्या की।

...... ये तीन घटनाये बताती है जीवन में पद पैसा प्रतिष्ठा ये सब कुछ काम का नहीं.... यदि आपके जीवन में ख़ुशी संतुष्टी और अपने नहीं है तो कुछ भी मायने नही रखता ....

वरना एक क्लेक्टर को क्या जरुरत थी जो उसे आत्महत्या करना पड़ा।

..खुशियाँ पैसो से नहीं मिलती.. अपनों से मिलती है।

*पैसा बहुत कुछ है, लेकिन सब कुछ नही है।*

जीवनन आनंद के लिए है, चाहे जो हो, बस मुस्कुराते रहो !!​

यदि आप चिंतित हो, तो खुद को थोड़ा आराम दो,

कुछ आइसक्रीम, चॉकलेट, केक लो...

अंग्रेजी वर्ण हमें सिखाते हैं...

A B C....
​Avoid Boring Company​
​मायूस संगत से दूरी​

D E F...
​Don't Entertain Fools​
​मूर्खों पर समय व्यर्थ मत करो​

G H I....
​Go For High Ideas​
​ऊंचे विचार रखो​

J K L M....
​Just Keep a friend like Me​
​मेरे जैसा मित्र रखो​

N O P...
​Never Overlook the Poor n Suffering​
​गरीब व पीडित को कभी अनदेखा मत करो​

Q R S..
​Quit Reacting to Silly tales​
​मूर्खों को प्रतिक्रिया मत दो​

T U V....
​Tune Urself for ur Victory​
​खुद की जीत सुनिश्चित करो​

W X Y Z....
​We Xpect You to Zoom ahead in life​
​हम आपसे जीवन मे आगे देखने की आशा करते हैं !!​

यदि आपने चाँद को देखा, तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी...

यदि आपने सूर्य को देखा, तो आपने ईश्वर का बल देखा...

​और यदि आपने आइना देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना देखी।​

​इसलिए स्वयं पर विश्वास रखो !!​

जीवन में हमारा उद्देश्य होना चाहिए...
​9 8 7 6 5 4 3 2 1 0​

9 - गिलास पानी,
8- घंटे नींद,
7- यात्रायें परिवार के साथ,
6- अंकों की आय,
5- दिन हफ्ते में काम,
4- चक्का वाहन,
3- बेडरूम वाला फ्लेट,
2- अच्छे बच्चे,
1- जीवनसाथी,
0- चिंता..!!

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...