Wednesday 31 May 2017

जलती हुई राते:

बुझती हुई सुब्हें हों कि जलती हुई रातें,

तुझ से ये मुलाक़ात सर-ए-शाम बहुत है !
🌹🌷
और क्या चाहती है गर्दिश-ए-अय्याम कि हम

अपना घर भूल गए उन की गली भूल गए
🌷🌹
साफ़ दामन का दौर कब का गुज़र गया जनाब,

अब तो अपने धब्बों पे गरूर करते हैं लोग...

🌷🌹
अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए

अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए
🌷🌹
उम्र कहती है चलो अब संजीदा हुआ जाये,

दिल कहता है अब बची ही कितनी है, चलो कुछ नादानियां की जाएँ...

🌷🌹
"A lie can travel around the world while the truth is putting on his shoes."
🌹🌷
Bansi Lal: "A wise man should have money in his head, but not in his heart."
🌹🌷

Monday 29 May 2017

सूरज की ख़्वाईश करते हैं:

"The man who has done his level best... is a success, even though the world may write him down a failure." ~
🌹🌷🌹
B. C. Forbes
जाने तब क्यों सूरज की ख़्वाहिश करते हैं लोग, जब बारिश में सब दीवारें गिरने लगती हैं.
🌷🌹🌷
- सलीम कौसर
"कहे और लिखे गए शब्दों में सबसे दुखद हैं - 'ऐसा हो सकता था'।"
🌹🌷🌹
मौत उसकी है,  करे जिस का ज़माना अफ़्सोस

यूँ तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए
🌷🌹🌷
आज इस एक नज़र पर मुझे मर जाने दो

उसने लोगों बड़ी मुश्किल से इधर देखा है
🌹🌷🌹
दिल भी इक ज़िद पे अड़ा है किसी बच्चे की तरह

या तो सब कुछ ही इसे चाहिए या कुछ भी नहीं
🌷🌹🌷
घर सजाने का तसव्वुर तो बहुत बाद का है,

पहले ये तय हो कि इस घर को बचाएँ कैसे...
🌹🌷🌹

कुछ उसको भी अज़ीज़ है:

"कुछ उसको भी अज़ीज़ हैं अपने सभी उसूल,

कुछ हम भी इत्तेफाक से ज़िद के मरीज़ हैं."
🌷🌹🌷
मेरे लिए किसी क़ातिल का इंतिज़ाम न कर,
🌹🌷🌹
करेंगी क़त्ल ख़ुद अपनी ज़रूरतें मुझको ।
मेरी ग़ुरबत को शराफत का अभी नाम न दे,

वक़्त बदला तो तेरी राय बदल जायेगी.
🌷🌹🌷
"अात्मानुशासन और आत्मसंयम के माध्यम से आप चरित्र की महानता को हासिल कर सकते हैं। "
🌹🌷🌹
गुफ़्तुगू देर से जारी है नतीजे के बग़ैर

इक नई बात निकल आती है हर बात के साथ
🌹🌷🌹
सुना है उसके बदन की तराश ऐसी है

की फूल अपनी कबायें क़तर के देखते हैं
🌹🌷🌹
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा

मैं ने दुनिया छोड़ दी जिन के लिए
🌹🌷🌹
*सीख नहीं पा रहा हूँ* *मीठे झूठ बोलने का हुनर,*

*कड़वे सच ने हमसे न जाने* *कितने लोग छीन लिए।*.
🌷🌹🌷
बड़ी मुश्किल से होता है तेरी यादों का कारोबार,

मुनाफा कम ही है लेकिन गुज़ारा हो ही जाता है..
🌷🌹🌷
अपने अंदर भी कभी झाँक के देखा होता

आइना सारे ज़माने को दिखाने वाले
🌹🌷🌹

मुखालफत से मेरी शख्सियत:

मुख़ालफ़त से मेरी शख़्सियत सँवरती है...

मैं दुश्मनों का बड़ा एहतिराम करता हूँ...
🌹🌷🌹
वो कोई दोस्त था, अच्छे दिनों का

जो पिछली रात से याद आ रहा है
🌷🌹🌷
दिया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है

चले आओ जहाँ तक रौशनी मालूम होती है
🌹🌷🌹
*हर गुनाह कबूल है हमे,*

*बस सजा देने वाला बेगुनाह* *हो..!!*

🌷🌹🌷

मेरी समन्दर से दोस्ती:

मेरी समंदर से मुहब्बत, कुछ उसके साहिलों की है |

रेत के हर जर्रे में कहानी, कितने ही काफिलों की है |
🌷🌹🌷
:काफ़िले रेत हुए दश्त जुनून में कितने,

फिर भी आवारा मिज़ाजों का सफ़र जारी है...
🌹🌷
कश्ती का ज़िम्मेदार फ़क़त नाख़ुदा नहीं

कश्ती में बैठने का सलीक़ा भी चाहिए
🌷🌹

लड़की:

लड़कियों के स्कूल में आने वाली नई टीचर ख़ूबसूरत और शैक्षणिक तौर पर भी मज़बूत थी लेकिन उसने अभी तक शादी नहीं की थी..

सब लड़कियां उसके इर्द-गिर्द जमा हो गईं और मज़ाक़ करने लगीं कि मैडम आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की..?

मैडम ने दास्तान कुछ यूं शुरू की_एक महिला की पांच बेटियां थीं, पति ने उसको धमकी दी कि अगर इस बार भी बेटी हुई तो उस बेटी को बाहर किसी सड़क या चौक पर फेंक आऊंगा,

ईश्वर की मर्जी वो ही जाने कि छटी बार भी बेटी पैदा हुई और पति ने बेटी को उठाया और रात के अंधेरे में शहर के बीचों-बीच चौक पर रख आया, मां पूरी रात उस नन्ही सी जान के लिए दुआ करती रही और बेटी को ईश्वर के सुपुर्द कर दिया।🍁💕

दूसरे दिन सुबह पिता जब चौक से गुज़रा तो देखा कि कोई बच्ची को ले नहीं गया बाप बेटी को वापस घर लाया लेकिन दूसरी रात फिर बेटी को चौक पर रख आया लेकिन रोज यही होता रहा हर बार पिता बाहर रख आया और जब कोई लेना जाता तो मजबूरन वापस उठा लाता,
🍁💕
यहां तक कि उसका पिता थक गया और ईश्वर की मर्जी पर राज़ी हो गया। फिर ईश्वर ने कुछ ऐसा किया कि एक साल बाद मां फिर पेट हो गई और इसबार उनको बेटा हुआ, लेकिन कुछ ही दिन बाद बेटियों में से एक की मौत हो गई यहां तक कि माँ पांच बार पेट से हुई और पांच बेटे हुए लेकिन हर बार उसकी बेटियों में से एक इस दुनियां से चली जाती ।🍁💕

सिर्फ एक ही बेटी ज़िंदा बची और वो वही बेटी थी जिससे बाप जान छुड़ाना चाह रहा था, मां भी इस दुनियां से चली गई इधर पांच बेटे और एक बेटी सब बड़े हो गए टीचर ने कहा पता है वो बेटी जो ज़िंदा रही कौन है.? "वो मैं हूं" और मैंने अभी तक शादी इसलिए नहीं की कि बाप इतने बूढ़े हो गए हैं कि अपने हाथ से खाना भी नहीं खा सकते और कोई दूसरा नहीं जो उनकी सेवा करें। बस मैं ही उनकी खिदमत किया करती हूं और वो पांच बेटे कभी कभी आकर पिता का हालचाल पूछ जाते हैं ।🍁💕
पिता हमेशा शर्मिंदगी के साथ रो रो कर मुझ से कहा करते हैं, मेरी प्यारी बेटी जो कुछ मैंने बचपन में तेरे साथ किया उस पर मुझे माफ करना, 🍁💕
मैंने कहीं बेटी की बाप से मुहब्बत के बारे मैं एक प्यारा सा किस्सा पढा था कि एक पिता बेटे के साथ फुटबॉल खेल रहा था। और बेटे की हौसला बढ़ाने के लिए जान बूझ कर हार रहा था। दूर बैठी बेटी बाप की हार बर्दाश्त ना कर सकी और बाप के साथ लिपट के रोते हुए बोली बाबा आप मेरे साथ खेलें, ताकि मैं आपकी जीत के लिए हार सकूँ ।
सच ही कहा जाता है कि बेटी तो बाप के लिए रहमत होती है..😎🙋‍♂🍁💕

Tuesday 23 May 2017

आईने तसल्ली के लिए:

रख लो आइने हजार तसल्ली के लिए..

पर सच के लिए तो,आँखे ही मिलानी पड़ेगी..!!
🌹🌷
वक़्त निकालकर मिल लिया करो अपनों से,

अगर अपने ही न रहेंगे... तो वक़्त का क्या करोगे।
🌹🌷
थक गया है दिल-ए-वहशी मेरा, फ़रियाद से भी

जी बहलता नहीं ऐ दोस्त तेरी याद से भी

मुझे इस काग़ज़ी कश्ती पे इक अंधा भरोसा है

कि तूफ़ाँ में भी गहरे पानियों से डर नहीं लगता
🌹🌷
तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो;

वर्ना ज़िन्दगी कट ही जाती है 'तकदीर' को इल्ज़ाम देते देते!
🌹🌷🌹
The Best Life quote If you raise your children to feel that they can accomplish any goal or task they decide upon, you will have succeeded as a parent and you will have given your children the greatest of all blessings.....
🌷🌹🌷
Brian Tracy
"We are judged by what we finish, not by what we start."

- Anonymous
फ़क़त ज़ंजीर बदली जा रही थी
मैं समझा था रिहाई हो गई है

फ़ैसले लम्हात के नस्लों पे भारी हो गए
बाप हाकिम था मगर बेटे भिकारी हो गए

इक न इक रोज़ रिफ़ाक़त में बदल जाएगी
दुश्मनी को भी सलीक़े से निभाते जाओ
🌹🌷
उस की हसरत है जिसे दिल से मिटा भी न सकूँ
ढूँडने उस को चला हूँ जिसे पा भी न सकूँ
🌹🌷

Sunday 21 May 2017

कॉकरोच:

मैं एक रेस्टोरेंट में बैठा था। वहां एक कॉकरोच कहीं से उड़ कर आया और थोड़ी दूर बैठी महिला पर बैठ गया। वह डर से चिल्लाने लगी। चेहरे पर खौफ और कांपते होठ के साथ दोनों हाथों से खुद को उस कॉकरोच से पीछा छुड़ाने के लिए उछलने लगी। उसकी प्रतिक्रिया ऐसी थी कि उसके साथ मौजूद लोग भी डर गए। उस महिला ने किसी तरह कॉकरोच को खुद से दूर किया लेकिन वो उड़ कर किसी और महिला पर बैठ गया।
अब यह ड्रामा जारी रखने की बारी दूसरी महिला की थी। उसे बचाने के लिए पास खड़ा वेटर आगे बढ़ा। दूसरी महिला ने अपने कपड़े झाड़े तो कॉकरोच उड़ कर वेटर के ऊपर बैठ गया। वेटर शांत खड़ा रहा और उसने अहसास किया कि कॉकरोच उसकी शर्ट पर था। उसने उसे अपनी उंगलियों से कॉकरोच को पकड़ा और रेस्टोरेंट से बाहर फेंक दिया।
मैं कॉफ़ी पीते हुए ये मनोरंजक दृश्य देख रहा था तभी मेरे दिमाग में कुछ सवाल आए। क्या वह कॉकरोच इस ड्रामे के लिए जिम्मेदार था ? अगर हा, तो वह वेटर परेशान क्यों नही हुआ ? उसने बिना किसी को परेशान किए परफेक्शन के साथ उस स्थिति को संभाल लिया। ये वो कॉकरोच नहीं था बल्कि उन लोगों की मुश्किलों को ना संभाल पाने की फितरत थी। इसी वजह से वह लाेग परेशान हुए।
मैंने महसूस किया, यह मेरे पिता का या बॉस का या वाइफ का चिल्लाना नहीं है जो मुझे डिस्‍टर्ब करता है, बल्कि यह मेरी अक्षमता है जो उन लोगों ने क्रिएट की है। लेकिन मैं इसे हैंडल नहीं कर पा रहा।
यह ट्रैफिक जाम नहीं है जो मुझे परेशान करता है बल्कि मेरी उस परेशानी भरी स्थिति को हैंडल ना कर पाने की अक्षमता है, जिससे मैं ट्रैफिक जाम के वजह से परेशान हो जाता हूं। प्रॉब्लम से ज्यादा, मेरी उस प्रॉब्लम के प्रति प्रतिक्रिया है जो मेरे जीवन में परेशानी पैदा करती है।
इस वाकये ने मेरे सोचने का तरीका बदल दिया, हमे अपने जीवन में कठिन समय में प्रतिक्रिया नहीं करनी चाहिए, बल्कि उसका जवाब देना चाहिए। उस महिला ने प्रतिक्रिया व्यक्त किया बल्कि वेटर ने उस स्थिति को समझा और समाधान निकाला। प्रतिक्रिया हम बिना सोचे समझे दे देते हैं बल्कि जवाब हम सहज तरीके से सोच-समझ कर देते हैं।
लाइफ को समझने का एक बहुत ही सुन्दर तरीका है। जो लोग खुश हैं वो इसलिए खुश नही हैं कि उनके जीवन में सबकुछ ठीक चल रहा है। बल्कि इसलिए खुश हैं कि उनका जीवन में सारी चीजों के प्रति दृष्टिकोण ठीक है।

जंगल छुप कर रोता रहा:

जला हुआ जंगल छुप कर रोता रहा तन्हाई में,

लकड़ी उसी की थी,उस दियासलाई में !
🌷🌹🌷
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का,

सुकून ढूढनें चले थे, नींद भी गवाँ बैठे...

🌹🌷🌹
गुमनाम थे तो सब की तरफ़ देखते थे हम

शोहरत मिली तो अपनी ख़ुदी में सिमट गए
🌷🌷🌷

बख़्शा ज़र्फ़ मोमबती को:

ख़ुदा ने बख़्शा है क्या ज़र्फ़ मोमबत्ती को
पिघलते रहना मगर सारी रात चुप रहना

आँखे बंद करने से....
मुसीबत नहीं टलती .......!

        और .....

मुसीबत आए बिना .....
आँखे  नहीं खुलती.......
🌹🌷🌹🌷🌹
जिन दरख्तों ने उठाये थे बोझ झूलों के,

ज़रा सा डाल क्या झुकी काट डाले गये।
🌹🌷🌹🌷🌹🌷
न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला

पेड़ सूखा तो परिन्दों ने, ठिकाना बदला
🌹🌷🌹🌷
जो मेरे शहर में रौशनी लाये है
उन चरागों ने घर भी जलाये है

हाथ यकीनन हुए होंगे ज़ख़्मी
जिसने कांटे राहों मे बिछाये हैं
🌹🌷🌹🌷
प्यार एक आत्मिक,अलौकिक,रूहानी अहसास है..एक महीन साँसों का बंधन..जो एक रूह को छूकर गुज़रता है और दूसरी रूह को छूता हुआ दिलों में जा समाता है
🌹🌷🌹
कह रहा है शोर-ए-दरिया से समुंदर का सुकूत

जिस का जितना ज़र्फ़ है उतना ही वो ख़ामोश है
🌷🌹🌷
"विषम परिस्थितियों के कठोर प्रहारों से ही चरित्र का निर्माण होता है। "
🌹🌷🌹
क़ुसूर हो तो हमारे हिसाब में लिख जाए ...

मोहब्बतों में जो एहसान हो, तुम्हारा हो ..!

🌷🌹🌷
नसीहत देता हूँ इसका मतलब ये नही की मैं समझदार हुँ....

बस मैंने गलतिया आपसे ज्यादा की है....
🌹🌷🌹

Parshian Short Film:

Please see the video until the end. It's a Persian short film. 👇👇👇

One day, in a classroom a student lost the pen. To trace out the pen, the teacher started checking the bags of all the children.  During which one girl refused or rather was shamed to let her bag be checked. The class teacher was so furious toward the poor girl, thinking that she must be the one who stole the pen. Luckily the head of the school saw this. To avoid further embrassement to the girl in front of her friends, she called the girl to her office and checked the bag. To her surprise, the bag was full of left over food waste. Seeing the waste food, both were curious to know the matter.
With tears in her eye, the poor girl explained that she was saving her family from starvation by secretly collecting the food left over by her friends. A soul touching Persian film.

Dear friends.
Just imagine the amount of food we waste, sometimes by over consuming and sometimes to show our pride.

Please...

Remember, we are answerable to God even if you waste one grain. 
Thanks for watching.  😊🙏
👇👇👇

अंत में तुम कर गये:

असर अंत में तुम कर गये पल में
वरना
दोस्त तो लोग...बड़ी मुद्दतों से हैं...!!

🌷🌹
जाने क्या ठान के उठता हूँ, निकलने के लिए

जाने क्या सोच के दरवाज़े से लौट आता हूँ
🌷🌹
आईना साफ किया तो "मैं" नजर आया,

"मैं" को साफ किया तो "आप सब" नजर आये....
🌷🌹
"आपदा में ही सिद्धांत की परीक्षा होती है। उसके बिना व्यक्ति को अपनी नेकी का ज्ञान ही नहीं हो पाता है।
🌹🌷

Friday 19 May 2017

रश्क- ए -क़मर:

मेरे रशके क़मर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलायी मज़ा आ गया,

बर्क सी गिर गयी काम ही कर गयी आग ऐसी लगायी मज़ा आ गया !!
🌹🌷🌹
बैठ जाता था मैं जिस से लग कर
वही दीवार गिरा दी किस ने

अपने ही हाथ से  मुझ को
ज़हर पीने की सज़ा दी किसने
🌷🌹🌷
पलट चलें कि ग़लत आ गए हमीं शायद

रईस लोगों से मिलने के वक़्त होते हैं
🌹🌷🌹

युग धर्म का हुंकार हुन में:

सुनू क्या सिन्धु मैं गर्जन तुम्हारा , स्वयं युग धर्म का हुंकार हूँ मैं
🌷🌹🌷🌹
सूरज हूँ ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊँगा

मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊँगा
🌷🌹🌷
मय खाने में क्यों यादें खुदा होती है अक्सर

मस्जिद में तो जिक्रे मय ओ मीना नहीं होता
🌹🌷🌹
बड़ा हसीन लबो लहजा था हमारा भी

बिछड़ के तुझसे अजब बेअदबी हुए हैं हम
🌷🌹🌷
मैं कतरा होकर तूफानों से जंग लड़ता हूँ

मुझे बचाना समंदर की जिम्मेदारी है
🌹🌷🌹
ये दबदबा, ये हुकूमतें, ये नशा,ये  दौलतें,

सब किरायेदार हैं, बस घर बदलते रहते हैं...
🌷🌹🌷
वो कौन है दुनिया में जिसे ग़म नहीं होता

किस घर में ख़ुशी होती है, मातम नहीं होता
🌹🌷🌹
ज़रा ये धूप ढल जाए तो उन का हाल पूछेंगे,

यहाँ कुछ साए अपने आप को ख़ुदा बताते हैं l

🌷🌹🌷
अब तो उन की याद भी आती नहीं

कितनी तन्हा हो गईं तन्हाइयाँ....
🌹🌷🌹
"दूसरे क्या कर रहे हैं उसकी परवाह न करें; अपने आप से बेहतर करें, दिनोंदिन अपने ही रेकॉर्ड को तोड़े, और आप कामयाबी हासिल कर लेंगे। "
🌷🌹🌷

कांच के टुकड़े:

*एक बुज़ुर्ग इंसान से मुलाक़ात हुई तो मैंने गुज़ारिश की.. कि जिंदगी की कोई नसीहत कीजिये मुझे....*

*उन्होंने अज़ीब सवाल किया कि कभी बर्तन धोये हैं?*
*मैं उनके सवाल पर हैरान हुआ और सर झुका कर कहा कि,जी धोये हैं।*
*पूछने लगे..क्या सीखा??*
*मैंने कोई जवाब नही दिया।*

*वो मुस्कुराये और कहने लगे...*
*"बर्तन को बाहर से कम और अंदर से ज्यादा धोना पड़ता है..... बस यही है जिंदगी!"*

हीरो को परखना है तो अंधेरो का इंतजार करो

धुप में तो कांच के टुकड़े भी चमकने लगते है
🌷🌹🌷
हर एक साँस मुझे खींचती है उस की तरफ़

ये कौन मेरे लिए बे-क़रार रहता है
🙏🏻🌹🙏🏻
इतना तो बता जाओ ख़फ़ा होने से पहले

वो क्या करें जो तुम से ख़फ़ा हो नहीं सकते
🌹🌷🌹
ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी थी

उन की बात सुनी भी हम ने अपनी बात सुनाई भी
🌷🌹🌷

Thursday 18 May 2017

Rules:

*KEEP YOUR HUSBAND*
.
EVERY WOMAN SHOULD READ THESE 30 RULES FOR GODLY WOMEN-----------

1). Never raise your voice for any reason to your husband. Its a sign of disrespect.(Prov 15v1)

2). Don't expose your husband's weaknesses to your family and friends. It will bounce back at you.You are each other's keeper.(Eph 5v12)

3). Never use attitudes and moods to communicate to your husband, you never know how your husband will interpret them. Defensive women don't have a happy home.(Prov 15v13)

4). Never compare your husband to other men, you've no idea what their life is all about. If you attack his Ego, his Love for you will diminish.

5). Never ill treat your husband's friends because you don't like them, the person who's supposed to get rid of them is your husband.(Prov 11v22)

6). Never forget that your husband married you, not your maid or anyone else. Do your duties.(Gen 2v24)

7). Never assign anyone to give attention to your husband, people may do everything else but your husband is your own responsibility.(Eph 5v33)

8). Never blame your husband if he comes back home empty handed. Rather encourage him.(Deut 3v28)

9). Never be a wasteful wife, your husband's sweat is too precious to be wasted.

11). Never compare your husband to your one time sex mate in bedroom, or an Ex-lover. Your home may Never recover from it if you do.(SS 5v9)

12). Never answer for your husband in public opinion polls, let him handle what is directed to him although he may answer for you in public opinion polls.(Prov 31v23)

13). Never shout or challenge your husband in front of children. Wise Women don't do that.(Eph 4v31)

14). Don't forget to check the smartness of your husband before he checks out.(Prov 12v4)

16). Never be in a hurry in the bathroom and on the dressing table. Out there your husband is always surrounded by women who took their time on their looks.( 1 Sam25v3)

17). Your parents or family or friends do not have the final say in your marriage. Don't waste your time looking up to them for a final word. You must Leave if you want to Cleave.(Luke 21v16)

18). Never base your love on monetary things. Will you still submit to him even if you earn more money than him?

19). Don't forget that husbands want attention and good listeners, never be too busy for him. Good communication is the bed rock of every happy home. (Gal 6v9)

20). If your idea worked better than his, never compare yourself to him. Its always teamwork.(Gal 6v10)

21). Don't be too judgemental to your husband. No man wants a Nagging wife.(Eph 4v29)

22). A lazy wife is a careless wife. She doesn't even know that her body needs a bath.(Prov 24v27)(Prov 20v13)

23). Does your husband like a kind of cooked food?, try to change your cooking. No man jokes with food. (Prov 31v14)

24). Never be too demanding to your husband,enjoy every moment, resource as it comes.(Luke 11v3)

25). Make a glass of water the very first welcome to your husband and everyone entering your home. Sweetness of attitude is true beauty. (Prov 31v11)

26). Don't associate with women who have a wrong mental attitude about marriage.(Prov 22v14)

27). Your marriage is as valuable to you as the value that you give it. Recklessness is unacceptable.(Heb 13v4)

28). Fruit of the womb is a blessing from the Lord, love your children and teach them well.(Prov 22v6)

29). You are never too old to influence your home. Never reduce your care for your family for any reason. (Prov 31v28)

30). A prayerful wife is a better equipped wife, pray always for your husband and family(1 Thess 5v17)
Have a lovely day..... God bless u all.

Saturday 13 May 2017

फ़क़ीर और राजा:

एक 👳फकीर बहुत दिनों तक 💂बादशाह के साथ रहा। 💂बादशाह का बहुत प्रेम उस 👳फकीर पर हो गया।प्रेम भी इतना कि 💂बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में सुलाता।कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही करते।
एक दिन दोनों 🎠शिकार खेलने गए और रास्ता भटक गए।

भूखे-प्यासे एक 🌳पेड़ के नीचे पहुंचे। 🌳पेड़ पर एक ही 🍏फल लगा था।
💂बादशाह ने 🐎घोड़े पर चढ़कर फल को अपने हाथ से तोड़ा।
💂बादशाह ने 🍏फल के छह टुकड़े किए और अपनी आदत के मुताबिक
पहला टुकड़ा 👳फकीर को दिया।

👳फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला, 'बहुत स्वादिष्ट! ऎसा 🍏फल कभी नहीं खाया। एक टुकड़ा और दे दें। दूसरा टुकड़ा भी 👳फकीर को मिल गया।
👳फकीर ने एक टुकड़ा और 💂बादशाह से मांग लिया।
इसी तरह 👳फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा लिए।

जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा, तो 💂बादशाह ने कहा, 'यह सीमा से बाहर है। आखिर मैं भी तो भूखा हूं।

मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं करते।'
और 💂सम्राट ने 🍏फल का टुकड़ा मुंह में रख लिया।
मुंह में रखते ही 💂राजा ने उसे थूक दिया, क्योंकि वह कड़वा था।
💂राजा बोला,'👳तुम पागल तो नहीं' इतना कड़वा 🍏फल कैसे खा गए?

उस 👳फकीर का उत्तर था, 'जिन ✋हाथों से बहुत मीठे 🍏फल खाने को मिले' एक कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं?
सब टुकड़े इसलिए लेता गया ताकि 💂आपको पता न चले।

दोस्तों जँहा 👬मित्रता हो वहाँ संदेह न हो, आओ कुछ ऐसे रिश्ते रचे...

🍀किस्मत की एक आदत है कि वो पलटती जरुर है।

और जब पलटती है, तब सब कुछ पलटकर रख देती है।🌼

इसलिये अच्छे 💐दिनों मे अहंकार न करो और 💮खराब समय में थोड़ा सब्र करो।
🌴🌳🌲🌱🌷🍀🌿🌾

कहव देखने की आरजू है:

एक ख़्वाब देखने की आरज़ू रही
इसी लिए तमाम उम्र सो न पाए हम
🌷🙏🏻🌷

कभी-कभी दिल चाहता है कि अब कुछ ना चाहें....
ख़ामोशी तुम समझ नहीं रहे.... अल्फ़ाज़ अब बचे नहीं...!!!
🙏🏻🌷🙏🏻
ये जो मैं तुझमें उलझा हूं, खुद में बहुत सुलझा हूँ!
🌷🙏🏻🌷
उम्र भर की बात बिगड़ी इक ज़रा सी बात में
एक लम्हा ज़िंदगी भर की कमाई खा गया
🙏🏻🌷🙏🏻
बुरा न मान अगर यार कुछ बुरा कह दे
दिलों के खेल में ख़ुद्दारियाँ नहीं चलतीं
🌷🙏🏻🌷
ग़लत बातों को ख़ामोशी से सुनना हामी भर लेना
बहुत हैं फ़ाएदे इस में मगर अच्छा नहीं लगता
🙏🏻🌷🙏🏻
घाट का ख़ामोश पत्थर हूँ मैं
मैंने नदी के हज़ार नख़रे देखे है

🌷🙏🏻🌷
उन के देखे से जो आ जाती है मुँह पर रौनक़,
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है !!
🙏🏻🌷🙏🏻
इधर उधर की बातों की, काबिलियत तो देखो,

दूर तलक जाती हैं, बिना किसी वजूद के....

🌷🙏🏻🌷

जब तक मीठा न बोला जाए:

कोकिल तब तक मौन रहते है. जबतक वो मीठा गाने की क़ाबलियत हासिल नहीं कर लेते और सबको आनंद नहीं पंहुचा सकते;

ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं .

मिली जो मोहब्बत के बदले में नफ़रत
हमें अहल-ए-दुनिया के ग़म याद आए

ख़ुदा के हाथ में मत सौंप सारे कामों को
बदलते वक़्त पे कुछ अपना इख़्तियार भी रख

There’ll always be people out there who’ll look empathetic & helpful but deep down would he happy to see you fall. Be careful.

Karan and Krishna:

The best conversation between two characters from Mahabharat 👌👌

Karna asks Krishna - "My mother left me the moment I was born. Is it my fault I was born an illegitimate child? I did not get education from Dhronacharya because I was considered a non Kshatriya. Parshu-Raam taught me but then gave me the curse to forget everything since I was a kshatriya. A cow was accidentally hit by my arrow & its owner cursed me for no fault of mine. I was disgraced in Draupadi's swayamvar. Even Kunti finally told me the truth only to save her other sons. Whatever I received was through Dhuryodhana's charity. So how am I wrong in taking his side?"

Krishna replies, "Karna, I was born in a jail. Death was waiting for me even before my birth. The night I was born I was separated from my birth parents.

From childhood you grew up hearing the noise of swords, chariots, horses, bow and arrows. I got only cow herd's shed, dung, and multiple attempts on my life even before I could walk!

No army, no education. I could hear people saying I am the reason for all their problems.

When all of you were being appreciated for your valour by your teachers I had not even received any education. I joined gurukula of Rishi Sandipani only at the age of 16!

You are married to a girl of your choice. I didn't get the girl I loved & rather ended up marrying those who wanted me or the ones I rescued from demons.

I had to move my whole community from the banks of Yamuna to far off Sea shore to save them from Jarasandh. I was called a coward for running away.

If Dhuryodhana wins the war you will get lot of credit. What do I get if Dharmaraja wins the war? Only the blame for the war and all related problems.

Remember one thing Karna. Everybody has challenges in life. LIFE IS NOT FAIR ON ANYBODY. Dhuryodhan also has a lot of unfairness in life and so ha Yudhhishthir.

But what is Right (Dharma) is known to your mind (conscience). No matter how much unfairness we got, how many times we were disgraced, how many times we were denied what was due to us, what is important is how you REACTED at that time. Stop whining Karna. Life's unfairness does not give you license to walk the wrong path of अधर्म.

Tuesday 9 May 2017

आशियाँ बना न सके:

हमेशा तिनके ही चुनते गुज़र गई अपनी
मगर चमन में कहीं आशियाँ बना न सके

जब मैं बाहर से बड़ा सख़्त नज़र आऊँगा
तुम समझना कि मैं अंदर से बहुत टूटा हूँ

बंधी है हाथ पर सबके घड़ियां मगर,
पकड़ में किसी के एक लम्हा भी नही...

हरा शजर न सही खुश्क घास तो रहने दे,
जमीं के जिस्म पर कुछ  लिबास तो रहने दे.

भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मु्द्दतों में हम,
किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिये

ख़्वाहिशें आज भी "ख़त" लिखती है हमें....
बेखबर इस बात से है कि, ज़िन्दगी अब अपने “पते” पर नही रहती....

ऐसा कुछ करो कि,
काम दोनों का चलता रहे,
आंधियां भी चलती रहें,
दिया भी जलता रहे..!

"Don't hire a chemical engineer to brew you a cup of coffee."
🌷🙏🏻🌷🙏🏻

I Met Money And Said, "You Are Just A Piece Of Paper" Money Smiled & Said, "Of Course, But I Haven’t Seen A Dust Bin For Me Yet!"

A Tongue Has No Bones. But It Can Break A Heart. It Can Also Be A Pillar For Building a Broken Heart!

Tomorrow Will Come Daily. But Today Will Come Today Only. So Finish Your Today’s Work, Today Itself. And Be Free Tomorrow.

Every Night We Go To Bed, We Have No Assurance To Get Up Alive In The Next Morning. But Still You Have Plans For The Coming Day. That’s Hope!

"लहर को सही समय पर पकड़ने में किस्मत साथ दे सकती है, पर उसके साथ आगे बढ़ पाना आप पर है। "
वो अपने फ़ायदे के लिए आ मिले थे हमसे,
हम नादान समझे के हमारी दुआओं का असर है..

तू जिस मोड पर हुआ था जुदा, उस से आगे जिंदगी ना गयी ???

रोज़ दिल में हसरतों को जलता बुझता देख कर
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर

Friday 5 May 2017

सफलता ने कई विफल कर दिए:

"सफ़लता ने कई व्यक्तियों को विफल कर दिया है।"

🙏🏻🌷🙏🏻
कुछ ग़ज़लें उन ज़ुल्फ़ों पर हैं, कुछ ग़ज़लें उन आँखों पर

जाने वाले दोस्त की अब इक यही निशानी बाक़ी है
🙏🏻🌷🙏🏻
"वक्त" दिखाई नही देता....
लेकीन "दिखा" बहुत कुछ देता है....

🌷🙏🏻🌷
शाम ख़ामोश है पेड़ों पे उजाला कम है

लौट आए हैं सभी, एक परिंदा कम है

🌷🙏🏻🌷
वो आज मशहूर हो गए जो कभी काबिल न थे,

मंजिले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे

🙏🏻🌷🙏🏻
इस बस्ती में कौन हमारे आँसू पोंछेगा

जो मिलता है उस का दामन भीगा लगता है
🌷🙏🏻🌷
जी रहे हैं आफ़ियत* में तो हुनर ख़्वाबों का है

अब भी लगता है कि ये सारा सफ़र ख़्वाबों का है

(सुख/चैन*)
🙏🏻🌷🙏🏻
ये सब तो दुनिया में होता रहता है
हम ख़ुद से बे-कार उलझने लगते हैं
🌷🙏🏻🌷
फ़ज़ा में उड़ते परिंदों को भी नहीं मालूम
कि बाग़बाँ ने बिछाए हैं अब के जाल बहुत
🙏🏻🌷🙏🏻
मुझे भी यूँ तो बड़ी आरज़ू है जीने की
मगर सवाल ये है किस तरह जिया जाए
🌷🙏🏻🌷
बुरा हूँ मै ये तो सब जानते है,

पर आज तक किसी के साथ बुरा नही किया ,
ये सिर्फ मै जानता हूँ ।

हिम्मत नहीं मुझमें:

हिम्मत नहीं मुझमे की तुझे दुनिया से छीन लूं..
लेकिन मेरे दिल से तुझे कोई निकाले,
इतना हक तो मैंने खुद को भी नहीं दिया

मेरी हिम्मत देखना मेरी तबीयत देखना .....
जो सुलझ जाती है गुत्थी फिर से उलझाता हूँ मैं

मिट चले मेरी उम्मीदों की तरह हर्फ मगर.....
आज तक तेरे खतों से तेरी खुशबू नहीं गई

मिट चले हर्फ़:

मिट चले मेरी उम्मीदों की तरह हर्फ मगर.....
आज तक तेरे खतों से तेरी खुशबू नहीं गई

"आपकी चाल के धीमा होने का फ़र्क तब तक नहीं पड़ता जब तक कि आप रुक न जाएं। "

"जब प्रेम और कौशल एक साथ काम कर रहे हों तो एक उत्कृष्ट कृति की उम्मीद रखें।"

ज़िन्दगी तुझसे हर इक साँस पे समझौता करूँ?
शौक़ जीने का है मुझको, मगर इतना तो नहीं....

Important to notice:

*Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Succes s* हो रहे हों.

*Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.

*Quote 3 .* जिस व्यक्ति के सपने  खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.

*Quote 4 .* यदि *“Plan A”* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों.

*Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

*Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.

*Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.

*Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.

*Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.

*Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो.

*Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.

*Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.

*Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.

*Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.

*Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*

*Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.

*Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.

*Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं.

*Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.

*Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.

*Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.

*Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो.

*Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.

*Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.

*Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.

*Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.

*Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign  Autograph* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*

*Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.

*Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.

*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...