गर तुम सी कोई वजह नही है
तो जिन्दगी मे कोई मजा नही हैं
तो जिन्दगी मे कोई मजा नही हैं
जब ख्वाबों के रास्ते ..जरूरतों की और मुड़ जाते हैं...
तब हमें असल जिंदगी के ...मायने समझ में आते हैं...
ज़िंदगी यूँ तो
सिलवटों का साया थी
सिलवटों का साया थी
कुछ हाथों की गर्माहट इसे सीधा कर गई
तेरे आने की क्या उमीद मगर
कैसे कह दूँ कि इंतज़ार नहीं
कैसे कह दूँ कि इंतज़ार नहीं
"यूँ तो ज़रा-सी खँरोच थी वो...
मग़र तुम्हारी आह ने -
जख़्म बहुत गहरा कर दिया!!"
मग़र तुम्हारी आह ने -
जख़्म बहुत गहरा कर दिया!!"
निग़ाहें कुछ इस तरह से फेरी है उसने,
ग़लत फहमी की गुंजाइश ही नही.. .
ग़लत फहमी की गुंजाइश ही नही.. .
Sometimes you have to walk away from what you want to find what you deserve.
Bansi Lal: Almost all big mistakes are made when we think things are going well.
शब्द चाहे जैसे भी हो...
मन प्रसन्न करें तो, अर्थ है
मन प्रसन्न करें तो, अर्थ है
वरना सब व्यर्थ हैं..
फासले बेशक रहे तेरे मेरे दरमियाँ ..
मन से मन की गूफ़्तगू आठों पहर चलती रहें...
मन से मन की गूफ़्तगू आठों पहर चलती रहें...
ज़िन्दगी जिन्हें
खुशियां नहीं देती,
खुशियां नहीं देती,
उन्हें ... तज़ुर्बा ज़रूर देती है...l
कुछ जवाब इतने बेरुखे होते है...,
कि सवालों को चुप ही रहना पड़ता है..!!
कि सवालों को चुप ही रहना पड़ता है..!!
No comments:
Post a Comment