Friday, 30 August 2019

Contact and Connection:

एक साधु का न्यूयार्क में बडे पत्रकार इंटरव्यू ले रहा थे।

पत्रकार-
सर, आपने अपने लास्ट लेक्चर में
संपर्क (Contact) और
संजोग (Connection)
पर स्पीच दिया लेकिन यह बहुत कन्फ्यूज करने वाला था। क्या आप इसे समझा सकते हैं ?
साधु मुस्कराये और उन्होंने कुछ अलग पत्रकारों से ही पूछना शुरू कर दिया।
"आप न्यूयॉर्क से हैं?"
पत्रकार: "Yeah..."
सन्यासी: "आपके घर मे कौन कौन हैं?"
पत्रकार को लगा कि साधु उनका सवाल टालने की कोशिश कर रहे है क्योंकि उनका सवाल बहुत व्यक्तिगत और उसके सवाल के जवाब से अलग था।
फिर भी पत्रकार बोला : मेरी "माँ अब नही हैं, पिता हैं तथा 3 भाई और एक बहिन हैं सब शादीशुदा हैं "
साधू ने चेहरे पे एक मुस्कान के साथ पूछा:
"आप अपने पिता से बात करते हैं?"
पत्रकार चेहरे से गुस्से में लगने लगा...
साधू ने पूछा, "आपने अपने फादर से last कब बात की?"
पत्रकार ने अपना गुस्सा दबाते हुए जवाब दिया : "शायद एक महीने पहले".
साधू ने पूछा: "क्या आप भाई-बहिन अक़्सर मिलते हैं? आप सब आखिर में कब मिले एक परिवार की तरह ?"
इस सवाल पर पत्रकार के माथे पर पसीना आ गया कि , इंटरव्यू मैं ले रहा हूँ या ये साधु ? 
ऐसा लगा साधु, पत्रकार का इंटरव्यू ले रहा है?
एक आह के साथ पत्रकार बोला : "क्रिसमस पर 2 साल पहले".
साधू ने पूछा: "कितने दिन आप सब साथ में रहे ?"
पत्रकार अपनी आँखों से निकले आँसुओं को पोंछते हुये बोला :  "3 दिन..."
साधु: "कितना वक्त आप भाई बहनों ने अपने पिता के बिल्कुल करीब बैठ कर गुजारा ?
पत्रकार हैरान और शर्मिंदा दिखा और एक कागज़ पर कुछ लिखने लगा...
साधु ने पूछा: " क्या आपने पिता के साथ नाश्ता , लंच या डिनर लिया ?
क्या आपने अपने पिता से पूछा के वो कैसे हैँ ? 
माता की मृत्यु के बाद उनका वक्त कैसे गुज़र रहा है ?
पत्रकार की आंखों से आंसू छलकने लगे।
साधु ने पत्रकार का हाथ पकड़ा और कहा: " शर्मिंदा, परेशान या दुखी मत होना।
मुझे खेद है अगर मैंने आपको अनजाने में चोट पहुंचाई हो,
लेकिन ये ही आपके सवाल का जवाब है । "संपर्क और संजोग"
(Contact and Connection)
आप अपने पिता के सिर्फ संपर्क (Contact) में हैं
‌पर आपका उनसे कोई 'Connection'  (जुड़ाव ) नही है।
You are not connected to him.
आप अपने father से संपर्क में हैं जुड़े नही है
Connection हमेशा आत्मा से आत्मा का होता है।
heart से heart होता है।
एक साथ बैठना, भोजन साझा करना और एक दूसरे की देखभाल करना, स्पर्श करना, हाथ मिलाना, आँखों का संपर्क होना, कुछ समय एक साथ बिताना
आप अपने  पिता, भाई और बहनों  के संपर्क ('Contact') में हैं लेकिन आपका आपस मे कोई' जुड़ाव '(Connection) नहीं है".
पत्रकार ने आंखें पोंछी और बोला: "मुझे एक अच्छा और अविस्मरणीय सबक सिखाने के लिए धन्यवाद".
वो तब का न्यूयार्क था पर आज ये भारत की भी सच्चाई हो चली है।
At home and society में सबके हज़ारो संपर्क (contacts) हैं पर कोई connection नही।
कोई विचार-विमर्श  नहीं।
हर आदमी अपनी नकली दुनिया में खोया हुआ है।
हमें केवल "संपर्क" नहीं बनाए रखना चाहिए अपितु "कनेक्टेड" भी रहना चाहिये। हमें हमारे सभी प्रियजनों की देखभाल करना, उनके सुख-दुख को साझा करना और साथ में समय व्यतीत करना चाहिए।
वो साधु और कोई नहीं
*"स्वामी विवेकानंद"* थे।

बिना रुके सफर कर रही है


बस इतने करीब रहो,,
कि अगर बात न हो तो भी
दूरी न लगे।
*"उम्र"...*
*बिना रुके सफर कर रही है,*
*और "हम"...*
*ख़्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं...!*
वक़्त देना अपने रिश्तों को!
याद रखना ताजमहल लोगों ने देखा हैं, मुमताज ने नहीं !
Rearranging deck chairs doesn't keep Titanic from sinking
गलती तो ज़िंदगी का एक सफहा है और रिश्ता पूरी किताब!,इसलिए एक सफहे के लिए पूरी किताब को नहीं छोडना चाहिए।
लफ़्ज़ थे सब #पायाब मगर
बात निहायत गहरी थी
# shallow, fordable
इन्सान हमेशा तकलीफ में ही कुछ सीखता है,
खुशी में तो वो पिछले सबक भी भूल जाता है..
जो बोलकर जाने को, "मुस्कुरा" देते हो तुम

फितरत किसी की ना आजमाया कर ऐ जिंदगी।
हर शख्स अपनी हद में
बेहद लाजवाब होता है.

गर तुम सी कोई वजह नही है


गर तुम सी कोई वजह नही है
तो जिन्दगी मे कोई मजा नही हैं
जब ख्वाबों के रास्ते ..जरूरतों की और मुड़ जाते हैं...
तब हमें असल जिंदगी के ...मायने समझ में आते हैं...
ज़िंदगी यूँ तो
सिलवटों का साया थी
कुछ हाथों की गर्माहट इसे सीधा कर गई
तेरे आने की क्या उमीद मगर
कैसे कह दूँ कि इंतज़ार नहीं
"यूँ तो ज़रा-सी खँरोच थी वो...
मग़र तुम्हारी आह ने -
जख़्म बहुत गहरा कर दिया!!"
निग़ाहें कुछ इस तरह से फेरी है उसने,
ग़लत फहमी की गुंजाइश ही नही.. .
Sometimes you have to walk away from what you want to find what you deserve.
Bansi Lal: Almost all big mistakes are made when we think things are going well.
शब्द चाहे जैसे भी हो...
मन प्रसन्न करें तो, अर्थ है
वरना सब व्यर्थ हैं..
फासले बेशक रहे तेरे मेरे दरमियाँ ..
मन से मन की गूफ़्तगू आठों पहर चलती रहें...
ज़िन्दगी जिन्हें
खुशियां नहीं देती,
उन्हें ... तज़ुर्बा ज़रूर देती है...l
 कुछ जवाब इतने बेरुखे होते है...,
कि सवालों को चुप ही रहना पड़ता है..!!

फकीरों की सोहबत में बैठा कीजिए


फकीरों की सोहबत में बैठा कीजिए
बादशाही का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा
तमाम शहर के रस्ते सजा दी जाए
हम आ गए हैं तो कांटे बिछा दिए जाए
अल्फाज और इंसाननियत ही तय करते हैं फैसले किरदारो के
उतरना दिल में है , कि उतरना दिल से हैं
देखने के लिए सारा आलम भी कम
चाहने के लिए एक चेहरा बहुत
कोई तो जरूर बिछड़ा होगा दरिया से ,
वरना लहरें .. साहिलों पे सर ना पटकती
अवगुण भी बहुत हैं लोगों में, और गुण भी बहुत है..
अब ढूँढने वाले तू सोच, कि तुझे चाहिए क्या लोगों में..
मुझ से हर बार वो नजरें चुरा लेता है फ़राज़ ...
मैंने कागज पर भी बना के देखीं है आँखें उसकी !!!!
निग़ाहें कुछ इस तरह से फेरी है उसने,
ग़लत फहमी की गुंजाइश ही नही.. .
मनुष्य का असली चरित्र तब सामने आता है..
     जब वो नशे में होता है..
फिर नशा चाहे धन का हो,
पद का हो,रूप का हो या शराब का..
How bad do you want what God put in your heart? Bad enough to outlast your enemies, bad enough to overlook some insults, bad enough to do the right thing when the wrong thing is happening?

कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो,


Sometime a blank paper tells u whole story;Some time even a book lacks the meanings.
It is true that words are important;But !! “Silence increase worth of some words”.
कठिन है राहगुज़र थोड़ी दूर साथ चलो,
बहुत बड़ा है सफ़र थोड़ी दूर साथ चलो,
तमाम उम्र कहाँ कोई साथ देता है,
मैं जानता हूँ मगर थोड़ी दूर साथ चलो..!

भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,

भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह...|
जबरदस्ती की नजदीकियों से..
सुकून की “दूरियां” ही अच्छी हैं...!
जीस के सपने बडे़ होते हैं
वो कभी टुटता नही हैं

"मुफ़्त" मिल जाये...!


"मुफ़्त"  मिल  जाये...!
खुशी इतनी सस्ती कहाँ!!
To be old & wise, you must first have to be young & stupid.
एक मन करता है ..हार जाऊं ,
एक मन करता है...एक कोशिश और..!!
To be happy, we must not be too concerned with others.
मेरे शब्दों से न कर मेरे किरदार का फैसला,,,
अपने ज़ख्मों पर मरहम भी हमने खुद ही लगाए हैं..!!
उम्मीदों का दामन थाम रहे हों तो "हौसला" कायम रखीए..
क्योंकि...जब नाकामियां चरम पर हों,
तो "कामयाबी" बेहद करीब होती हैं..
 उफ़्फ़…
तुम्हारी ‘कुछ भी’ खो देने की ये आदत नहीं जाती....
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें,
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं.

हक़ की लड़ाई तन्हा ही लडनी पडती है


हक़ की लड़ाई तन्हा ही लडनी पडती है
सैलाब तो जीत जाने के बाद उमड़ता है..!!
एक तमाशा बनाया जाता है
दूसरी बर्बादी को छुपाने के लिए
सुकून कुछ तो मिला दिल का माजरा लिखकर
लिफाफा फाड़ दिया फिर तेरा पता लिखकर
 Understand that 99.9% of the opinions don’t matter.
खयालो की परतें उधेड़ कर देख ली...
सुकून का कोई लम्हा नही मिलता तेरे बिना...
Learn to manage your emotions. Bad attitude and success don’t go together.
हमने उन मगरूर दरख्तों को भी झुकते देखा है....
जो तौहीन समझते थे जरा-सा लचक जाने को......!!
सादगी अगर हो लफ्ज़ो मै,,
यकीन मानो..
इज्जत बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते है ..

Thursday, 29 August 2019

हुम् नही कह पाते:

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम....... कभी वो भी तो पढ़ो ,जो हम कह नहीं पाते.....!!

"खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई ,पर खुश ना हो सके,_एक दिन एहसास हुआ ,खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे.।

ज्यादा बोझ लेकर चलनें वाला अक्सर डुब ज़ाता है, चाहे वो "सामान" का हो या "अभीमान" का हो !!

" It is in efforts that we find full satisfaction and not necessarily in success, a full effort is a full victory. "

" God and men are like two lovers who have made a mistake on the location of their meeting place. Men waits for God in time, and God waits for men in eternity. "

Thursday, 22 August 2019

सवाल ये है सलीके से..

सवाल ये नहीं रफ़्तार किसकी कितनी है
सवाल ये है सलीके से..
कौन चलता है..

हमें तो शाख पर भी निखरना नहीं आया..

 हमें तो शाख पर भी निखरना नहीं आया...
और तुम टूट कर भी खूबसूरत हो
Stars can't shine without darkness.
मन में उतरना और मन से उतरना
केवल आपके
व्यवहार पर निर्भर करता हैं..
उन्ही से सीखा है नज़रन्दाज़गी का हुनर,
आज़माया उन्ही पर तो बुरा मान गए..

Stars can't shine without darkness.


हमें तो शाख पर भी निखरना नहीं आया...
और तुम टूट कर भी खूबसूरत हो
Stars can't shine without darkness.
मन में उतरना और मन से उतरना
केवल आपके
व्यवहार पर निर्भर करता हैं..
उन्ही से सीखा है नज़रन्दाज़गी का हुनर,
आज़माया उन्ही पर तो बुरा मान गए..

A silent hug means a thousand words to an unhappy heart.

A silent hug means a thousand words to an unhappy heart.
अगर फ़ुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना
हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़्साना लिखता है ।
सताना ज़िन्दगी की पुरानी आदत है।
मुस्कुराते हुए जीना सच्ची इबादत है।।
Sometimes God calms the storm, but sometimes God lets the storm rage and calms his child.
शायद इसीलिए शायरी इतनी ख़ूबसूरत होती है
कभी सच छुपा लेती है तो कभी शख़्स छुपा लेती हैं..
धड़कनों में बसते है कुछ लोग,
जुबां पे नाम लाना जरूरी नहीं होता....!!!!
काश...कुछ सच झूठ होते ..!!!

“दरख्तों से रिश्तों का,


मुझे उन कुर्सियों पर..बैठने से डर लगता है
जिन पर बैठने से पांँव ज़मीन पर नहीं लगते...
कितनी लम्बी ख़ामोशी से गुज़रा हूँ..
उन से कितना कुछ कहने की कोशिश की..!!
 मुस्कुरा कर ,जताए जाएँ तो,
        ग़िले -शिकवे भी ,भले लगते हैं !
उसके खारेपन में भी कोई कशिश जरुर होगी...
वरना क्यों सागर से यूँ एक नदी जाकर मिले...
“दरख्तों से रिश्तों का,
हुनर सीख लो मेरे दोस्त..
जब जड़ों में ज़ख्म लगते हैं,
तो टहनियाँ भी सूख जाती हैं..!”
जो व्यक्ति शून्य होने को राजी है
वही पूर्ण को पाने का अधिकारी हो जाता है
अपनों की चाहतों में मिलावट थी इस कदर
मै तंग आकर दुश्मनों को मनाने चला गया…
“No I wish we never met because you’re too hard to forget”
समझ ज्ञान से ज्यादा गहरी होती है..
बहुत से लोग आपको जानते हैं परंतु कुछ ही आपको समझते हैं..
*इंसान को अपनी औकात भूलने की बहुत बुरी बीमारी है*
*और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा.*
Negative thinking hurts your immune system.
फिर ना पूरी हो सकी हमारी खामोश मोहब्बत की दास्तान, उसने मंजिल बदल ली और मैंने रास्ता।
उस वक़्त का हिसाब क्या दूँ
जो तेरे बग़ैर कट गया है।

वफायें कोई हमसे सीखे ‘


त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है....
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है...!!!

" स्वत्रंतता दिवस और रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये"

अगर सब कुछ मिल जाएगा ज़िंदगी मे तो तमन्ना किसकी करोगे,
कुछ अधूरी ख्वाइशें तो ज़िन्दगी जीने का मज़ा देती है।
Your values are what you do when no one is looking.
Stop wasting your breath sharing your BIG dreams with small minded people.
एक एक बात में सच्चाई है उस की लेकिन
अपने वादों से मुकर जाने को जी चाहता है
वफायें कोई हमसे सीखे ‘फ़राज़’,
जिसे टूट के चाहा उसे खबर भी नहीं.

उड़ रही है पल पल

इक दूजे की आग में जलना अच्छा लगता है
साथी  हो  तो  पैदल चलना अच्छा लगता है
उड़ रही है पल पल
          जिंदगी रेत सी...
                   और
       हमें वहम है कि हम
          बड़े हो रहे हैं......
बंद कमरे खोल कर सच्चाइयां रहने लगीं
ख़्वाब कच्ची धूप थे दालान में रखे रहे।
इंसान वही श्रेष्ठ होता है जो
बुरी स्थिति में फिसले नहीं
         औऱ     
अच्छी स्थिति में उछले नहीं..
अगर आपको वह फसल पसंद नही है
जो आप काट रहे है,
तो आप उन बीजों की जांच करे जो आप बो रहे है..
"जो कह दिया वो अल्फ़ाज़ थे,
जो कह न सके वो जज्बात थे....
जो कहते कहते न कह पाये.....वो एहसास थे...

बात यूँ ज़रा सी थी मगर बड़ी हो गई

 बात यूँ ज़रा सी थी मगर बड़ी हो गई
बेवजह दरमियाँ दीवार खड़ी हो गई
दर्द की ज़ंजीर में एक कड़ी और जुड़ गई
साथ चलते जब राहें उलटी तरफ़ मुड़ गईं
यह जरूरी नहीं कि कामयाबी हर बार कदम चूमे
तजुर्बे भी तो हासिल होते हैं कोशिश करने से...

' जिंदगी ' कहते है ....!!”

"People will hurt you, but music will always be there to help you."
“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद                       
दूसरा सपना देखने के होंसले को ..
' जिंदगी ' कहते है ....!!”
किसी भी रिश्ते को कितनी भी
ख़ूबसूरती से क्यों ना बाँधा जाए...
                 अगर
नज़रों में इज़्ज़त और बोलने में
लिहाज़ ना हो तो वह टूट जाता है..
तू ने दस्तक ही नहीं दी किसी दरवाज़े पर,
वर्ना खुलने को तो दीवार में भी दर थे बहुत...
मैं सब कुछ और तुम कुछ भी नहीं बस यही सोच हमें इंसान नहीं बनने देती !!!

मेरी तलब रखने वाले ये तो बता...

 मेरी तलब रखने वाले ये तो बता...
पहले भी कोई ज़हर चखा है क्या ?
गर डूबना ही अपना मुक़द्दर है तो सुनो
डूबेंगे हम ज़रूर मगर नाख़ुदा के साथ
सुन लेने से कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं...
सुना देने से हम फिर से वहीं उलझ जाते हैं..
जीवन के हर कदम पर..
हमारी सोच,हमारा व्यवहार
एवं हमारे कर्म ही हमारा..
भाग्य लिखते हैं..
समझदारी, जवाबदारी,
वफ़ादारी और ईमानदारी..
इन चार शब्दों का मर्म यदि इंसान जान ले,
तो भी जीवन सार्थक हो जाये..
 किरदार बेच देने का अंजाम ये हुआ
दिल में उतरने वाले नज़र से उतर गए

साहिब... मेरी हद भी तू...

 साहिब... मेरी हद भी तू...
मुझ में बेहद भी तू.
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे
ताज्जुब है.....
आँखों का पानी खारा कैसे हो गया.!!!
स्पर्श की पराकाष्ठा है
शब्दों का मन छू जाना...
“हर शख़्स दौड़ता है यहाँ भीड़ की तरफ़,
फिर ये भी चाहता है उसे रास्ता मिले....!”
तलाश ना कर सका मुझे फिर वहाँ जाकर.......
गलत समझ कर उसने जहाँ छोड़ा था..... मुझे.....

हम थे

मौत उस की है करे जिस का ज़माना अफ़्सोस
यूँ तो दुनिया में सभी आए हैं मरने के लिए

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए
- रहमान फ़ारिस

साहिल से सुना करते हैं लहरों की कहानी
ये ठहरे हुए लोग बग़ावत नहीं करते
हम थे
तुम थे
काफी था
भीड़ तुमने
न जाने क्यों खड़ी कर दी....??
अगर आसमान वाले से आपके रिश्ते अच्छे है,
तो जमीन वाले आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते..
शिकवे तो सभी को है इस ज़िन्दगी से,
मगर जो मौज से जीना जानते है वो शिकायत नहीं करते..
Sometimes the hardest battle is against yourself.
आत्मा तो हमेशा से जानती है कि सही क्या है,
चुनौती तो मन को समझाने की होती है..
बहुत गहरी नदी
बिना आवाज़ के बहती है..!!
बहुत गहरे दुःख
बिना आँसूओ के होते है...!!

हज़ारों से रिश्ता निभाते हुए

 यूँ ही नहीं हुआ होगा तूँ पत्थर दिल,
कोई तो तेरी मासूमियत से भी खेला होगा .
हज़ारों से रिश्ता निभाते हुए
किसी का न होना बड़ी बात है
जनाज़ा रोककर मेरा वो इस अंदाज़ से बोले,
' गली हमने कही थी, तुम तो दुनिया छोडे जाते हो'
तुम सोच रहे हो बस, बादल की उड़ानों तक,
मेरी तो निगाहें हैं, सूरज के ठिकानों तक.
Raise your words, not voice. It is rain that grows flowers, not thunder.
-Rumi
मैंने कुछ लफ़्ज लिखे है, लहरों पर...
जब दरिया तेरे शहर से गुजरे, पढ़ लेना...

डुबो दी थी जहाँ तूफ़ाँ ने कश्ती,

मिल जाएँ तेरे हिस्से के सारे ग़म मुझको
ऐसी दुआ की सिफ़ारिश में हाथ उठें हैं मेरे
डुबो दी थी जहाँ तूफ़ाँ ने कश्ती,
वहाँ सब थे ख़ुदा क्या ना-ख़ुदा क्या

हर हाल में खुश नहीं रहे सकते

 हर हाल में खुश नहीं रहे सकते
पर हर हाल में मुस्कुरा सकते हैं
You cannot always wait for the perfect time. Sometimes you must dare to jump.
हम बेक़सूर लोग भी बड़े दिलचस्प होते है....!
शरमिंदा हो जाते है ख़ता के बग़ैर भी.!!
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता
Slow down
Calm down
Don’t worry
Don’t hurry
Trust the process
'ये अच्छा है के आप.. 'अहम' हो....
लेकिन, ये ज़्यादा अहम है के...."आप.. अच्छे भी हों....!!
हयात-ए-सफ़र की मुस्कान है दोस्ती
दोस्तों से पूछो, तो जान है दोस्ती।।
                         
शहर विकलांग है तो क्या होगा,
सोच कर  खूब  लड़खड़ाये   हम

कभी तो पढ के बताओ हमें


कभी तो पढ के बताओ हमें
हम दिल तक पहुँचे हैं कि नहीं....
‏मेरी वफ़ा का यक़ीं मुझ से भी ज़ियादा था
सो ख़ुद ही रो पड़ा वो मुझ को आज़माते हुए
फासलें हो सकते हैं सफर में,
पर दूरियाँ...कभी नहीं, वादा है!
गलत जगह पे विश्वास मत करो
और सही जगह पे विश्वासघात मत करो
कड़ी धूप में भी नदी का
पानी शीतल ही रहता है,
और तुम कहते हो परिस्थितियां
बदल देती है सबको.
 इत्तेफ़ाकन कुछ भी नहीं होता हमारी ज़िन्दगी में,
जो कुछ भी हो रहा है....वो सोची समझी साजिश होती है.. नियति की!!
Allow yourself to be a beginner. No one starts off being excellent.
वो तो खुशबू है, हर इक सम्त बिखरना है उसे
दिल को क्यूँ जिद है कि आगोश में भरना है उसे
सारी ग़लती इस शहर की ही है
सादगी तो पूरी दे दी, लेकिन समझने वाला कोइ नही
मुश्किल था कुछ तो इश्क़ की बाज़ी को जीतना,
कुछ जीतने के ख़ौफ़ से हारे चले गये !!
कुछ रिश्ते हैं इसलिए खामोश हूं
और खामोश हूं इसलिए रिश्ते हैं
ज़िक्र तेरा है , या कोई नशा है ,
जब जब होता है, दिल बहक जाता है...!!!!!
5 of your biggest assets are:
Your mindset
Your attitude
Your integrity
Your passion
Your loyalty
लक्ष्य सही होना चाहिए
काम तो दीमक भी दिन रात करती है
पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है
शतरंज सी जिन्दगी में कौन किसका मोहरा है,
शतरंज सी जिन्दगी में कौन किसका मोहरा है,
आदमी एक है मगर सबका किरदार दोहरा है।

Friday, 2 August 2019

"ठीक लगने ‌लगा है सबकुछ,

इश्क इतने करीब से गुजरा...
मैं ये समझा कि, हो गया मुझको..!!!
"ठीक लगने ‌लगा है सबकुछ, 
कुछ तो ठीक नहीं है शायद।।"
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ,
कीजे मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ
मैं भी उसे खोने का हुनर सीख न पाया,
उस को भी मुझे छोड़ के जाना नहीं आता
सबसे ज्यादा अर्थ उन शब्दों के निकाले जाते है,
जो कहे ही नही गए होते,
फ़ासला,  इस लिए रखा था हमने..
वो, "क़रीब" था..  हर शख़्स के...
तू ये मत देख कोई शख़्स गुनहगार है कितना,
बस यह देख, तेरे साथ वफ़ादार है कितना?
इसी पे शहर की सारी हवाएँ बरहम थीं
कि इक दिया मिरे घर की मुंडेर पर भी था
इच्छाओं के अनुरूप जीने के लिए जुनून चाहिए
वरना परिस्थितियां तो सदैव विपरीत रहती हैं..

 As long as you worry about what others think of you, you are owned by them. You own your life only when you don’t need approval from others.

खुद को खुश रखिए,


हर एक बात  पे रिश्तों के मायने ढूढ़ें,
यह गलत बात है हर वक्त आइने ढूढ़ें....
गर ना हो बोझ आरज़ूओ का......!!
जिंदगी फूल जैसी हल्की है......!!!!
कितना मुश्किल है, उम्मीदों पर खरा उतरना
और कितना आसान, बस उम्मीदें लगा लेना
व्यक्तित्व की भी अपनी वाणी होती है
जो कलम या जबान के इस्तेमाल के बिना भी
लोगों के अंर्तमन को छू जाती है .
खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है...
There comes a time when you have to stop crossing oceans for people who wouldn’t even jump puddles for you.

अजीब सी बस्ती में

 तुम क्या जानो उस दरिया पर क्या गुज़री
तुमने तो बस पानी भरना छोड़ दिया -
समय गूंगा नहीं बस मौन है
वक्त पर बताता है किसका कौन है ।।
अजीब सी बस्ती में
ठिकाना है मेरा..
जहां लोग मिलते कम,
झांकते ज़्यादा हैं..
न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे  पाँव  का  काँटा  हमीं  से  निकलेगा..
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा  घर  ले  गया   घर  छोड़  के  जाने  वाला
God doesn't give you the people you want, he gives you the people you need.
The less you respond to negative people,
the more peaceful your life will become.
Stay positive and tune out the negativity in your life.

हर एक शक्स खफा,

सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा आँसू भी छुपाने होंगे !!
Hurting someone is as easy as cutting a tree within a moment,but making someone happy is like growing a tree which takes a lot of time,care and patience!!
हर एक शक्स खफा,
            मुझसे अंजुमन में था...
क्योंकि मेरे लब पे वही था,
             जो मेरे मन में था....
एक हमें आवारा कहना कोई बड़ा इल्ज़ाम नहीं
दुनिया वाले दिल वालों को और बहुत कुछ कहते हैं
If it is important enough to you, you will find a way. If it is not, you will find an excuse.

श्रेय मिले न मिले,

उम्र-भर कुछ इस तरह हम जागते-सोते रहे,
भीड़  में  हँसते  रहे  तन्हाई  में  रोते  रहे ••!
श्रेय मिले न मिले,
अपना श्रेष्ठ देना कभी बंद न करें
   
आशा चाहे कितनी भी कम हो,
निराशा से बेहतर होती है...
नया दर्द एक दिल में जगा कर चला गया
कल फिर वो मेरे शहर में आ कर चला गया
जिन से मिलना न हुआ उन से बिछड़ कर रोए..
हम तो आँखों की हर इक हद से गुज़र कर रोए..!
जिंदगी की तपिश को सहन कीजिये,अक्सर वही पौधे मुरझा जाते हैं जिनकी परवरिश छाया में होती है.
बुलंदी से गिराने का मुझे, उसने तरीका ये निकाला
जब कुछ ना कर सका तो, आईना सामने रख डाला

अहम:

दोनों तरफ़ की ख़ामोशी ने बात को मुक़म्मल कर दिया
कुछ अहम् ले गया कुछ वहम खा गया

अनदेखे धागों से...यूँ बाँध गया कोई
वो साथ भी नहीं... और हम आजाद भी नहीं
अनदेखे धागों से...यूँ बाँध गया कोई
वो साथ भी नहीं... और हम आजाद भी नहीं

सच कहना तो मुश्किल नहीं है  लेकिन
सुनने को हौसला मगर, कमाल चाहिए

अपनी ही ⁦आवाज़⁩ को बे-शक कान में रखना,
लेकिन  शहर की  ख़ामोशी भी ध्यान में रखना

शिद्दत :

शिद्दत-ए-दर्द से शर्मिंदा नहीं मेरी वफ़ा,
रिश्ते गहरीं हैं तो ज़ख़्म भी गहरे होंगे

कितनी मासूम लग रही हो तुम
तुमको जालिम कहे वो झुठा हैं

बड़ी शिद्दत से राजी हुए हैं वो साथ चलने को....
खुदा करे के मुझे सारी ज़िन्दगी मंज़िल न मिल

मैं अक्सर हार जाता हूँ,
अपनों की जीत की खातिर...
मेरा अपना तरीक़ा है
किसी से जीत जाने का.....

क़ुबूल:

Confuse them with your silence
Shock them with your actions

लफ़्ज़ों में महक है तेरी यादों की
कुछ खत बे-पता ही पहुंचा आएं हैं

क़ुबूल कैसे करूँ उन का फ़ैसला कि ये लोग
मिरे ख़िलाफ़ ही मेरा बयान माँगते हैं

पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा
कितना आसान था इलाज मेरा

खुशी जैसी:

ख़ुशी जल्दी में थी
रुकी नहीं.,

ग़म फुरसत में थे... जो ठहर गए.!!

ग़र, दूरियां  मुनासिब  हो
अच्छी हैं नज़दीकियां भी

दुश्मनी में दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
उसके सारे खत जलाये मैंने,पर पता रहने दिया

सादगी:

वो कितनी सादगी से अपनी जान गवाँ बैठे,
मकान  गिरने  के  डर से छतों पे जा बैठे..

हम ने बे-इंतिहा वफ़ा कर के
बे-वफ़ाओं से इंतिक़ाम ले रहे हैं

Do not fear the past; you have already survived it, and its lessons may deepen your understanding. Do not fear the future; you have not reached it, but its potential may inspire your resolve. You may choose to change today, but choose with care; by tomorrow your choices will be the lessons of yesterday.

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...