परिवार के साथ धैर्य रखना प्रेम है।
अन्य व्यक्तिओं के साथ धैर्य आदर है।
स्वयं के साथ धैर्य को आत्मविश्वास कहते हैं।
और..
ईश्वर के साथ धैर्य का नाम श्रद्धा है।
ताकत आवाज़ में नही विचारो मैं रखो
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नही..
मन में विश्वास रखकर कोई हार नही सकता...औऱ
मन में शंका रखकर कोई जीत नही सकता...
"किसी का बर्तन खाली हो तो यह मत समझो कि "वो" माँगने आया
है, हो सकता है वो "सबकुछ" बाँट के आया हो
तहज़ीब में भी उसकी क्या ख़ूब अदा थी....
नमक भी अदा किया तो ज़ख़्मों पर छिड़क कर....
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
~Faiz Ahmad #Faiz
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
जब तक न साँस टूटे जिए जाना चाहिए
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें
दिल से चाहा हो !"
No comments:
Post a Comment