Friday, 3 January 2020

नेकियाँ करते रहिए


नेकियाँ करते रहिए
क्योंकि•••••ये हमारी जीवन की सुरक्षा निधि है
हमारे जीवन में जब भी कभी तूफान आएगा...
तो... यही नेकियाँ... हमारे लिए कश्तियों का काम करेंगी...
💐💐💐💐💐💐💐
May the spirit of the season of New year fill your heart, with serenity and peace. Wishing you all a very Happy New Year!  

🌹🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🌹

मिरी ख़्वाहिश है कि आँगन में न दीवार उठे 
मिरे भाई मिरे हिस्से की ज़मीं तू रख ले

कुछ लोग थे कि वक्त के सांचों में ढल गये
कुछ लोग थे कि वक्त के सांचे बदल गये।

ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक 
न लो इंतिक़ाम मुझ से मिरे साथ साथ चल के

"प्रसन्न" "व्यक्ति" वह हैं जो "निरंतर"   "स्वंय" का "मूल्यांकन' करता हैं
"दुखी" "व्यक्ति" वह हैं जो "सदैव" "दूसरों" का "मूल्यांकन" करता हैं..

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...