Tuesday, 9 May 2017

आशियाँ बना न सके:

हमेशा तिनके ही चुनते गुज़र गई अपनी
मगर चमन में कहीं आशियाँ बना न सके

जब मैं बाहर से बड़ा सख़्त नज़र आऊँगा
तुम समझना कि मैं अंदर से बहुत टूटा हूँ

बंधी है हाथ पर सबके घड़ियां मगर,
पकड़ में किसी के एक लम्हा भी नही...

हरा शजर न सही खुश्क घास तो रहने दे,
जमीं के जिस्म पर कुछ  लिबास तो रहने दे.

भूले हैं रफ़्ता रफ़्ता उन्हें मु्द्दतों में हम,
किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हम से पूछिये

ख़्वाहिशें आज भी "ख़त" लिखती है हमें....
बेखबर इस बात से है कि, ज़िन्दगी अब अपने “पते” पर नही रहती....

ऐसा कुछ करो कि,
काम दोनों का चलता रहे,
आंधियां भी चलती रहें,
दिया भी जलता रहे..!

"Don't hire a chemical engineer to brew you a cup of coffee."
🌷🙏🏻🌷🙏🏻

I Met Money And Said, "You Are Just A Piece Of Paper" Money Smiled & Said, "Of Course, But I Haven’t Seen A Dust Bin For Me Yet!"

A Tongue Has No Bones. But It Can Break A Heart. It Can Also Be A Pillar For Building a Broken Heart!

Tomorrow Will Come Daily. But Today Will Come Today Only. So Finish Your Today’s Work, Today Itself. And Be Free Tomorrow.

Every Night We Go To Bed, We Have No Assurance To Get Up Alive In The Next Morning. But Still You Have Plans For The Coming Day. That’s Hope!

"लहर को सही समय पर पकड़ने में किस्मत साथ दे सकती है, पर उसके साथ आगे बढ़ पाना आप पर है। "
वो अपने फ़ायदे के लिए आ मिले थे हमसे,
हम नादान समझे के हमारी दुआओं का असर है..

तू जिस मोड पर हुआ था जुदा, उस से आगे जिंदगी ना गयी ???

रोज़ दिल में हसरतों को जलता बुझता देख कर
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...