चोर बहुत चालाक होते हैं, जब वो भैंस चुराते हैं तो सबसे पहले वो भैंस के गले से घंटे को खोलते हैं।
फिर
एक चोर घंटा बजाते हुए पश्चिम की ओर भागता है
और
बाकी चोर भैंस को पूर्व की ओर ले जाते हैं।
गांव के लोग घंटे की आवाज सुन कर पश्चिम की ओर भागते हैं,
और
आगे जाकर चोर घंटे को फेंक कर भाग जाता है।
इसलिए गांव वालों के हाथों में सिर्फ घंटा ही आता है
और
चोर भैंस चुरा ले जाते हैं।
*हमारी भैंस*
"शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य व्यवस्था, महिला सुरक्षा, परिवहन व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार,पीने योग्य पानी,किसान रक्षा,प्रदूषण रहित हवा जैसे और कई अनगिनत मुख्य मुद्दे हैं।"
*भैंस का घंटा*
मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम, दलित-सवर्ण, बिहारी-गुजराती, नेहरू-पटेल, हरा-भगवा, पाकिस्तान-चीन।"
No comments:
Post a Comment