Thursday, 4 July 2019

ख़ुद से चलकर नहीं ये तर्ज़ ए सुख़न आया है,


ख़ुद से चलकर नहीं ये तर्ज़ ए सुख़न आया है,
पाँव दाबे हैं बुज़ुर्गों के तो फ़न आया है...!

शाम से पहले तिरी शाम न होने दूँगा
ज़िंदगी मैं तुझे नाकाम न होने दूँगा

मेरे टूटने का ज़िम्मेदार मेरा जौहरी ही है,
उसी की ये ज़िद थी की अभी और तराशा जाए

ख्वाब तो परिंदों के होते है आसमान छूने के,
इंसान की नस्ल तो बस गिरने ओर गिराने में लगी है।

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...