As long as you are alive, no obstacle is permanent.
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में..
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!!
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!!
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में..
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!!
ज़माल एहसानी
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!!
ज़माल एहसानी
एक जाट अपने 6 महीने के बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहा था ।
बच्चा बहुत रो रहा था।
रास्ते में गांव के पंडित जी मिल गए l
पंडित जी :- "इतना छोटा बच्चा क्या पढ़ेगा ?"
जाट :- "पढे या ना पढे, मन्ने के लेणा ? मन्ने तो जो सरकार कह री स वो करणा स..?!!"
पंडित जी :- "क्या कह रही है सरकार ?"
जाट :- *"दूसरा बच्चा कब, पहला स्कूल जाये तब...!"*
कोई शै एक सी नहीं रहती...
उम्र ढलती है, ग़म बदलते है!
उम्र ढलती है, ग़म बदलते है!
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
मेंरे बग़ैर कोई तुम को ढूँडता कैसे
तुम्हें पता है तुम्हारा पता रहा हूँ मैं।
ये आरज़ू थी कि हम उस के साथ साथ चलें.
मगर वो शख़्स तो रस्ता बदलता जाता है..!!
मगर वो शख़्स तो रस्ता बदलता जाता है..!!
सृष्टि का एक नियम हैं
जो बांटोंगे
वही आपके पास
बेहिसाब होगा
फिर वह चाहे
धन हो , अन्न हो
सम्मान हो , अपमान हो
नफरत हो
या
मोहब्बत..
जो बांटोंगे
वही आपके पास
बेहिसाब होगा
फिर वह चाहे
धन हो , अन्न हो
सम्मान हो , अपमान हो
नफरत हो
या
मोहब्बत..
ये मोहब्बत तो बहुत बाद का क़िस्सा है मियाँ..
मैं ने उस हाथ को पकड़ा था परेशानी में.!!
मैं ने उस हाथ को पकड़ा था परेशानी में.!!
लहजे की उदासी कम होगी बातों में खनक आ जाएगी,
दो-रोज़ हमारे साथ रहो चेहरे पे चमक आ जाएगी !!
दो-रोज़ हमारे साथ रहो चेहरे पे चमक आ जाएगी !!
No comments:
Post a Comment