Monday 27 May 2019

एक उम्र अपने बच्चों को उँगली थमाई फिर।।

एक उम्र अपने बच्चों को उँगली थमाई फिर।।
बूढ़े  ने  एक  दुकान  से  लाठी  ख़रीद  ली।।
मैं संग-ए-रह हूँ तो ठोकर की ज़द पे आऊँगा..
तुम आईना हो तो फिर टूटना ज़रूरी है..!!
न सोचो तर्क-ए-तअल्लुक़ के मोड़ पर रुक कर.. क़दम बढ़ाओ कि ये हादसा ज़रूरी है..!!
तुम तब तब ही! ग़ैर लगे हो
जब दिल को लगा अपने हो
फ़ासलों का हम, कोई छोर ढूँढ रहे हैं..
सबर रखिये.... के आप तक पहुँच रहे हैं..
यूँ तो तंज़ कसनेवालों ने , कभी कोई कमी ना की ,
हमने भी मगर कमर कसी और अपनी मंजिल की ओर चल दिये ,,,

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...