Saturday, 4 May 2019

Misery loves company:

“आईना कब किसको, सच बता पाया है...,

जब देखा दायाँ तो, बायाँ ही नजर आया है !”

Misery loves company. Stay away from miserable people. If you want to succeed, stick with successful people and watch your life transform.

जिंदगी में जितने अच्छे बनोगे,
उतने घटिया लोग मिलेंगे..!

Only be around people who are going to lift you higher.

उतर भी आओ कभी आसमाँ के ज़ीने से,
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिए बनाया है...

Don't let your happiness depend on something you may lose.

चढ़ते सूरज के पूजारी तो लाखों हैं
डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा...

ख्वाहिश तेरे संग जिंदगी गुजार लेने की है
इससे बड़ा अब तक कोई ख्वाब नही देखा मैंने

"मनचाहा" बोलने के लिए
"अनचाहा" सुनने की ताकत
होनी चाहिए..

मुद्दतो बाद फिर आई हिचकियां मुझे ,,,
तुम फिर टूट चुके हो क्या ..??

गलत वे नहीं थे ...जिन्होंने धोखा दिया,
गलत हम ही थे, जिसने मौका दिया..

It does not matter how many peaks you reach if there is no joy in the climb.

इतनी आसानी से आता नहीं लफ़्जों से गुरेज़
आते-आते ही ख़मोशी का हुनर आता है

सुकून से चल रही हो तो
लगता है जिंदगी थम गई हैं

फिर से परेशानियों की
तलाश करने लगता हूं मैं.

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...