Monday, 27 May 2019

मलाल इस बात का नहीं


मलाल इस बात का नहीं
कि अब वह मेरा नहीं
तसल्ली इस बात की है कि हम भी अब किसी के नहीं
ना जाने कैसी नजर लगी जमाने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की
फिक्र  बता  रही  है  मोहब्बत  जिन्दा  है
फासलो  से  कह  दो  गुरुर  ना  करे
सच घटे या बढ़े तो सच न रहे,
झूट की कोई इंतिहा ही नहीं...
एक पल भी ना निभा सकेंगे मेरा किरदार,
वो लोग जो मुझे मशवरे हजार देते हैं.
"मन की लिखूँ तो शब्द रूठ जाते हैं ,
और सच लिखूँ तो अपने रूठ जाते हैं.."
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.....!!

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...