Friday 17 May 2019

क्यों पहना रहे हो मुझे

अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो..
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है।
क्यों  पहना रहे हो मुझे 
तुम  काँच  का लिबास
बच  गया है  क्या  फिर 
कोई  पत्थर  तुम्हारे  पास
Be proud of your mistakes,
they’re a sign of your
courage to try.

To talk bad of others is a dishonest way of praising ourselves.

Fear is simply a poor management of your mindset.
Define your fear & you’ll conquer it. It’s usually smaller than you think.
वाक़िफ़ कहाँ ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
लगाओ जितना ज़ोर लगा सको
ना मुझे रोक पाओगे और ना मेरी ऊँचाईयो को..!!
शब्द सीमाएँ पार करते हैं तो
अर्थ .............दिल दुखाते हैं!
"People tend to whisper when they say the truth and raise their voice when they lie."
ख्वाब  में  ही  दिल  बेहला  लिया ,
असल  में  तो  वो  आने  से  रहे .....
मैं पेन्सिल से लिखता हूँ,
इसका ये मतलब नही की
मेरे अल्फ़ाज,
यूं ही मिटा दिए जाएंगे...

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...