Friday, 17 May 2019

रब्त ए यार टूटा तो एहसास हुआ दिल को

रब्त ए यार टूटा तो एहसास हुआ दिल को
कितना अहम था वो शख़्स ज़िन्दा रहने के लिए
हुस्न के क़सीदे तो गढ़ती रहेंगी महफिलें,
झुर्रियां प्यारी लगें तो मान लेना इश्क़ है.
"Either you deal with what is the reality or you can be sure that the reality is going to deal with you." - Alex Haley
सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिस को देखा ही नहीं उस को ख़ुदा कहते हैं

एक दिन शिकायत तुम्हे "वक़्त"
और "ज़माने" से नही "खुद" से होगी....
कि
ज़िंदगी सामने थी और
तुम "दुनिया" मैं उलझे रहे....
कोकिल तब तक मौन रहते है. जबतक वो मीठा गाने की क़ाबलियत हासिल नहीं कर लेते और सबको आनंद नहीं पंहुचा सकते l

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...