Monday, 27 May 2019

हम दोनों वो अजनबी है, जो

हम  दोनों  वो  अजनबी  है, जो
एक-दूसरे के बारे में बखूबी जानते है
 गैरों को क्या पड़ी है कि रुस्वा मुझे करें
इन साजिशों में हाथ किसी आशना का है..!
Don’t give up your dreams because of the opinion of somebody else. Believe in yourself and work towards your own goal. It's your own life, live it.
उसके हाथो की गिरिफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ...
यही वो जगह है..जहाँ रास्ता बदलना है...
Failure is a lesson learned.
Success is a lesson applied.
तुम रहने दो मेरे मन को बहलाने को,
तुम बिन ही....
मैंने मन को मना लिया है....
छलनी-छलनी पड़े हैं मगर ग़म नहीं,
शिकस्त गिरे हैं पर हौंसले कम नहीं...

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...