Thursday, 9 May 2019

Working is:

Working is how you spend most of your life. To have a great life, do great work. And the only way to do great work is to love what you do.

अजब चराग़ हूँ दिन रात जलता रहता हूँ,
मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए मुझे।

little bit of stress is good you. It’s just like lifting weights, no pain, no gain. Going through it makes you stronger. A sign of growth. But don’t be stressed all the time. Just like you can’t lift weights all the time, you don’t want to be stressed all the time.
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहाँ

मिले तो उस को हमारा कोई सलाम कहे
मुक्कमल कहाँ हुई, जिन्दगी किसी की,

आदमी कुछ खोता ही रहा, कुछ पाने के लिए

Stay positive in a negative situation and you’ll get a positive result.

सब नज़रों का नज़रिया है साहब,,,,,
जिस नज़र से जिसे भी देखेंगे ,,,,, वो वैसा ही नज़र आएगा !!!!!

आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से

जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे... !

आग तो अपने ही लगा सकते हैं,
ग़ैर तो सिर्फ़ हवा देते हैं...

जिंदगी में कुछ नेक काम एसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा के सिवा कोई दुसरा गवाह
ना हो...

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...