Sunday 4 September 2016

यार की तौहीन:

एक बार एक संत अपने चेले के साथ किसी कीचड़ भरे रास्ते पर जा रहा था,उसी रास्ते पर एक अमीरजादा अपनी प्रेमिका के साथ जा रहा था....जब संत उस के पास से गुजरा तो कुछ छींटे अमीरजादे की प्रेमिका पर पड़ गए

अमीरजादे ने गुस्से में दो तीन चांटे उस संत को जड़ दिए,,,,,संत चुपचाप आगे चला गया, संत के चेले ने पूछा आप ने उसे कुछ कहा क्यों नहीं..

इस पर भी संत चुप रहे,,,पीछे चलता अमीरजादा अचानक फिसल कर कीचड़ में गिर गया और बुरी तरह से लिबड़ गया, साथ ही उसकी एक बाजु भी टूट गई, तब संत ने अपने चेले से कहा देख:- जैसे वो 'अमीरजादा' अपनी 'यार' की तौहीन नहीं देख सका ,ठीक उसी तरह ऊपर बैठा "शहँशाह" भी अपने 'यार' की तौहीन नहीं देख सकता.

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...