Saturday, 17 September 2016

निगाहों से भी चोट:

When the only tool you have is a hammer; you tend to see every problem as a nail.

निगाहों से भी चोट लगती है यारो,
जब कोई देख के भी अनदेखा कर दे...

आँधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का..!
दो बूँद बारिश ने औकात बता दी...!!
Delays are not denials...... keep going..
keep vision clear.. Perseverance does wonders !!!

"It takes less time to do a thing right than it does to explain why you did it wrong."

“Always Try To Prove That;You Are Right But..
Never Attempt To Prove That;Others Are Wrong”….!!

Sometimes Life becomes so Selfish... that it wants everything ...but... while trying for Everything it misses Something that is WORTH EVERYTHING !!!

दर्द-ए-दिल की उन्हें ख़बर क्या हो
जानता कौन है पराई चोट

तबीबों का एहसान क्यूँ-कर न मानूँ
मुझे मार डाला दवा करते करते

अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे
मेरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले

मेरा तरीका ज़रा मुख़्तलिफ़ है सूरज से,
मैं जिधर को डूबा था फिर वहीं से निकलूंगा

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...