Sunday, 29 April 2018

Shoharat:

उलझ रहे हैं बहुत लोग मेरी शोहरत से

किसी को यूँ तो कोई मुझ से इख़्तिलाफ़ न था
🍃🌹🍃
इतनी तौहीन न कर मेरी बला-नोशी की

साक़िया मुझ को न दे माप के पैमाने से ...
🍃🍁🍃
बला-नोशी =excessive drinking
पलकों की हद को तोड़ के दामन पे आ गिरा

इक अश्क मेरे सब्र की तौहीन कर गया
🍃🍁🍃
ये कहना था उन से 'मोहब्बत है मुझ को'

ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं
🍁🌹🍁
यदा सत्त्वे प्रवृद्धे तु प्रलयं याति देहभृत्।

तदोत्तमविदां लोकानमलान्प्रतिपद्यते॥
🍃🍁🍃

जब यह मनुष्य सत्त्वगुण की वृद्धि में मृत्यु को प्राप्त होता है, तब तो उत्तम कर्म करने वालों के निर्मल दिव्य स्वर्गादि लोकों को प्राप्त होता है।
🍁🍃🍁

इस क़दर बढ़ने लगे हैं घर से घर के फ़ासले

दोस्तों से शाम के पैदल सफ़र छीने गए
🍃🍁🍃
फूलों को सुर्खी देने में

पत्ते पीले हो जाते हैं

🍁🍃🍁
काटकर गैरों की टाँगें ख़ुद लगा लेते हैं लोग,

इस शहर में इस कदर भी कद बढ़ा लेते हैं लोग.
🍃🍁🍃
तेरे इश्क़ की आग में जल कर ए मेहबूब,

कुछ मैं राख हुआ कुछ मैं पाक हुआ..
🍁🍃🍁
एहसान दोनों का ही था मकान पर....

छत ने जता दिया और नींव ने छुपा लिया....
🍁🌹🍁
अदब से झुक जाती है वो शाख़ खुद-ब-खुद

जो लौटे कोई परिंदे, भरी धूप में दाना लिए
🌹🍃🌹
जब भी मेरी मिसाल देता है
मुझको हैरत में डाल देता है

झूठ भी बोलता है जब
वो दलीलें कमाल देता है.
🍁🍃🍁
गुनाह-ए-इश्क में वो दौर भी बहुत खास रहा,

जब मेरा न होकर भी तू मेरे बहुत पास रहा ...!
🍃🍁🍃

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...