Saturday, 20 August 2016

ये किसने आके शहर का:

ये किस ने आ के शहर का नक़्शा बदल दिया,
देखा है जिस किसी को वो बे-घर लगा मुझे...

वही है ज़िंदगी लेकिन ‘जिगर’ ये हाल है अपना,
कि जैसे ज़िंदगी से ज़िंदगी कम होती जाती है

माना कि तुम गुफ़्तगू के फन में माहिर हो फ़राज़,
वफ़ा के लफ्ज़ पे अटको तो हमें याद कर लेना

पहले खुशबु के मिज़ाजों को समझ लो !!
फिर गुलिस्तां मे किसी गुल से मोहबत करना !!

फिर अधूरी रह गई दास्ताँ एक खुबसूरत मोहब्बत की,
किसीने मंजिल बदल ली तो किसीने रास्ता !!........

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...