Sunday, 28 August 2016

गुरुर उनको भी है:

ग़ुरूर उनको भी है ग़ुरूर हमको भी,
बस इसी जंग को जीतने में हम दोनों हार गये...

कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल में उम्र
कुछ उमीद-ए-जवाब में गुज़री

मेरी राह में तू काँटे बिछा दे, मुझे परवाह नहीं!
बस, तेरे हाथ महफ़ूज़ रहें,इसका खयाल रखना!!

अपने मन में डूब कर पा जा सुराग-ऐ-जिंदगी,
तू अगर मेरा नहीं बनता, न बन, अपना तो बन!!!

दिल-ए-मोहब्ब़त में आखिर यही अंजाम़ होता है
गैरो से नहीं लेकीन अपनो से ज्यादा दर्द होता है

उसने कल रात बहुत बातें की,
मेरी एक बात टालने के लिए.....

Sometime a blank paper tells u whole story;Some time even a book lacks the meanings.
It is true that words are important;But !! “Silence increase worth of some words”.

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...