Sunday, 17 April 2016

वाणी:

दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज इंसान के पास कुछ है तो वो है 'वाणी' .... एकमात्र वाणी ही है जो बिना शस्त्र के शान्ति बहाल कराती है और बिना बात के क्रांति लाती है .... काने आदमी की तारीफ़ में कहा जाये कि आप सभी को एक निगाह से देखते हैं, तो यह सत्यापन होगा या उस असहाय व्यक्ति के ऊपर कटूक्ति यह तो नहीं पता किन्तु इसमें शक नहीं कि यह सब लफ्जों की कारीगरी है .... वाणी शब्दों की फैक्टरी है और शब्द मन्त्रों समान ताकतवर हुआ करते हैं, हम उनका जिस प्रकार इस्तेमाल करते हैं, प्रतिक्रिया वैसी हो आती है .....

हज़ारों ऐब ढूँढ़ते है हम दूसरों में इस तरह,
अपने किरदारों में हम लोग,फरिश्तें हो जैसे...

वो मुझसे अक्सर नज़रें चुरा लेता है,
फ़राज़.....
मैंने काग़ज़ पर भी बनाकर देखी है आँखे उसकी

Almost everything can be purchased at reduced price
except ...
our satisfaction !!!

गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह

न शब ओ रोज़ ही बदले हैं न हाल अच्छा है
किस बरहमन ने कहा था कि ये साल अच्छा है

मैं तुम्हारी 'दुविधाओं' में हूँ
और..तुम मेरे 'यकीन' में हो

चल आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दूं ऐ मुक़द्दर.
कुछ चोटे तुझे भी आई होगी,
मेरे सपनो को ठोकर मारकर।

अजीब सानेहा गुज़रा है इन घरों पे कोई,
कि चौंकता ही नहीं अब तो दस्तकों पे कोई

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...