Sunday, 17 April 2016

तुम चले ज़मी चले आसमा चले:

There is more pleasure in loving than in being beloved.

#Thomas Fuller

“In business as in life, you don’t get what you deserve, you get what you negotiate.”

#Chester L Karrass

सजी हुई हैं सितारों से मयकदे की फिजा
कि रात तेरे तस्सउर में ढल के आई है

हम करें बात दलीलों से तो रद्द होती है
उस के होंटों की ख़मोशी भी सनद होती है

वक़्त सीखा देता है इंसान को जिंदगी का फ़लसफ़ा,
फिर तो नसीब क्या,लकीर क्या और तकदीर क्या.

हँसते हुए लोगों की संगत ईत्र की दुकान जैसे होती है,
कुछ ना खरीदो
फिर भी रूह महका देते है ...!!!

क्या लुटेगा जमाना खुशियो को हमारी....
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीये है..

अब अपनी शख्सियत की भला मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये, मुझे बदनाम करते

मुमकिन नहीं यहाँ हर नज़र में बेगुनाह रहना....
बस मैं कोशिश करता हूँ खुद की नज़रो में बेदाग रहूँ..

जब मैं चलूँ तो साया भी अपना न साथ दे
जब तुम चलो ज़मीन चले आसमाँ चले

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...