Tuesday, 12 April 2016

आप के पास जो आटा है रोटी उसी की बनेगी:

इक अजब चीज़ है शराफ़त भी
इस में शर भी है और आफ़त भी

साँसों का टूट जाना तो आम सी बात है 'फराज़',
जहां अपने जुदा हो जाए मौत उस को कहते है !

कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है

खुशियाँ उतनी ही अच्छी जितनी मुट्ठियों मे समा जाए छलकती
बिखरती खुशियो को अक्सर नजर लग जाया करती है

आपके पास जो आटा है आप उसी की रोटी बना सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...