Wednesday, 27 March 2019

अपनी तरह से :

अपनी तरह से
जीने के लिए जुनून चाहिए....
परिस्थितियां तो
हमेशा ही विपरीत बनी रहेंगी....


      ममता मेंम, नीलम जी,
अजय जी, भंडारी जी, संजय जी
आप सभी का दिन मंगलमय हो...

Tuesday, 26 March 2019

उम्र का मोड़ कोई भी हो:

उम्र  का  मोड़  कोई  भी  हो
बस  धड़कनो  में  नशा
जिंदगी  जीने  का  होना  चाहिए ।।
मेरा हर ऐब अज़ीज़ है उसे, मुझे उसकी हर ख़ामी अच्छी लगती है
उसे ख़ौफ़ ज़रा नहीं रुस्वाई का, मुझे भी बदनामी अच्छी लगती है
It’s not the size of the dog in the fight.
It’s the size of the fight in the dog.
या तो कह लो ....
या फिर सह लो....
आए ठहरे और रवाना हो गए,
ज़िंदगी क्या है, सफ़र की बात है
अपने हौंसलो को ये ख़बर करते रहो
जिंदगी मंज़िल नहीं, सफर है, चलते रहो
इश्क़ को एक उम्र चाहिए और
उम्र का कोई एतिबार नहीं
आगे बढ़ें, कोई बेहतर व्यक्ति आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।

Monday, 25 March 2019

hard work is never going to waste:

When everything is falling apart, when nothing is going right, remind yourself something good is about to happen. Because it is going to. All your hard work is never going to waste.

हमने सोचा के दो चार दिन :

हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन . तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया .

तुम्हारे ख़्वाब :

तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं , सज़ाएँ भेज दो हम ने ख़ताएँ भेजी हैं...

उलझा रही है मुझको:

उलझा रही है मुझको, यही कश्मकश आजकल. तू आ बसी है मुझमें, या मैं तेरे प्रेम में कहीं खो गया

उम्र का मोड़,कोई भी हो:


Bad news: time flies.
Good news: you’re the pilot.
उम्र का मोड़,कोई भी हो
बस धड़कनो में,
नशा जिंदगी जीने का होना चाहिए.
अब आसमाँ की चलो हद तलाश की जाए,

बुला रहा है सितारों का क़ाफ़िला मुझ को
अब ये भी नहीं ठीक कि हर दर्द मिटा दें
कुछ दर्द कलेजे से लगाने के लिए हैं
मिलने की तरह मुझ से वो पल भर नहीं मिलता
दिल उस से मिला जिस से मुक़द्दर नहीं मिलता
" जिन्हें आपको गलत ही
समझना है वो लोग,
आपके मौन का भी गलत
अर्थ निकाल ही लेंगे...।"

सफलता का एक रास्ता है

 कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे
जिनको हम अच्छे नही लगते
हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं
सफलता का एक रास्ता है
की एक बार और प्रयास किया जाये
Every time you compare, blame or complain, you play the role of a victim, you give up control of your life to others. You can’t succeed when someone else is in charge of your life.
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है,
कोई  आ  जाए  तो  वक़्त गुज़र  जाता है
मिली है कैसे गुनाहों की ये सज़ा मुझ को,
डराता रहता है अपना ही आईना मुझ को
परेशानियों के दो ही कारण है..!
एक  तकदीर से ज्यादा चाहिए,
और दूसरा वक़्त से पहले चाहिए..!!
मैंने सीखा हैं इन पत्थर की मूर्तियों से
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरूरी है
मुश्किल हो जाता है
जवाब देना जब कोई
ख़ामोश रहकर सवाल करता है..!!
काँच जैसा बनने के बाद पता चलता है कि
उसको टूटना भी उसी की तरह पड़ता है

Sunday, 24 March 2019

कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे

कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे
जिनको हम अच्छे नही लगते
हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं
सफलता का एक रास्ता है
की एक बार और प्रयास किया जाये
Every time you compare, blame or complain, you play the role of a victim, you give up control of your life to others. You can’t succeed when someone else is in charge of your life.
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है,
कोई  आ  जाए  तो  वक़्त गुज़र  जाता है
मिली है कैसे गुनाहों की ये सज़ा मुझ को,
डराता रहता है अपना ही आईना मुझ को

The Dying Art Of Disagreement:

The University of Chicago showed us something else: that every great idea is really just a spectacular disagreement with some other great idea.


Socrates quarrels with Homer. Aristotle quarrels with Plato. Locke quarrels with Hobbes and Rousseau quarrels with them both. Nietzsche quarrels with everyone. Wittgenstein quarrels with himself.

These quarrels are never personal. Nor are they particularly political, at least in the ordinary sense of politics. Sometimes they take place over the distance of decades, even centuries.


Most importantly, they are never based on a misunderstanding. On the contrary, the disagreements arise from perfect comprehension; from having chewed over the ideas of your intellectual opponent so thoroughly that you can properly spit them out.

In other words, to disagree well you must first understand well. You have to read deeply, listen carefully, watch closely. You need to grant your adversary moral respect; give him the intellectual benefit of doubt; have sympathy for his motives and participate empathically with his line of reasoning. And you need to allow for the possibility that you might yet be persuaded of what he has to say.

Yes, we disagree constantly. But what makes our disagreements so toxic is that we refuse to make eye contact with our opponents, or try to see things as they might, or find some middle ground.

Instead, we fight each other from the safe distance of our separate islands of ideology and identity and listen intently to echoes of ourselves. We take exaggerated and histrionic offense to whatever is said about us. We banish entire lines of thought and attempt to excommunicate all manner of people — your humble speaker included — without giving them so much as a cursory hearing.

The crucial prerequisite of intelligent disagreement — namely: shut up; listen up; pause and reconsider; and only then speak — is absent.


Perhaps the reason for this is that we have few obvious models for disagreeing well

Saturday, 23 March 2019

बस इतना सा असर होगा

 सुनो,,
बस इतना सा असर होगा
हमारी यादों का,,
कि कभी कभी तुम बिना बात मुस्कुराओगे !
मुस्कुराती जेबों में अक्सर गीले रूमाल मिलते है
हसरतें छुपाने के हुनर उनमें कमाल मिलते है
Difference between average and successful is what they do when things go wrong.
तेरे ख़्वाबों में जो डूबे हैं तो ये जाना हमने,
झील से ज़्यादा लज़्ज़त-ए-इश्क़ में गहराई है !!
तमाम आराइशों के बावजूद, चेहरा सादा दिखाएगा
आईना अगर अच्छा होगा, तो ऐब ज़्यादा दिखाएगा

जब कह नहीं पाता तो यूं ही जाने देता हूँ,

जब कह नहीं पाता तो यूं ही जाने देता हूँ,
मैं लफ्जों के साथ जबरदस्ती नहीं करता...
किसी की  संगत से आप के विचार शुद्ध होने लगें
तो समझ लेना वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है।
एहसास और भी बढ़ जाता है मोहब्बत में जब कोई
अजनबी बनकर पास गुज़रता है..!!
लम्हे फुर्सत के आएं तो, रंजिशें भुला देना दोस्तों,
किसी को नहीं खबर कि
सांसों  की मोहलत कहाँ तक है..
परेशानी बस एक पन्ने में थी जिंदगी के,
उसने खुशियों से भरी पूरी किताब फाड़ दी।

इस नाज़ुक दिल में किसी

 इस नाज़ुक दिल में किसी के लिए इतनी मोहबत आज भी है यारो
की हर रात जब तक आँखे ना भीग जाये नीद नही आती
"Future is uncertain and unpredictable though it is variable and your current actions decide your fate."
हिसाब किताब हमसे अब न पूछ ए जिंदगी
तूने सितम नही गिने हमने ज़ख्म नही गिने..!!
I don’t have money
I don’t have support
I don’t have education
I don’t have opportunities
Get rid of limiting beliefs. They don’t help you at all. For every don’t, change it to I will! That will spur you to get it!
कई बार हम किसी की इतनी फिक्र कर लेते है...
जितनी की उनको जरूरत भी नहीं होती...

इसी पर ख़ुश हैं कि इक दूसरे के साथ रहते हैं

 इसी पर ख़ुश हैं कि इक दूसरे के साथ रहते हैं
अभी तन्हाई का मतलब नहीं समझे हैं घर वाले
जनाब
गुस्सा हमेशा बेवकुफी से शुरू और
शर्मिन्दगी
पर खत्म होती है..!!
When your only reason to work is to make a lot of money & have fancy stuff, it’s not going to happen.  Focus instead on being energized, stretching yourself, seeking discomfort. Obsess on how you can serve, how you can make things better. Money will always follow.
उस शक्स की जुदाई ने नींद से भी मुझे रुसवा किया,
खुदा को उसका मेरे ख़्वाबों मैं दस्तक देना भी मंजूर न था.
"When one door of happiness closes, another opens, but often we look so long at the closed door that we do not see the one that has been opened for us".  Helen Keller
रिश्तों की एहमियत को समझें,
इन्हें जताया नही निभाया जाता है..
मंजिल कहाँ कोई आखरी होती है
सफर तो जारी रहता है
उस शजर के साए में बैठा हूँ मैं
जिस की शाख़ों पर कोई पत्ता नहीं
*"सत्य" की "भूख" सभी को है*
लेकिन....
*जब "परोसा" जाता है तो बहुत कम लोगो को इसका "स्वाद" पसंद आता है*
ना हुआ तू मुझे नसीब तो क्या,
मैं ही अपने न था मुक़्क़दर में...
"There are some things you learn best in calm, and some in storm." - Willa Cather

बे-बुनियाद इलज़ाम लगाए जा रहे हो,

बे-बुनियाद   इलज़ाम   लगाए  जा  रहे   हो,
किरदार मेरा नहीं अपना बतलाये जा रहे हो
वो उसकी आंखों की
प्यार भरी रूमानी शरारत,
गहरे कर देते हैं मेरे चेहरे की मुस्कुराहट.....!!
खुदा ने जानकार नहीं लिखा उसे मेरी किस्मत में..
के सारे जहां की खुशियाँ एक शख्स को कैसे देता !!

दो भाई:

दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़ा भाई शादीशुदा था ।

छोटा अकेला ।👭
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज
बहुत हुआ ।🌻🌹👌
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने
बगल के खेत में छोटे भाई को
खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।♑👈🤓
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा । खेती
तो अच्छी हुई इस बार अनाज भी बहुत
हुआ। मैं तो अकेला हूँ, बड़े भाई की तो
गृहस्थी है। मेरे लिए तो ये अनाज
जरुरत से ज्यादा है
। भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।💃🏃
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज
बड़े भाई के अनाज में डाल देता
है। बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते ही छोटा भाई भोजन
के लिए चला जाता है।💃🏃
:
भाई के जाते ही वह विचारता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...🙏
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है... उसे
अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का
क्या करूँगा...🙏
:
ऐसा विचारकर उसने 10 बोरे अनाज
छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाईयों के मन में हर्ष था...🙏
अनाज उतना का उतना ही था और
हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखेंगें तो प्रेम🙏
अपने आप बढेगा ...........
अगर ऐसा प्रेम भाई भाई में हुआ तो दुनिया की कोई भी ताकत आपके परिवार को तोड़ नही सकती...

Thursday, 14 March 2019

कही नही सकून वो जो तेरे दीदार मे है


कही नही सकून वो जो तेरे दीदार मे है
हवा मे कहाँ ताजगी जो तेरे रूखसार पे है
̊
अपनी वाणी का अफसोस आपको अनेक बार हुआ होगा,
परन्तु अपने मौन का कभी नहीं.
किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बांधा जाए ।
अगर नज़रों में इज्जत और बोलने में लिहाज न हो तो वह टूट जाता है
तुम्हें ख़ुश देखकर ख़ुश हो गये हम
वरना बात कुछ एसी न थी !
ऐसा नहीं कि उन से मोहब्बत नहीं रही
जज़्बात में वो पहली सी शिद्दत नहीं रही
जीने के वास्ते न सहारे करो तलाश,
जब डूब ही रहे हो तो तिनके भी छोड़ दो
केवल अहंकार ही ऐसी दौड़ है, 
जहाँ जीतने वाला हार जाता है....!!
दोस्त दो-चार निकलते हैं कहीं लाखों में
जितने होते हैं सिवा उतने ही कम होते हैं

Excellent Truth:

Excellent Truth:-

In a theatre when drama plays, ..you opt for front seats. When film is screened, ..you opt for rear seats.   Your position in life is only relative. ..Not absolute.   For making soap, ..oil is required. But to clean oil, ..soap is required.  This is the irony of life.. 
Neither u can hug urself nor u can cry on ur own shoulder.. Life is all about living for one another, ..so live with those who love you the most. 
Relations cannot be Understood by the Language of Money. ..Because,    
Some Investments Never Give Profit But They Make us rich...!
            *GoodMorning*

Note on our Age:

*SPECIAL NOTES FOR OUR AGE.*
Between 52 and death. It’s time to use the money you saved up. Use it and enjoy it.  Don’t just keep it for those who may have no notion of the sacrifices you made to get it.
 Remember there is nothing more dangerous than a son or daughter-in-law with big ideas for your hard-earned capital.
 Warning: This is also a bad time for investments, even if it seems wonderful or fool-proof. They only bring problems and worries. This is a time for you to enjoy some peace and quiet.
 Stop worrying about the financial situation of your children and grandchildren, and don’t feel bad spending your money on yourself. You’ve taken care of them for many years, and you’ve taught them what you could. You gave them an education, food, shelter and support. The responsibility is now theirs to earn their own money.
 Keep a healthy life, without great physical effort. Do moderate exercise (like walking every day), eat well and get your sleep. It’s easy to become sick, and it gets harder to remain healthy. That is why you need to keep yourself in good shape and be aware of your medical and physical needs. Keep in touch with your doctor, do tests even when you’re feeling well, Stay informed.

 Always buy the best, most beautiful items for your significant other. The key goal is to enjoy your money with your partner. One day one of you will miss the other, and the money will not provide any comfort then, enjoy it together.

 Don’t stress over the little things. You’ve already overcome so much in your life. You have good memories and bad ones, but the important thing is the present. Don’t let the past drag you down and don’t let the future frighten you. Feel good in the now. Small issues will soon be forgotten.
 Regardless of age, always keep love alive. Love your partner, love life, love your family, love your neighbor and remember: “A man is not old as long as he has intelligence and affection.”
 Be proud, both inside and out. Don’t stop going to your hair salon or barber, do your nails, go to the dermatologist and the dentist, keep your perfumes and creams well stocked. When you are well-maintained on the outside, it seeps in, making you feel proud and strong.
 Don’t lose sight of fashion trends for your age, but keep your own sense of style. You’ve developed your own sense of what looks good on you – keep it and be proud of it. It’s part of who you are.
 ALWAYS stay up-to-date. Read newspapers, watch the news. Go online and read what people are saying. Make sure you have an active email account and try to use some of those social networks. You’ll be surprised what old friends you’ll meet.
 Respect the younger generation and their opinions. They may not have the same ideals as you, but they are the future, and will take the world in their direction. Give advice, not criticism, and try to remind them that yesterday’s wisdom still applies today.
Never use the phrase: “In my time.” Your time is now. As long as you’re alive, you are part of this time.
 Some people embrace their golden years, while others become bitter and surely Life is too short to waste your days on the latter. Spend your time with positive, cheerful people, it’ll rub off on you and your days will seem that much better. Spending your time with bitter people will make you feel older and harder to be around.
 Do not surrender to the temptation of living with your children or grandchildren (if you have a financial choice, that is). Sure, being surrounded by family sounds great, but we all need our privacy. They need theirs and you need yours.  Even then, do so only if you feel you really need the help or do not want to live  by yourself
 Don’t abandon your hobbies. If you don’t have any, make new ones. You can travel, hike, cook, read, dance. You can adopt a cat or a dog, grow a kitchen  garden, play cards, checkers, chess, dominoes, golf.
 Try to go. Get out of the house, meet people you haven’t seen in a while, experience something new (or something old). The important thing is to leave the house from time to time. Go to museums, go walk through a park. Get out there.
 Speak in courteous tones and try not to complain or criticize too much unless you really need to. Try to accept situations as they are.
 Pains and discomfort go hand in hand with getting older. Try not to dwell on them but accept them as a part of the life.
 If you’ve been offended by someone – forgive them. If you’ve offended someone - apologize. Don’t drag around resentment with you. It only serves to make you sad and bitter. It doesn’t matter who was right. Someone once said: “Holding a grudge is like taking poison and expecting the other person to die.” Don’t take that poison. Forgive, forget and move on with your life.
 Laugh. Laugh away your worries  Remember, you are one of the lucky ones. You managed to have a life, a long one. Many never get to this age, never get to experience a full life.
*My Valued Friends, Enjoy Peaceful Life At This Point In Your Life.*
God Bless Us All Always.

Wednesday, 13 March 2019

बात चाहे बेसलीका:

बात चाहे बे सिलिका हो कलीम
बात कहने का सिलिका चाहिए

आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे..!!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा.!!

जिसकी परवाज़ का अंदाज़ जुदा होता है
वो परिंदा किसी पिंजरे में पड़ा होता है

"आरजू" होनी चाहिए किसी को याद करने की । "लम्हे" तो अपने आप मिल जाते है।।

परवाह का भी अपना एक दायरा होता है
जरूरत से ज्यादा करते है  तो लोग बन्दिश समझने लगते है..!

यूँ तो मुस्कान , रह नहीं गई लबों पर
पर हमें भी खींचना , बख़ूबी आता है

मचाया है शोर हमने अदाओं से बिजली गिराने का !!
ये निगाहें खून कर देगी कभी किसी दीवाने का !!

Success is to do things without “I know everything” standing between you and doing. It’s not knowledge that counts. Learning is what matters. Keep learning. Keep striving. Keep succeeding.

शब्दों में दर्द हम भी भर सकते हैं..
पर पढ़ने वालो को कही तुमसे नफरत न हो जाए...

मंजर धुंधला:

मंज़र धुंधला हो सकता है,
मंज़िल नहीं..!

दौर बुरा हो सकता है,
ज़िंदगी नहीं..

छल में बेशक बल है लेकिन
प्रेम में आज भी हल है..

जब  जब  किसी  के  संघर्ष
पर   जग  हंसा  है

तब तब  उसने  #सफलता
का  इतिहास  रचा  है ..!!

वो एक दिन एक अजनबी को
मेरी कहानी सुना रहा था

Nobody has a monopoly on bad stuff happening. Things go wrong for everyone no matter where they are in their life cycle. Remember, it’s not what happens to you that matters. It’s what you do with what happens to you.

करीब तो बहुत हो तुम...!!!
मग़र सिर्फ ख्वाबो में ,ख्यालों में...!!!

दर्द तो मुक़द्दर था
फ़क़त तुम ज़रिया थे

जबसे तुम्हारा नाम:

जबसे तुम्हारा नाम मेरे जेहन में आया है हर पल
मुझ पर इक  सरूर सा छाया रहता है

ज़िंदगी का गणित हमेशा दो दूनी चार ही नहीं होता।कभी पाँच कभी तीन कभी चालिस , चार सौ , चार लाख तो कभी कभी एकदम शून्य भी हो जाता है।

कुछ ख़्वाहिशों को राह का पत्थर कहा गया,
फिर ठोकरों को ख़ुद का मुक़द्दर कहा गया !!

Thursday, 7 March 2019

अजीब लोग:

अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता है,
जो कांटे बोकर जमीन से गुलाब मांगते हैँ

कभी कभी यूँ भी हम ने अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है

क्या बहुत ज़रूरी है सारी बात कह डालें
जुगनुओं से कुछ लम्हे दरमियान रहने दो

टूटे तो बड़े चुबते है.!

क्या कांच...!!
किस रिश्ते..!!

खुद को खुश रखिये,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.

Your tension has nothing to do with anything outside you. You will always find an external justification for your tension but source of your tension is what is happening within you.

तुम कहाँ हो मेरे करीब आओ,
मैं कहाँ हुँ मुझे पता तो चले...

वो इश्क ही क्या, जो आंखों से ना टपके ..!!

Bansi Lal: Fear is something that has not yet happened. It is non-existent. It is something imaginary. But if we keep thinking about it, we invite it into our life. Replace fear with faith in yourself and a higher power looking out for you. Keep working hard. Stay focused on what you want.

कुछ लोग बर्दाश्त की उस इन्तेहा पर होते हैं जो अपना

दुख सुनाते हुए यूं हँसते हैं कि सुनने वाला रो पड़ता है

नाजायज से ख्वाब पालकर  मुक़दर पर इल्ज़ाम क्या लगाना जनाब

चाहते जायज रखते हो तो कोशिशो से भी इतफ़ाक होगा.....

जो समय चिंता में व्यतीत होता है वह कूड़ेदान में जाता है ,

और जो समय चिंतन में व्यतीत होता है वह तिजोरी में जमा होता है...

वो एक तेरा वादा:

वो एक तेरा वादा कि हम कभी जुदा ना होंगे​।

​वो किस्सा हम अपने दिल को सुनाकर अक्सर मुस्कुराते है।

जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।

उसकी ज़िंदगी में मेरी जगह बादल के एक टुकड़े बराबर भी नहीं
जिसके नाम मैंने अपना सारा आकाश कर दिया

खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती ,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ......

मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो..
महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...!

पाकर तुम्हे:

पाकर तुम्हे....यूँ लगा....स्वर्ग को पा लिया है....
शिकवे-शिकायतों में कैद थी ज़िन्दगी....अब हर लम्हा मुस्कुरा लिया है....

You can’t change direction of the wind but you can adjust your sails to reach your destination.

लोग आईना कभी भी ना देखते....
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता...

बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता

शहरों में तो अजनबी ही मिला करते हैं
जान पहचान तो गाँवों में हुआ करती है...!!

लकीरें:

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!!
💐💐💐💐💐💐💐💐

एक उम्मीद बार बार आकर
अपने टुकड़े तलाश करती है
💐💐💐💐💐💐💐💐
दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से,

कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से...
💐💐💐💐💐💐💐💐

जिंदगी छोटी नहीं होती:

जिंदगी छोटी नहीं होती हैं..  लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!

🌷🌷🌷🥀🥀🥀🌷🌷🌷

जब तक  रास्ते समझ मे आते हैं; तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं...

💐💐💐💐💐💐💐🎂🎂
        मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग

हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता 💕

I am lucky:

No matter how you feel, first thing each morning and throughout the day say to yourself: “why am I so lucky?” Change your questions, change your life.

No success:

No success until you accept responsibility for your life, for whatever happened no matter whose fault. Get over it, get busy fixing your life and focus on what you can control.

Enrepreneurs:

Successful entrepreneurs are at the very top not because that they’ve had huge successes but because of the countless number of mistakes they’ve learnt from!

Broke:

Broke is temporary; poor is eternal
The poor will always be poor because poor thoughts lead to poverty
The rich will always be rich because rich thoughts leads to luxury
To think rich,ask yourself: Is the decision I’m making adding value to my life/bringing me closer to my goals?

Saturday, 2 March 2019

महक उठा है:

महक उठा हैं भारत माँ के माथे का ये चन्दन हैं..!!
अभिनंदन का सहृदय अभिनंदन हैं..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कितना अच्छा होता

गर मेरी कमी से तुम्हें
भी कोई फ़र्क़ पड़ता !
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
अंधियारे को मिटाने, जग में ज्योत जगाने

एक छोटा-सा दीया था कहीं जल रहा..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है।

बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
'बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं

तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं,

:फ़िराक़ गोरखपुरी
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये ,

नफरत भी कीजिये तो ज़रा मुहब्बत से कीजिये..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
तेरी मर्ज़ी है जिधर उँगली पकड़ कर ले जा..!!

मुझ से अब तेरे अलावा नहीं देखा जाता....!!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा दिखना ज़रूरी है..,

यु मातम मना कर खुशियों का हासिल कुछ भी नही होता..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
खटकता तो उनको हूँ साहब  जहाँ मैं झुकता नहीं

बाकी  जिन्हें अच्छा लगता हूँ  वो मुझे कही झुकने नहीं देते
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यूँ तो ज़िंदगी ने हमें बहुत कुछ दिया..
ज़िक्र उसी का करते रहे जो हासिल नहीं हुआ..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

उसने जी भर कर चाहा:

उसने जी भर के मुझको चाहा था,
और फिर जी ही भर गया उसका
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मौत से पहले ज़रूर जी लेना
ये काम भूल न जाना बड़ा ज़रूरी है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो उसे जंग नहीं सियासत कहते हैं.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*कपड़े से छाना हुआ पानी* *स्वास्थ्य को ठीक रखता हैं.*
*और.*
*विवेक से छानी हुई वाणी* *संबंधों को ठीक रखती हैं..*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
दर्द वही है जो  छुपा लिया जाये,
जो बता दिया जाये उसे तमाशा कहते है..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रफ़्ता रफ़्ता ख़त्म क़िस्सा हो गया होना ही था,
वो भी आख़िर मेरे जैसा हो गया होना ही था
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...