जीने के लिए जुनून चाहिए....
हमेशा ही विपरीत बनी रहेंगी....
ममता मेंम, नीलम जी,
अजय जी, भंडारी जी, संजय जी
The University of Chicago showed us something else: that every great idea is really just a spectacular disagreement with some other great idea.
Socrates quarrels with Homer. Aristotle quarrels with Plato. Locke quarrels with Hobbes and Rousseau quarrels with them both. Nietzsche quarrels with everyone. Wittgenstein quarrels with himself.
These quarrels are never personal. Nor are they particularly political, at least in the ordinary sense of politics. Sometimes they take place over the distance of decades, even centuries.
Most importantly, they are never based on a misunderstanding. On the contrary, the disagreements arise from perfect comprehension; from having chewed over the ideas of your intellectual opponent so thoroughly that you can properly spit them out.
In other words, to disagree well you must first understand well. You have to read deeply, listen carefully, watch closely. You need to grant your adversary moral respect; give him the intellectual benefit of doubt; have sympathy for his motives and participate empathically with his line of reasoning. And you need to allow for the possibility that you might yet be persuaded of what he has to say.
Yes, we disagree constantly. But what makes our disagreements so toxic is that we refuse to make eye contact with our opponents, or try to see things as they might, or find some middle ground.
Instead, we fight each other from the safe distance of our separate islands of ideology and identity and listen intently to echoes of ourselves. We take exaggerated and histrionic offense to whatever is said about us. We banish entire lines of thought and attempt to excommunicate all manner of people — your humble speaker included — without giving them so much as a cursory hearing.
The crucial prerequisite of intelligent disagreement — namely: shut up; listen up; pause and reconsider; and only then speak — is absent.
Perhaps the reason for this is that we have few obvious models for disagreeing well
दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़ा भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।👭
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज
बहुत हुआ ।🌻🌹👌
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने
बगल के खेत में छोटे भाई को
खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।♑👈🤓
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा । खेती
तो अच्छी हुई इस बार अनाज भी बहुत
हुआ। मैं तो अकेला हूँ, बड़े भाई की तो
गृहस्थी है। मेरे लिए तो ये अनाज
जरुरत से ज्यादा है
। भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।💃🏃
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज
बड़े भाई के अनाज में डाल देता
है। बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते ही छोटा भाई भोजन
के लिए चला जाता है।💃🏃
:
भाई के जाते ही वह विचारता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...🙏
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है... उसे
अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का
क्या करूँगा...🙏
:
ऐसा विचारकर उसने 10 बोरे अनाज
छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाईयों के मन में हर्ष था...🙏
अनाज उतना का उतना ही था और
हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखेंगें तो प्रेम🙏
अपने आप बढेगा ...........
अगर ऐसा प्रेम भाई भाई में हुआ तो दुनिया की कोई भी ताकत आपके परिवार को तोड़ नही सकती...
Excellent Truth:-
In a theatre when drama plays, ..you opt for front seats. When film is screened, ..you opt for rear seats. Your position in life is only relative. ..Not absolute. For making soap, ..oil is required. But to clean oil, ..soap is required. This is the irony of life..
Neither u can hug urself nor u can cry on ur own shoulder.. Life is all about living for one another, ..so live with those who love you the most.
Relations cannot be Understood by the Language of Money. ..Because,
Some Investments Never Give Profit But They Make us rich...!
*GoodMorning*
बात चाहे बे सिलिका हो कलीम
बात कहने का सिलिका चाहिए
आप को डुबोने के लिए दुनियाँ में ऐसे लोग भी बैठे होंगे..!!
जिनको तैरना ख़ुद आपने ही सिखाया होगा.!!
जिसकी परवाज़ का अंदाज़ जुदा होता है
वो परिंदा किसी पिंजरे में पड़ा होता है
"आरजू" होनी चाहिए किसी को याद करने की । "लम्हे" तो अपने आप मिल जाते है।।
परवाह का भी अपना एक दायरा होता है
जरूरत से ज्यादा करते है तो लोग बन्दिश समझने लगते है..!
यूँ तो मुस्कान , रह नहीं गई लबों पर
पर हमें भी खींचना , बख़ूबी आता है
मचाया है शोर हमने अदाओं से बिजली गिराने का !!
ये निगाहें खून कर देगी कभी किसी दीवाने का !!
Success is to do things without “I know everything” standing between you and doing. It’s not knowledge that counts. Learning is what matters. Keep learning. Keep striving. Keep succeeding.
शब्दों में दर्द हम भी भर सकते हैं..
पर पढ़ने वालो को कही तुमसे नफरत न हो जाए...
मंज़र धुंधला हो सकता है,
मंज़िल नहीं..!
दौर बुरा हो सकता है,
ज़िंदगी नहीं..
छल में बेशक बल है लेकिन
प्रेम में आज भी हल है..
जब जब किसी के संघर्ष
पर जग हंसा है
तब तब उसने #सफलता
का इतिहास रचा है ..!!
वो एक दिन एक अजनबी को
मेरी कहानी सुना रहा था
Nobody has a monopoly on bad stuff happening. Things go wrong for everyone no matter where they are in their life cycle. Remember, it’s not what happens to you that matters. It’s what you do with what happens to you.
करीब तो बहुत हो तुम...!!!
मग़र सिर्फ ख्वाबो में ,ख्यालों में...!!!
दर्द तो मुक़द्दर था
फ़क़त तुम ज़रिया थे
जबसे तुम्हारा नाम मेरे जेहन में आया है हर पल
मुझ पर इक सरूर सा छाया रहता है
ज़िंदगी का गणित हमेशा दो दूनी चार ही नहीं होता।कभी पाँच कभी तीन कभी चालिस , चार सौ , चार लाख तो कभी कभी एकदम शून्य भी हो जाता है।
कुछ ख़्वाहिशों को राह का पत्थर कहा गया,
फिर ठोकरों को ख़ुद का मुक़द्दर कहा गया !!
अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता है,
जो कांटे बोकर जमीन से गुलाब मांगते हैँ
कभी कभी यूँ भी हम ने अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है
क्या बहुत ज़रूरी है सारी बात कह डालें
जुगनुओं से कुछ लम्हे दरमियान रहने दो
टूटे तो बड़े चुबते है.!
क्या कांच...!!
किस रिश्ते..!!
खुद को खुश रखिये,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.
Your tension has nothing to do with anything outside you. You will always find an external justification for your tension but source of your tension is what is happening within you.
तुम कहाँ हो मेरे करीब आओ,
मैं कहाँ हुँ मुझे पता तो चले...
वो इश्क ही क्या, जो आंखों से ना टपके ..!!
Bansi Lal: Fear is something that has not yet happened. It is non-existent. It is something imaginary. But if we keep thinking about it, we invite it into our life. Replace fear with faith in yourself and a higher power looking out for you. Keep working hard. Stay focused on what you want.
कुछ लोग बर्दाश्त की उस इन्तेहा पर होते हैं जो अपना
दुख सुनाते हुए यूं हँसते हैं कि सुनने वाला रो पड़ता है
नाजायज से ख्वाब पालकर मुक़दर पर इल्ज़ाम क्या लगाना जनाब
चाहते जायज रखते हो तो कोशिशो से भी इतफ़ाक होगा.....
जो समय चिंता में व्यतीत होता है वह कूड़ेदान में जाता है ,
और जो समय चिंतन में व्यतीत होता है वह तिजोरी में जमा होता है...
वो एक तेरा वादा कि हम कभी जुदा ना होंगे।
वो किस्सा हम अपने दिल को सुनाकर अक्सर मुस्कुराते है।
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...
मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।
उसकी ज़िंदगी में मेरी जगह बादल के एक टुकड़े बराबर भी नहीं
जिसके नाम मैंने अपना सारा आकाश कर दिया
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती ,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ......
मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो..
महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...!
पाकर तुम्हे....यूँ लगा....स्वर्ग को पा लिया है....
शिकवे-शिकायतों में कैद थी ज़िन्दगी....अब हर लम्हा मुस्कुरा लिया है....
You can’t change direction of the wind but you can adjust your sails to reach your destination.
लोग आईना कभी भी ना देखते....
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता...
बडे लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहां दरिया समन्दर में मिले, दरिया नहीं रहता
शहरों में तो अजनबी ही मिला करते हैं
जान पहचान तो गाँवों में हुआ करती है...!!
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है!!
💐💐💐💐💐💐💐💐
एक उम्मीद बार बार आकर
अपने टुकड़े तलाश करती है
💐💐💐💐💐💐💐💐
दिल आबाद कहाँ रह पाए उस की याद भुला देने से,
कमरा वीराँ हो जाता है इक तस्वीर हटा देने से...
💐💐💐💐💐💐💐💐
जिंदगी छोटी नहीं होती हैं.. लोग जीना ही देरी से शुरू करते हैं..!
🌷🌷🌷🥀🥀🥀🌷🌷🌷
जब तक रास्ते समझ मे आते हैं; तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं...
💐💐💐💐💐💐💐🎂🎂
मंज़िलों से गुमराह भी ,कर देते हैं कुछ लोग
हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता 💕
No matter how you feel, first thing each morning and throughout the day say to yourself: “why am I so lucky?” Change your questions, change your life.
No success until you accept responsibility for your life, for whatever happened no matter whose fault. Get over it, get busy fixing your life and focus on what you can control.
Successful entrepreneurs are at the very top not because that they’ve had huge successes but because of the countless number of mistakes they’ve learnt from!
Broke is temporary; poor is eternal
The poor will always be poor because poor thoughts lead to poverty
The rich will always be rich because rich thoughts leads to luxury
To think rich,ask yourself: Is the decision I’m making adding value to my life/bringing me closer to my goals?
महक उठा हैं भारत माँ के माथे का ये चन्दन हैं..!!
अभिनंदन का सहृदय अभिनंदन हैं..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
कितना अच्छा होता
गर मेरी कमी से तुम्हें
भी कोई फ़र्क़ पड़ता !
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
अंधियारे को मिटाने, जग में ज्योत जगाने
एक छोटा-सा दीया था कहीं जल रहा..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है।
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
'बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं,
:फ़िराक़ गोरखपुरी
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रहे न कुछ मलाल बड़ी शिद्दत से कीजिये ,
नफरत भी कीजिये तो ज़रा मुहब्बत से कीजिये..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
तेरी मर्ज़ी है जिधर उँगली पकड़ कर ले जा..!!
मुझ से अब तेरे अलावा नहीं देखा जाता....!!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
ज़िन्दा हो तो ज़िन्दा दिखना ज़रूरी है..,
यु मातम मना कर खुशियों का हासिल कुछ भी नही होता..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
खटकता तो उनको हूँ साहब जहाँ मैं झुकता नहीं
बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ वो मुझे कही झुकने नहीं देते
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
यूँ तो ज़िंदगी ने हमें बहुत कुछ दिया..
ज़िक्र उसी का करते रहे जो हासिल नहीं हुआ..!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
उसने जी भर के मुझको चाहा था,
और फिर जी ही भर गया उसका
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मौत से पहले ज़रूर जी लेना
ये काम भूल न जाना बड़ा ज़रूरी है
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो उसे जंग नहीं सियासत कहते हैं.
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*कपड़े से छाना हुआ पानी* *स्वास्थ्य को ठीक रखता हैं.*
*और.*
*विवेक से छानी हुई वाणी* *संबंधों को ठीक रखती हैं..*
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
दर्द वही है जो छुपा लिया जाये,
जो बता दिया जाये उसे तमाशा कहते है..
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
रफ़्ता रफ़्ता ख़त्म क़िस्सा हो गया होना ही था,
वो भी आख़िर मेरे जैसा हो गया होना ही था
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
[8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...