कुछ तो वो लोग भी बुरे होंगे
जिनको हम अच्छे नही लगते
हमारी सबसे बढ़ी कमज़ोरी है की हम छोड़ देते हैं
सफलता का एक रास्ता है
की एक बार और प्रयास किया जाये
Every time you compare, blame or complain, you play the role of a victim, you give up control of your life to others. You can’t succeed when someone else is in charge of your life.
अब इस घर की आबादी मेहमानों पर है,
कोई आ जाए तो वक़्त गुज़र जाता है
मिली है कैसे गुनाहों की ये सज़ा मुझ को,
डराता रहता है अपना ही आईना मुझ को
परेशानियों के दो ही कारण है..!
एक तकदीर से ज्यादा चाहिए,
और दूसरा वक़्त से पहले चाहिए..!!
और दूसरा वक़्त से पहले चाहिए..!!
मैंने सीखा हैं इन पत्थर की मूर्तियों से
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरूरी है
मुश्किल हो जाता है
जवाब देना जब कोई
जवाब देना जब कोई
ख़ामोश रहकर सवाल करता है..!!
काँच जैसा बनने के बाद पता चलता है कि
उसको टूटना भी उसी की तरह पड़ता है
No comments:
Post a Comment