Saturday, 23 March 2019

इसी पर ख़ुश हैं कि इक दूसरे के साथ रहते हैं

 इसी पर ख़ुश हैं कि इक दूसरे के साथ रहते हैं
अभी तन्हाई का मतलब नहीं समझे हैं घर वाले
जनाब
गुस्सा हमेशा बेवकुफी से शुरू और
शर्मिन्दगी
पर खत्म होती है..!!
When your only reason to work is to make a lot of money & have fancy stuff, it’s not going to happen.  Focus instead on being energized, stretching yourself, seeking discomfort. Obsess on how you can serve, how you can make things better. Money will always follow.
उस शक्स की जुदाई ने नींद से भी मुझे रुसवा किया,
खुदा को उसका मेरे ख़्वाबों मैं दस्तक देना भी मंजूर न था.
"When one door of happiness closes, another opens, but often we look so long at the closed door that we do not see the one that has been opened for us".  Helen Keller
रिश्तों की एहमियत को समझें,
इन्हें जताया नही निभाया जाता है..
मंजिल कहाँ कोई आखरी होती है
सफर तो जारी रहता है
उस शजर के साए में बैठा हूँ मैं
जिस की शाख़ों पर कोई पत्ता नहीं
*"सत्य" की "भूख" सभी को है*
लेकिन....
*जब "परोसा" जाता है तो बहुत कम लोगो को इसका "स्वाद" पसंद आता है*
ना हुआ तू मुझे नसीब तो क्या,
मैं ही अपने न था मुक़्क़दर में...
"There are some things you learn best in calm, and some in storm." - Willa Cather

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...