अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता है,
जो कांटे बोकर जमीन से गुलाब मांगते हैँ
कभी कभी यूँ भी हम ने अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे औरों को समझाया है
क्या बहुत ज़रूरी है सारी बात कह डालें
जुगनुओं से कुछ लम्हे दरमियान रहने दो
टूटे तो बड़े चुबते है.!
क्या कांच...!!
किस रिश्ते..!!
खुद को खुश रखिये,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.
Your tension has nothing to do with anything outside you. You will always find an external justification for your tension but source of your tension is what is happening within you.
तुम कहाँ हो मेरे करीब आओ,
मैं कहाँ हुँ मुझे पता तो चले...
वो इश्क ही क्या, जो आंखों से ना टपके ..!!
Bansi Lal: Fear is something that has not yet happened. It is non-existent. It is something imaginary. But if we keep thinking about it, we invite it into our life. Replace fear with faith in yourself and a higher power looking out for you. Keep working hard. Stay focused on what you want.
कुछ लोग बर्दाश्त की उस इन्तेहा पर होते हैं जो अपना
दुख सुनाते हुए यूं हँसते हैं कि सुनने वाला रो पड़ता है
नाजायज से ख्वाब पालकर मुक़दर पर इल्ज़ाम क्या लगाना जनाब
चाहते जायज रखते हो तो कोशिशो से भी इतफ़ाक होगा.....
जो समय चिंता में व्यतीत होता है वह कूड़ेदान में जाता है ,
और जो समय चिंतन में व्यतीत होता है वह तिजोरी में जमा होता है...
No comments:
Post a Comment