Tuesday, 11 June 2019

दूसरे लोग बताते थे कि मैं कैसा हूँ


दूसरे लोग बताते थे कि मैं कैसा हूँ
अपने बारे ही में बहकाया हुआ रहता था मैं...
सवाल ये नहीं रफ़्तार किसकी कितनी है
सवाल ये है सलीक़े से कौन चलता है
होने वाले 'खुद' ही 'अपने' हो जाते हैं,
किसी को 'कह कर'
'अपना' बनाया नहीं जाता''
लिखने वाले ने तमाम उम्र झोंक दी मुझमें
पढ़ने वालों ने मुझे सरसरी नज़र से पढा़
जैसा  हूँ  वैसा  रहने  को
ख़ुद से भी लड़ना पड़ता है ...
ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुम ने
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...