आज का दिन तो समंदर पे कठिन गुज़रेगा,
कोई कश्ती है ना साहिल पे तमाशाई है...
जाने वो कारवाने-जाँ, क्यूँ न गुज़र सका जिसे
तूने भी रास्ता दिया, मैंने भी रास्ता दिया
सपने तुम्हारे हैं तो पूरे भी तुम्हे ही करने हैं....
ना तो हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना लोग.
पहली नज़र भी आप की उफ़ किस बला की थी
हम आज तक वो चोट हैं दिल पर लिए हुए
क्या अजब लोग थे गुज़रे हैं बड़ी शान के साथ..
रास्ते चुप हैं मगर नक़्श-ए-क़दम बोलते हैं..!!
Faith is not the belief that God will do what you want. It is the belief that God will do what is right.
दुश्मनी का सफ़र इक क़दम दो क़दम,
तुम भी थक जाओगे हम भी थक जाएंगे
No comments:
Post a Comment