Thursday, 2 February 2017

मैं ज़ख्म हूँ:

मैं ज़ख़्म हूँ, जाकर गले लगूँ किस से,
नमक से तर कपड़े, यहाँ पहने हैं सभी ने...
🙏🏻🌺🙏🏻
अपनी मंज़िल पे पहुँचना भी खड़े रहना भी
कितना मुश्किल है बड़े हो के बड़े रहना भी
🙏🏻🌺🙏🏻
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
🌺🙏🏻🌺
हम सोच रहें हैं मुद्दत से अब उम्र ग़ुज़ारें भी तो कहाँ,
सेहरा में खुशी के फूल नहीं शहरों में ग़मों के साये हैं
🙏🏻🌺🙏🏻
वही मरने की तमन्ना वही जीने की हवस
न जफ़ाएँ तुम्हें आईं न वफ़ाएँ आईं
🌺🙏🏻🌺
ख़ामोशी बोल उठे हर नज़र पैग़ाम हो जाये,
ये सन्नाटा अगर हद से बढ़े कोहराम हो जाये
🙏🏻🌺🙏🏻
रोना नसीब में है तो औरों से क्या गिला
अपने ही सर लिया कोई इल्ज़ाम रो पड़े
🌺🙏🏻🌺

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...