Monday, 6 February 2017

हटाकर खाक:

हटाकर खाक को दाना उठाना सीख लेता है,
परिंदा चार पल में फङफङाना सीख लेता है......

गरीबी ला देती है बिन माँगे हुनर ऐसा,              
कि नाज़ुक पाँव भी रिक्शा चलाना सीख लेता है.....

सियासत वो मदरसा है जहाँ तालीम ले ले कर,
अनाड़ी एक को ग्यारह बनाना सीख लेता है.......

जवां दिल इश्क़ के चक्कर में कुछ सीखे या ना सीखे,      घर में देर से आने का बहाना सीख लेता है......
  
भले सुर ताल से खारिज रहे लेकिन हरेक इन्सां,      
गुसलखाने में जाकर गुनगुनाना सीख लेता है......

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...