Monday, 23 January 2017

बुरी नज़र से न देख:

बुरी नजर से ना देख मुझे यूँ देखने वाले...!!
मैं लाख बुरा सही तू अपना नजरिया खऱाब न कर...!!

दर्द तो अकेले ही सहते हैं सभी,
भीड़ तो बस फ़र्ज़ अदा करती है!

बेवकूफों का भी तू कर शुक्रिया
उन्ही में तू अकलमंद लगता है

जिन्दगी जब देती है तो, एहसान नहीं करती....
और जब लेती है तो, लिहाज नहीं करती....

थक गया दर्द भी अपनी अदाकारी करते-करते..
ऐ खुशी कभी तू भी अपना किरदार निभा दे!!

"किसी को राय देने की तुलना में किसी अच्छी राय से फ़ायदा उठाने के लिये अधिक बुद्धिमत्ता की आवश्यकता होती है।"

तू छोड़ रहा है तो ख़ता इस में तेरी क्या
हर शख़्स मेरा साथ निभा भी नहीं सकता
~वसीम बरेलवी

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
~बशीर बद्र

*व्यायाम करना ,शराब न पीना,* *शाकाहारी होना आपकी उम्र में कुछ और साल तो जोड़ सकता है*

  *पर ध्यान रहे ये साल आपके*
*बुढ़ापे के जुड़ेंगे ना की जवानी के।*

"चिंगारी का खौफ न दो हमें,
दिल में आग का दरिया बसाये बैठे हैं......

सांसों का रुकना तो आम बात है ...
जब अपने ही बदल जाएँ "मौत" तो उसे कहते हैं ...!!

ख्वाहिशों का काफिला भी अजीब है ....
कमबख्त गुजरता वही से है जहाँ रास्ते नहीं होते ..!!

आस पास तेरा एहसास अब भी लिये बैठें हैं;
तू ही नज़र अंदाज़ करे तो हम शिकवा किससे करें!

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...