"दुनिया के दुखों में भी खुशी से भाग लें। हम दुनिया को दुखों से मुक्त तो नहीं कर सकते, लेकिन खुशी से जीने का निर्णय तो कर सकते हैं। "
तू परिंदों की तरह उड़ने की ख़्वाहिश छोड़ दे
बे-ज़मीं लोगों के सर पर आसमाँ रहता नहीं
लोग देखेंगे तो अफसाना बना देंगे,
कुछ युँ चले आओ मेरे दिल में की आहट भी ना हो ।
गुज़रने को तो हज़ारों ही क़ाफ़िले गुज़रे
ज़मीं पे नक़्श-ए-क़दम बस किसी किसी का रहा....
"It is more important to do right thing than to do things right."
पता नहीं क्या रिश्ता था, टहनी से उस पंछी का...
उसके उड़ जाने पर वो कितनी देर कांपती रही....!
तूने कोशिश की और कामयाब हुआ
हम तो बस कोशिश में कामयाब हुए
परिंदों की पर्वाज़ क़ाएम रहे
कई ख़्वाब शामिल उड़ानों में हैं
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो !
No comments:
Post a Comment