*" पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है...!* * एक तो वह नर्म हो जाता है...!*
* दूसरा वह मीठा हो जाता है...!*
* तीसरे उसका रंग बदल जाता है...!*
*"इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन
पहचान होती है...!*
*पहली उसमें विनम्रता होती है..!*
*दूसरा उसकी वाणी मे मिठास (मृदु भाषी) होता है...!*
* और तीसरा उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का
रंग होता है..... !*
* उम्र की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती हैं!*
*पेड़ को पत्थर मारने पर भी वह फ़ल देना नहीं छोड़ता, नदियां सभी को पानी पिलाती हैं, पर
सूखी कभी भी नहीं रहती!*
* किसी भी जीव की प्राण एवं प्रवृति एक साथ
ही छूटती हैं! *
* उम्र की लम्बाई नहीं गहराई मायने रखती हैं!* *पेड़ को पत्थर मारने पर भी वह फ़ल देना नहीं छोड़ता, नदियां सभी को पानी पिलाती हैं, पर सूखी कभी भी नहीं रहती ! *
* किसी भी जीव की प्राण एवं प्रवृति एक साथ
ही छूटती हैं!*
* अभिमानी को वक्त आने पर स्वयं ही समझ आती हैं! *
* ज्ञानी को समझाया जा सकता हैं!*
* अज्ञानी को भी समझाया जा सकता हैं! *
No comments:
Post a Comment