Tuesday, 3 August 2021

वो हम से ख़फ़ा हैं हम उन से ख़फ़ा हैं मगर बात करने को जी चाहता है ~ शकील बदायुनी

रोक सकते थे तुम
मगर , तुमने मुझे जाने दिया
तुम्हे तुम्हारा अहं प्यारा था
मै नही......!

काँच की चूड़ियाँ लेकर जब तक लौटा मैं..
उसके हाथ में सोने के कँगन थे..!!

.
ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन,
बड़े करीब से उठ कर चला गया कोई..!
~ मीना कुमारी

.
बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।
- यशवर्धन जैन


No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...