Thursday, 26 August 2021

ऐसा न हो कि ताज़ा हवा अजनबी लगे कमरे का एक-आध दरीचा खुला भी रख

दीया और बाती....अपनी अपनी जगह सही होते हैं... आग कोई तीसरा ही लगाता हैं.......!!

ज़रूरत से ज़्यादा सोचकर हम ऐसी समस्याएँ खड़ी कर लेते हैं, जो असल में होती ही  नहीं.

दुनिया में सर्वगुणसम्पन्न तो कोई नहीं होता . अपनो  में कुछ कमियाँ दिखाई दें तो उन्हें नज़रअन्दाज़ करके रिश्ते सँजोये रखिए।

मंजिल रोकेगी तो ठहर जाऊँगा,खुद्दार मुसाफिर हूँ गुजर जाऊँगा

गुजर जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही मुसाफ़िरों की तरह,यादें खड़ी रह जाती हैं, रुके रास्तों की तरह।।

जीवन हमारे फ़ैसलों का खेल है , फ़ैसले हमारे दिमाग़ का खेल हैं..!

Even at your best you will never be right for the wrong person.

सबका प्रिय बने रहने की कोशिश...अच्छे-ख़ासे इंसान को औसत आदमी बनाकर छोड़ती है।'

समर्थन और विरोध विचारों का होना चाहिये...व्यक्ति का नहीं..

मुश्किल होता है...भरे हुए मन से...अपना खालीपन लिखना..!!!

जब किसी में कुछ भी अच्छा नज़र नहीं आता..समझ लेना कि स्वयं में बुराई ढूंढने का समय आ गया है....

Our anxiety does not come from thinking about the future, but from wanting to control it.

A wise person learns even from idiots.

Keep your internal battles private.

रौशनी ढूँड के लाना  कोई  मुश्किल  तो न था लेकिन इस दौड़ में हर शख़्स को जलते देखा

कामयाबी मिलने से पहले जिंदगी एक बार हार का श्रृंगार करती है....

एक ही दिन मे बिगड़ने वाले दूध में कभी नहीं बिगड़ने वाला घी छिपा है..!!

आपका मन भी अथाह शक्तियों से भरा है, उसमें कुछ सकारात्मक विचार डालो चिंतन करो..

If you want to survive Sell time If you want to thrive  Sell knowledge:

 तारीफ़ करने वाले बेशक आपको पहचानते होंगे, फ़िक्र करने वालो को आपको ही पहचानना होगा..

Stop sitting around tables that speak badly of others When you leave, you're the topic.

 Accepting what comes and allowing it to leave when it's time. What's for me will be for me effortlessly.

People don't change their behaviour until they face the same.

BE THANKFUL FOR WRONG RELATIONSHIPS.THEY TEACH YOU,CHANGE YOU,

STRENGTHEN YOU AND PREPARE YOU FOR THE RIGHT ONE.

 Personality is how you respond on a typical day. Character is how you show up on your worst day.

It's easy to demonstrate fairness, integrity, and generosity when things are going well.

The real question is whether you stand by those values when the deck is stacked against you.

याद रहे बेईमानी की  कमाई  से, शक्लें तो सवार सकते हो, नस्ले नहीं !!

 किसी के पास रहना हो तो,थोड़ा दूर रहना चाहिए . . .

ये और बात कि दुश्मन हुआ है आज मगर,वो मेरा दोस्त था कल तक उसे बुरा न कहो..!

A fool with a plan can outsmart a genius with no plan.

 इतना नाराज़ हो क्यूँ.... उस ने जो पत्थर फेंका उस के हाथों से कभी फूल भी तो आया होगा..!

तेरा नाम ही मुकम्मल है, इससे बेहतर नज़्म क्या होगी.....

 झरनों से मधुर संगीत,न सुनाई देता...  राहों में उनके, पत्थर न होते...

 You can’t learn to be more positive around people who are always negative.

होते हैं जो सब के वो किसी के नहीं होते औरों के तो क्या होंगे वो अपने ही नहीं होते

छोड़ना चाहो तो.. कमियाँ बहुत हैं मुझमे, साथ निभाना चाहो तो.. खूबियाँ भी कम नहीं..

“Essence of Rakshabandhan is the bond between the soul and the divine”


आत्मविश्वास धन का, बल का, ज्ञान का  लेकिन मूर्खता का आत्मविश्वास सर्वोपरि होता है।

इतनी जल्दी भी ना कर मनाने में, रूठने के बाद भी, हम तेरे ही है..

आँखे झील नहीँ है फिर भी भर जाती हैं...दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता हैं... इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है..

ख़ुद चराग़ों को अंधेरों की ज़रूरत है ज्यादा रोशनी हो तो उन्हें लोग बुझाने लग जाएं

You will never be criticised by someone who is doing more than you. You will always be criticised by someone doing less. Remember that....

If you want to disuss your problems and get some moral support, talk to women.If you want to solve your problems, talk to men.

 "Enjoyment" is a mental game

ख़ुद चराग़ों को अंधेरों की ज़रूरत होती है ज्यादा रोशनी हो तो लोग बुझाने लग जाते हैं उन्हें ...

 आत्मविश्वास... धन का, बल का, ज्ञान का...लेकिन मूर्खता का हमेशा सर्वोपरि होता है।

Allow yourself to be a beginner. No one starts off being excellent...

ध्यान लगा कर सुनोगे, तो पता चलेगा, खामोशी कितनी खूबसूरत है ....

One of the best feelings is when someone understands you without you having to say anything.

जिसके पास समाधान का सामर्थ्य जितना अधिक होता है ,उसका रिश्तों का दायरा भी उतना ही बड़ा होता है !

कुछ फासले ऐसे भी होते हैं ..जो तय नहीं होते मगर नजदीकियां कमाल की रखते हैं...!!

तुम मेरी तरफ़ देखना छोड़ो तो बताऊँ, हर शख़्स तुम्हारी ही तरफ़ देख रहा है...

 ऐसा न हो कि ताज़ा हवा अजनबी लगे कमरे का एक-आध दरीचा खुला भी रख

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...