*मैं रूठा, तुम भी रूठ गए*
*फिर मनाएगा कौन ?*
*आज दरार है, कल खाई होगी*
*फिर भरेगा कौन?*
*मैं चुप, तुम भी चुप*
*इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ?*
*बात छोटी को लगा लोगे दिल से,*
*तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ?*
*दुखी मैं भी और तुम भी बिछड़कर,*
*सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ?*
*न मैं राजी, न तुम राजी,*
*फिर माफ़ करने का बड़प्पन* *दिखाएगा कौन ?*
*डूब जाएगा यादों में दिल कभी,*
*तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ?*
*एक अहम् मेरे, एक तेरे भीतर भी,*
*इस अहम् को फिर हराएगा कौन ?*
*ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?*
*फिर इन लम्हों में अकेला रह जाएगा कौन ?*
*मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन एक ने आँखें....*
*तो कल इस बात पर फिर पछतायेगा कौन ?*
No comments:
Post a Comment