Wednesday, 14 July 2021

There’s a difference between losing something you knew you had and losing something you discovered you had. One is a disappointment. The other feels like losing a piece of yourself.

थोड़ी सी रोशनी मांगी थी जिंदगी में
चाहनेवालो ने आग ही लगा दी....

अस्तित्व ने आनंद दिया है..
दुःख तो......
हमारी खोज है..


*जिसे गुण की पहचान नही उसकी प्रशंसा से डरो* 
*जिसे गुण की पहचान है उसके मौन से डरो..*
*:बन्सी*

जिन्हें मंज़िल हुई है मुफ़्त हासिल 
वो  रस्तों  की कहानी लिख रहें हैं

जिसकी जड़ों के पास की मिट्टी न सख़्त हो, 
ऐसे शजर पे भरोसा न कीजिये...

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...