Sunday, 25 July 2021

सवाल ये है हवा आई किस इशारे परचराग़ किसके बुझे ये सवाल थोड़ी है..!

माफ़ करना सीखिए 

हम भी 
रब से यही उमीद करते हैं...

:बन्सी

बहुत क़रीब से कुछ भी न देख पाओगे,

कि देखने के लिए फ़ासला ज़रूरी है !

अब पूछते क्यों हो खैरियत मुझसे,

जब मेरे बर्बादी के चर्चे पूरे शहर में है !

थोड़ी फिक्र..थोड़ी कद्र..

कभी कभी खोज खबर,
ये अहसास हैं...हमेशा करते हैं बड़ा असर ..!!

दुश्मनों को हमेशा माफ़ करें,

 इससे बढ़कर पीड़ादायक उनके लिए कुछ नहीं।

अगर कोई बड़ा है तो 

इसका अर्थ यह नहीं कि आप छोटे हैं।

महान चीज़ें हमेशा सरल और विनम्र होती हैं।

बड़े करीब थे वो लोग.. 

जिन्होंने दूरियों के मायने समझाए है !

सुकूँ में है अगर वो मेरे बगैर.....

सुकूँ पर उसके मैं.. हर खुशी लुटा दूँ....

सुकूँ में है अगर वो मेरे बगैर.....
सुकूँ पर उसके मैं.. हर खुशी लुटा दूँ....
Every deep thinker is more afraid 
of being understood 
than 
of being misunderstood.
"मशरूफ" ...कोई नहीं होता 
मुद्दा तो सिर्फ "तवज़्ज़ो".... का है !


राब्ता इतना भी  दर्मियाँ होना कुछ कम नहीं... 
उनकी हर शिकायत.. मुझसे ही है... चलो यूँ ही सही

कहानी क्या ख़त्म हुई.. ख़्याल ये तब आया
तेरे सिवा भी तो कितने किरदार थे कहानी में ...

अजीब क़ैद थी... जिसमें  ख़ुशी बहुत थी मुझे
अब अश्क थमते नहीं हैं... आख़िर ये रिहाई कैसी है

बुरी आदतों की ताकत का अंदाज़ 
तब होता है,

जब उसे छोड़ने की 
बारी आती है..

:बंसी

Irons rusts from disuse, 
stagnant water loses its purity and in cold weather becomes frozen; 

even so does inaction sap the vigor of the mind.
दम तोड़ते रिश्तों की अंत्येष्टि 

उचित समय पर करना ही श्रेयस्कर होता है।
:बंसी

कद्र और कब्र 

कभी जीते जी नहीं मिलती...!!

Disappointment is inevitable
when you grab an opportunity,

but that is not exactly what you want.

:Bansi

If you think you are too small to make a difference, 

you haven't spent the night with a mosquito.

WE DO NOT SEE THINGS AS THEY ARE.

WE SEE THINGS AS WE ARE.

NEVER MISTAKE SILENCE

 FOR AGREEMENT.

अब के जाते हुए इस तरह किया सलाम उसने,

डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे..

सिर्फ़ अंदाज़-ए-बयान बात बदल देता है "ज़नाब"...

वरना दुनिया में कोई बात, नई नहीं होती..!!!




No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...