Monday, 7 June 2021

Some relationships just end. Like a star, they burn bright and brilliant, and then nothing in particular goes wrong, they just reach their end. They burn out.

The prettier the garden, the dirtier the hands of the gardener.

You can easily judge the character of a man by how he treats those who can do nothing for him. 

“When everyone tells you you’re wrong and you turn out to be right, you learn a dangerous lesson: Never listen to warnings." 

Don't waste your time trying to get people to love you. Spend your time with those who already do.


Pay attention when people react with anger of hostility to your boundaries. You have found the edge where their respect for you ends.

“A bad relationship is like standing on broken glass, if you stay you will keep hurting. If you walk away, you will hurt but eventually you will heal.”

- Autumn Kohler 


वो अहसास पुराने हो गये,

जब तू मेरा था,

वो ख्वाब टूटकर बिखर गये,

जिनका तुझसे वास्ता था,

वो राहें अजनबी हो गयी,

जहां तेरा मेरा राब्ता था!!


जो बीत गये है दिन वो ज़माने नही आते

मिलते है नये लोग पुराने लोग नही आते..!

कुछ जगहों से आगे बढ़ जाना चाहिए, भले ही बढ़ पाना कितना भी मुश्किल क्यूँ ना हो।


क्यों मुझमें ढूंढता है वह पहला सा ऐतबार

जब उसकी ज़िन्दगी में कोई और आ गया



हर किसी के पास, अपने अपने मायने हैं..

खुद को छोड़,सिर्फ दूसरों के लिये आईने हैं...


... वक़्त रहते जो नहीं समझते, उन्हें वक़्त क़ीमत वसूल कर समझा देता है...


Silence lets you regain the lost confidence.

वफ़ा की जंग मत करना बहुत बेकार जाती है

ज़माना जीत जाता है मोहब्बत हर जाती है...

क्रोध अत्यंत कठोर होता है.!

वह मौन को सहन नहीं कर सकता..!!




No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...