Friday, 25 June 2021

अहंकार के वृक्ष पर विनाश का ही फल लगता है

 A fear is another form of an excuse

 जो कह दिया वह शब्द थे...

जो नहीं कह सके 

वह अनुभूति थी...

और

जो कहना है,

फिर भी नहीं कह सकते वह मर्यादा है..


बुद्धिमान लोग प्यार नहीं करते। 

वे बस प्यार का इस्तेमाल करते है।


 सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते- जाते,

वरना इतने तो मरासिम थे के आते - जाते.


 जलते घर को देखने वालों फूस का छप्पर आपका है

आपके पीछे तेज़ हवा है आगे मुकद्दर आपका है


उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया

मेरे क़त्ल पे आप भी चुप है अगला नम्बर आपका है...


बिखर जाने की ख्वाइश तो थी हमारी उस फूल पर...

 जो उगता तो था मंदिर ही के पास, पर चढ़ावे के वो काबिल न था!


 क्यों रोता है उसके जाने से तू क्या तलाश करता है? 

जुगनू का इंतज़ार कोई भला चिराग जला के करता है?


I’m learning to love the sound of my feet walking away from things not meant for me.


हाल पूछती नही दुनिया जिंदा लोगो का

चले आते जनाजो पे बारात की तरह


अहंकार के वृक्ष पर 

विनाश का ही फल लगता है


चुप्पी की आँखें अलग होती हैं...

वे देखती कम और सोचती ज़्यादा हैं।


इश्क़ के चर्चे भले ही सारी दुनिया में होते होंगे..

पर दिल तो ख़ामोशी से ही टूटते हैं..


आकाश का कोई रंग नहीं होता-

नीलापन उसका फ़रेब है।


उनका इल्जाम लगाने का अंदाज ही

कुछ गजब का था

हम खुद अपने ही 

खिलाफ गवाही दे बैठे


 There's always a way - if you're committed.

 Quality means doing it right 


when no one is looking.

 Focus:


ON THE PEOPLE

WHO INSPIRE

YOU, 


NOT THE

ONES WHO

ANNOY YOU.


 एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें, 

की अब बस "खुबियां" ही रह गयी हैं मुझमें...


Be Careful when you follow the Masses,

Because sometimes, the 'M' is silent...


When you focus on yourself, and love yourself, some relationships have to go.

Start working on you. 


The things that aren't meant for you will start falling away.

A friend of mine send a massage, it is worthwhile to share with you all:-


वनवास में विरह का दर्द उर्मिला से पूछो, सीता से पूछोगे तो धर्म ही बताएगी

मोहब्बत का अर्थ राधा से पूछो, रुक्मिणी से पूछोगे तो अधिकार ही बताएगी

सेवा का मतलब श्रवण कुमार से पूछो, हनुमान जी से पूछोगे तो आनंद ही बताएँगे

और ज़हर का स्वाद शिव से पूछो, मीरा से पूछोगे तो अमृत ही बताएगी.

लोकडॉन का अर्थ गरीबो से पूछो, अमीर से पूछोगे तो मजा ही बताएंगे।


जो टूट गया वो भरोसा था..!!!!

जो बाकी रहा वो बहाने हैं....!!!!!


मैं इसलिए दुखी नहीं हूँ

कि तुमने मुझसे झूठ बोला,

मैं इसलिए दुखी हूँ

कि अब मैं तुम पर विश्वास नहीं कर सकता..!!!


Strong people have strong weaknesses.


लोग किरदार की जानिब भी नज़र रखते हैं 

सिर्फ़ दस्तार से इज़्ज़त नहीं मिलने वाली...


You will continue to suffer if you have an emotional reaction to everything that is said to you. True power is sitting back and observing everything with logic. 


True power is restraint.

If words control you that means

everyone else can control you.

Breathe and allow things to pass.



True love is like ghosts, 

which everybody talks about and few have seen.


If fifty million people say a foolish thing,

 it is still a foolish thing.


“You can beat 40 scholars with one fact,

but you can’t beat one idiot with 40 facts.”


भय है तो ज्ञान है अधूरा अभी।


अपेक्षा सदैव उपेक्षा की तरफ़ ले जाती है ।


मैं दिया हूँ! 

मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,

हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं....!!


जिन्हें मनाने के लिए बहुत सारे लोग होते हैं... 

उनकी नाराज़गी ख़त्म ही नहीं होती!


सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं,

सार्थक कर्म भी जरूरी है


सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है,

सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है..

bansi

हम ज़िन्दगी में बहुत कुछ खो देते है ......

" नहीं " जल्दी बोल कर......

और

"हाँ " देर से बोल कर ।


 दूसरों को नीचा दिखाने के चक्कर में इंसान खुद, कब, कितना नीचे आ जाता है, 

उसको पता ही नहीं चलता...

ध्यान रखिये

 Life is too short to spend time with people who suck the happiness out of you.


इरादा हो अटल तो मो'जिज़ा ऐसा भी होता है 

दिए को ज़िंदा रखती है हवा ऐसा भी होता है


You can only grow if you’re willing to feel awkward and uncomfortable when you try something new.

 तुमने जाना था.....और मैंने जानें दिया...

इससे अच्छी वफ़ादारी मिलेगी कहीं.....


 When you're happy, you enjoy the music but when you're sad, you understand the lyrics.


 पानी आँख में भर कर लाया जा सकता है

अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है


दिल को हज़ार बार चीखने चिल्लाने दीजिए!

जो आप का नहीं है उसे जाने दीजिए!


 किसी में कोई कमी दिखाई दे तो उसे समझाओ

लेकिन, हर किसी में कमी दिखाई दे तो खुद को समझाओ


 You can only grow if you’re willing to feel awkward and uncomfortable when you try something new.

 Never be happy unless you have done your best.....


Leadership is not just what happens when you're there, it's what happens when you're not.

 If you truly want to achieve

something,

Always remember, the path is visible even in darkness.


 Build relationships without

expectations.



LESSONS IN LIFE WILL BE REPEATED

UNTIL THEY ARE LEARNED

 Look at your daily habits and ask yourself if they are causing you to evolve or revolve. 


Are you moving forward, or just moving in circles?

"I have nothing in common with lazy people who blame others for their lack of success. Great things come from hard work and perseverance. No excuses


Dedication sees dreams come true!"

The worst distance between two people is misunderstanding.

मैं  सोचता  हूँ  बहुत  ज़िंदगी के बारे में 

ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए


 चिराग़ के जलने से फ़क़त उजाला नहीं होता 

अँधेरा भी लाज़िमी होता कुछ असर के लिये


 बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है

सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है...


“फूलों की हँसी के ख़िलाफ़ 

ज़ंजीरें खनखना रही हैं 

और रिश्ते— 

मुहावरा बदलने की फ़िराक़ में हैं!”


 We suffer more often in imagination than in reality.


At the end of the day, am thankful that my blessings are bigger than my problems.

At the end of the day, I am thankful that my blessings are bigger than my problems.


When you experience setbacks, be happy for the experience because this is a prelude to bigger and better things that will come your way.

 "Not life, but good life, is to be chiefly valued." 


~ Socrates

कहते हैं कि एक गलतफहमी अच्छे से अच्छे रिश्ते को भी तोड़ देती है..

लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ जो एक गलतफहमी से टूट जाता है..!


 Maturity is when you know the other person is lying but you smile and let it go.

People won't notice the:

- late nights

- early mornings

- self-doubt

- failures

- obstacles

- risks taken

- money invested

They will only see your results and call you lucky.


Don't expect them to understand.

 Sometimes you have to eat your words, chew your ego, swallow your pride and accept that you are wrong. It's not giving up. It's called growing up.


When looking back doesn’t interest you any more you’re doing something right.


 You may turn a bad idea into a good idea — don't kill the bad idea prematurely. A bad idea can evolve into a good idea.


When it rains -  look for rainbows. When it's dark - look for stars.

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...