Friday, 14 February 2020

यूँ ही सस्ते में नहीं बिक गये तुम,

यूँ ही सस्ते में नहीं बिक गये तुम,
तुम्हारी औकात का पता
था खरीददारों को..


“स्मृति भी आँख बन जाती है
जब अँधेरा हो घना
और जाना हो आगे...”

कभी बे सबब भी बात कर....
हर बार कोई वजह हो जरूरी नहीं ?

हमारी राह से पत्थर उठा कर फेंक मत देना,
लगी हैं ठोकरें तब जा के चलना सीख पाए हैं

“एक समाज को
अगर मारना हो
तो सबसे पहले उसके युवाओं को
सभ्य भाषा व सहनशील संस्कृति से दूर करो
और ध्यान रहे
यथासंभव इतिहास उसे बताया ही न जाये।”

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...