जो आला-ज़र्फ़ होते हैं हमेशा झुक के मिलते हैं
सुराही सर-निगूँ हो कर भरा करती है पैमाना
सर-निगूँ vanquished
defeated, overthrown, vanquished
आला-ज़र्फ़
high capacity, elegance (of manners)
अति शिष्ट ,
जिसके आते ही बेसाख्ता मुस्कुराऊं..
वो ख्याल हो तुम..!!
एक के पास नमक है..
और..दूसरे के पास मरहम है..
तलाश
दोनों को जख्म की है...
न पाक होगा कभी हुस्न ओ इश्क़ का झगड़ा
वो क़िस्सा है ये कि जिस का कोई गवाह नहीं
फिर उसने उंगली मेरे होठों पर रख दी,
मैंने इतना ही कहा था कहीं हम बिछड गए तो।
जिसकी रूह में बस गया हो कोई
उससे नजदीकियों के मायने न पूछिए....!
सुराही सर-निगूँ हो कर भरा करती है पैमाना
सर-निगूँ vanquished
defeated, overthrown, vanquished
आला-ज़र्फ़
high capacity, elegance (of manners)
अति शिष्ट ,
जिसके आते ही बेसाख्ता मुस्कुराऊं..
वो ख्याल हो तुम..!!
एक के पास नमक है..
और..दूसरे के पास मरहम है..
तलाश
दोनों को जख्म की है...
न पाक होगा कभी हुस्न ओ इश्क़ का झगड़ा
वो क़िस्सा है ये कि जिस का कोई गवाह नहीं
फिर उसने उंगली मेरे होठों पर रख दी,
मैंने इतना ही कहा था कहीं हम बिछड गए तो।
जिसकी रूह में बस गया हो कोई
उससे नजदीकियों के मायने न पूछिए....!
No comments:
Post a Comment