Wednesday, 29 March 2017

सत्य:

"तीन चीजों को ज्यादा देर तक छुपाया नहीं जा सकता - सूरज, चांद, और सत्य।"
🙏🏻💐🙏🏻
जितना लेहज़े में सब्र होगा,

उतना दुआ में असर होगा..
🙏🏻💐🙏🏻
जब शब्दों के साथ दिशायें नहीं झंकृत हुई तो ,

समझना या तो शब्द झूठे थे या अहसास ही कम था,
🙏🏻💐🙏🏻
क्या बेच कर ख़रीदे ए जिंदगी?

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है "" जिम्मेदारी"" के बाजार में....
💐🙏🏻💐
चढते सूरज के पुजारी तो लाखों हैं 'फ़राज़',

डूबते वक़्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा

- अहमद फ़राज़
कभी सहर तो कभी शाम ले गया मुझ से

तुम्हारा दर्द कई काम ले गया मुझ से
💐🙏🏻💐
कभी कभी समय की गति की वजह से हमें पता ही नही चलता हे,

की कब हम अपनो से दूर हो जाते हैं
🙏🏻💐🙏🏻
बस तुम्हेँ पाने की तमन्ना नहीँ रही..

मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करतेँ हैँ.!!
💐🙏🏻💐
"सच जब तक जूते पहने तब तक एक झूठ दुनिया के पार पहुंच सकता है। "
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
मेरा तो अब ये आलम है, अक्सर एसा होता है,

याद करूं तो याद नहीं आता, घर कैसा होता है

💐🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।

खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
"जोख़िम न उठाना ही एक नीति है जिसकी विफलता निश्चित है। "
🌺💐🌺
दर्द के दरिया को भी आराम देना चाहता हूँ आसुओं को खूबसूरत नाम देना चाहता हूँ ।
🌺💐🌺
दुःख नही की मुझे देख कर वो दरवाज़ा बंद कर लेते हैं ।
खुशी है की वो मुझे आज भी पहचान लेते हैं ।
🌺💐🌺
"दिल की आवाज़ का दिमाग को कोई ज्ञान नहीं होता है। "
I💐🌺💐

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...