Wednesday, 8 March 2017

Life is about impact:

"Life is about making an impact, not making an income."
🙏🏻💐🙏🏻
शीशा टूटे और बिखर जाये तो बेहतर है,                         

कमबख्त  दरारें  न  जीने  देती  हैं  न  मरने.
🙏🏻💐🙏🏻
सड़क बन जाने से पगडंडियों का महत्व कम नहीं हो जाता,
किसी मुकाम पर पहुंचने के बाद उन लोगों को मत भूलियेगा
जो जरा सा ही सही पर आपके काम आये थे
"कस्ती तूफानो से निकल सकती है,
तकदीर किसी भी वक्त बदल सकती है

हौसला रखो, इरादा न बदलो,
जिसे दिल से चाहते हो वो चीज कभी भी मिल सकती है.."
💐🙏🏻💐
ये उड़ी उड़ी सी रंगत ये खुले खुले से गेसू

तेरी सुब्ह कह रही है तेरी रात का फ़साना
💐🙏🏻💐
टूटे तो, बड़े चुभते है;

क्या काँच, क्या रिश्ते!
🙏🏻👌🏻🙏🏻
तिरे पहलू में क्यूँ होता है महसूस

कि तुझ से दूर होता जा रहा हूँ
🙏🏻💐🙏🏻
जमाने की नज़र में अकड़ के चलना सीख ले दोस्त...

मोम का दिल ले कर चलेगा तो लोग जलाते रहेंगे।
🙏🏻💐🙏🏻
उसकी ज़िंदगी में मेरी जगह बादल के एक टुकड़े बराबर भी नहीं ~

जिसके नाम मैंने अपना सारा आकाश कर दिया ~
🙏🏻💐🙏🏻
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती ,
तो ना ख़ुदा होता कोई और न इबादत होती ......
🙏🏻💐🙏🏻
कभी बैठो अकेले में तो कोई याद आता है,

जो कोई है नहीं मेरा वही फिर क्यों सताता है?
🙏🏻💐🙏🏻
मरहम न सही एक ज़ख्म ही दे दो..

महसूस तो हो के कोई हमें भूला नहीं...!
🙏🏻💐🙏🏻
खुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना खत खोला अनजाने में

जाने किसका ज़िक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दुहराने में?
💐🙏🏻💐
"जीतना सब कुछ नहीं है,

लेकिन जीतने की इच्छा होना है। "
🙏🏻💐🙏🏻
साँपों को क़ैद कर लिया ये कह कर सपेरे ने,

के इंसान को डसने के लिए तो इंसान ही काफ़ी है.
💐🙏🏻💐
"असफ़लता से अगर हम सीख लें तो वह सफ़लता ही है। "
💐🙏🏻💐

No comments:

Post a Comment

डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा

 [8:11 AM, 8/24/2023] Bansi Lal: डर हमको भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा [8:22 AM, 8/24/2023] Bansi La...